 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है ? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए । | 
| Answer» वियोजन अभिक्रियाएँ वे अभिक्रियाएँ हैं जिनमें कोई यौगिक दो या अधिक सरल यौगिकों में विघटित हो जाता हैं । `CaCO_(3)(s)overset("गर्म करने पर")rarr CaO(s)+CO_(2)(g)` संयोजन अभिक्रियाएँ वे अभिक्रियाएँ हैं जिनमें दो सरल पदार्थ आपस में संयोग करके एक बड़े यौगिक का निर्माण करते हैं । `CaO+H_(2)Orarr Ca(OH)_(2)` उपर्युक्त उदाहरणों में दोनों अभिक्रिएं विपरीत स्थितियाँ दिखा रहीं हैं । अतः वियोजन अभिक्रियाओं को संयोजन अभिक्रियाओं के विपरीत कहा जाता है । | |