1.

हरित क्रान्ति क्या है? इसकी दो उपलब्धियों का उल्लेख कीजिए।

Answer»

हरित क्रान्ति (Green Revolution) से अभिप्राय देश के सिंचित एवं असिंचित कृषि-क्षेत्रों में अधिक उपज देने वाली किस्मों को आधुनिक कृषि पद्धति से उगाकर तेजी से कृषि-उत्पादन में वृद्धि करना है। दूसरे शब्दों में, कृषि के क्षेत्रों में अपनाये जा रहे तकनीकी ज्ञान को ही ‘हरित क्रान्ति’ का नाम दिया गया है। देश में हरित क्रान्ति की शुरुआत सन् 1966-67 से हुई। हरित क्रान्ति शुरू करने का श्रेय नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो० नॉरमन बोरलॉग को है। नयी कृषि तकनीक नवीनतम संसाधनों अर्थात् उर्वरकों, कीटनाशकों, कृषि-मशीनरी आदि पर आधारित है।

हरित क्रान्ति की दो उपलब्धियाँ निम्नलिखित हैं –

⦁    हरित क्रान्ति के फलस्वरूप विगत तीन दशकों में खाद्यान्न उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है जिससे देश खाद्यान्नों में आत्मनिर्भर हो सका है।
⦁    हरित क्रान्ति के फलस्वरूप वाणिज्यिक फसलों में गन्ना, चाय, जूट तथा तिलहनों के उत्पादन में पर्याप्त सफलता मिली है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions