1.

निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए।एक राजा था। उसकी एक ही बेटी थी। राजकुमारी बहुत सुंदर थी। वह राजा की लाडली बेटी थी। वह हँसती तो जैसे फूल झड़ते, बोलती तो घंटियाँ बज उठती। एक दिन राजकुमारी अचानक महल से गायब हो गई। उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पहरेदारों से जब पूछा गया तो उन्होंने | केवल इतना बताया – “धुएँ के बड़े – बड़े बादल महल पर मँडराए और राजकुमारी को उड़ाकर ले गए।”1. राजकुमारी कैसी थी?A) अनपढ़B) पढ़ी – लिखीC) सुंदरD) असुंदर2. घंटियाँ कब बजती थीं?A) हँसती तोB) रोती तोC) बोलती तोD) खाती तो3. राजकुमारी को कौन उड़ाकर ले गये?A) पानीB) बादलC) हवाD) पेड़4. राजकुमारी कहाँ से गायब हो गई?A) घरB) किलाC) महलD) मंदिर5. “राजा” का स्त्री लिंग शब्द पहचानिए।A) रनीB) रीनीC) रानीD) रानि

Answer»
  1. C) सुंदर
  2. C) बोलती तो
  3. B) बादल
  4. C) महल
  5. C) रानी


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions