1.

विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अन्तर है ? इन अभिक्रियाओं से समीकरण लिखिए ।

Answer» विस्थापन अभिक्रिया में किसी लवण से उसका एक तत्व किसी अपेक्षाकृत अधिक क्रियाशील तत्व द्वारा विस्थापित हो जाता है । उदाहरण के लिए निम्नलिखित अभिक्रिया में से Cu, Zn द्वारा विस्थापित हो जाता है क्योकि Zn आपेक्षाकृत अधिक अभिक्रियाशील है ।
`CuSO_(4)(aq)+Zn(s)rarr ZnSO_(4)(aq)+Cu(s)`
द्विविस्थापन अभिक्रिया में दो नए उत्पादों के निर्माण के लिए दो यौगिकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है ।
`Na_(2)SO_(4)(aq)+BaCl_(2)(aq)rarr BaSO_(4)(s)+2NaCl(aq)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions