InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
‘लाभ का बजट आर्थिक विकास के सामने अवरोधक है ।’ विधान समझाइए । |
|
Answer» लाभ के बजट में चालू खर्च की तुलना में चालू आय अधिक होती है । जिसकी वजह से आर्थिक प्रवृत्ति का स्तर नीचे ले जाने के लिए कर-दरों को बढ़ाने के साथ साथ सार्वजनिक खर्च और ऋण में कमी की जाती है । इस प्रकार लाभ के बजट द्वारा आर्थिक प्रवृत्ति के स्तर को नीचे ले जाया जाता है । जिसके परिणामस्वरूप राजकोषीय आय घटती है और बेरोजगारी बढ़ती है । बेरोजगारी बढ़ने से उसका प्रभाव देश के आर्थिक विकास पर होता है । इसलिए लाभ का बजट आर्थिक विकास के लिए एक अवरोधक है । |
|