1.

खेतीबाडी के लिए वर्षा की आवश्यकता है – इस पर अपने विचार प्रकट कीजिए ।

Answer»

• खेतीबाडी के लिए वर्षा की आवश्यकता है ।

• वर्षा के बिना खेतीबाडी करना असंभव है | भारत कृषि प्रधान देश है ।

• खेतीबाडी ही भारतीयों के मुख्य जीवन आधार है।

• फसल उगने के लिए पानी की आवश्यकता है ।

• पानी के बिना सिंचाई नहीं होती । पानी का मुख्य आधार वर्षा ही है ।

• भारत में वर्षा के पानी को इकट्ठा करके नालों के द्वारा सिंचाई हो रही है ।

• बीज बोने से लेकर फसल उगने तक खेतीबाडी के लिए वर्षा की आवश्यकता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions