 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | जल के वैद्युत अपघटन में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों हैं ? उस गैस का नाम बताइए । | 
| Answer» जब अम्लीकृत जल में विद्युत प्रवाहित की जाती है तो जल का वैद्युत अपघटन होता है - `2H_(2)O(l)overset("Electric Current")rarr2H_(2)(g)+O_(2)(g)` इस समीकरण से स्पष्ट है की ऑक्सीजन की मात्रा से हाइड्रोजन की मात्रा दोगुनी है । यही कारन है कि एक परखनली में एकत्रित गैस कि मात्रा दूसरी से दोगुनी है । दोगुनी मात्रा में एकत्रित गैस का नाम हाइड्रोजन है । | |