1.

कोष्ठक में दी गयी सूचना पढ़िए और उसके अनुसार कीजिए।i) तरु, गगन, घन (प्रत्येक शब्द का वाक्य प्रयोग करते हुए पर्याय शब्द लिखिए।ii) साक्न, सपना, सूरज (एक-एक शब्द का तत्सम रूप लिखिए।iii) गण, वारि, चंद्र (एक-एक शब्द का तद्भव रूप लिखिए।iv) चम – चम, तृण – तृण, फिर – फिर (पुनरुक्ति शब्दों से वाक्य प्रयोग कीजिए।

Answer»

(i).

वाक्य प्रयोग
तरुः – हमें तरु फूल और फल देते हैं।
गगन – हवाई जहाज़ गगन में उड़ रहा है।
घनः – आसमान में काले घन छाये हुये हैं।

पर्याय शब्द
तरु – पेड, पादप, वृक्ष
गगन – आकाश, आसमान, नभ
घन – बादल, मेघ

(ii).

तत्सम रूप
सावन – श्रावण सपना – स्वप्न
सूरज – सूर्य

(iii).

तदभव रूप
गण – गन
वारि – बारि
चंद्र – चाँद

(iv).

चम – चम = बिजली चम – चम चमक रही है।
तृण – तृण = तृण – तृण पुलकित हो रहा है।
फिर – फिर = सावन फिर – फिर आता तो कितना अच्छा होगा।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions