1.

मानव जीवन में वर्षा का क्या महत्व है?

Answer»

मानव जीवन में वर्षा का महत्व बहुत अधिक है । वर्षा के बिना सारी प्रकृति निर्जीव तथा सूनी लगती है। वर्षा से हमें कई लाभ हैं । जैसे –

• वर्षा से पीने का पानी इकट्ठा किया जा सकता है।

• वर्षा से खेतीबाडी की जाती है ।

• वर्षा से सूरज का तापमान दूर किया जा सकता है ।

• वर्षा पशु-पक्षी और मनुष्यों का जीवन आधार है । पेड़ – पौधों के लिए भी वर्षा आधार है।

• वर्षा के कारण ही नदियाँ जीव नदियों के रूप में बहती हैं।

• वर्षा के पानी को बाँधों में इकट्ठा करके बिजली पैदा की जा सकती है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions