1.

Mirabai ne sri krishna ke rupi madhuri ka vrnan kaise kiya hai

Answer» \xa0मीराबाई ने श्रीकृष्ण के रूप-सौंदर्य का वर्णन कैसे किया है?उत्तर:-\xa0मीराबाई कृष्ण के रूप सौंदर्य का वर्णन करते हुए कहती हैं कि उन्होंने सिर पर मोर मुकुट धारण किया हैं और तन पर पीले वस्त्र सुशोभित हैं। गले में बैजयंती माला उनके सौंदर्य में चार चाँद लगा रही है। कृष्ण बाँसुरी बजाते हुए गाये चराते हैं तो उनका रूप बहुत ही मनोरम लगता है।


Discussion

No Comment Found