InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर दीजिए।हर वर्ष छः ऋतुएँ आती हैं – बसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत और शिशिर। इनमें बसंत को ऋतुओं का राजा कहते हैं। इस समय मौसम बडा सुहावना होता है। बच्चों में और नव युवकों में उल्लास भर जाता है। बूढ़ों में भी जवानी आ जाती है। प्राणि मात्र में नयी शक्ति भर जाती है।1. ऋतुओं का राजा किसे कहते हैं?A) बसंत कोB) वर्षा कोC) शरद कोD) शिशिर को2. बसंत के समय मौसम कैसा होता है?A) गीलाB) सुहावनाC) ठंडाD) बर्फीला3. किनमें उल्लास भर जाता है?A) बच्चों और नवयुवकों मेंB) बूढों मेंC) बच्चों मेंD) विद्यार्थियों में4. बूढों में क्या आती है?A) शक्तिB) उल्लासC) जवानीD) बुढ़ापा5. नयी शक्ति किसमें भर जाती है?A) बूढ़ों मेंB) बच्चों मेंC) प्राणिमात्र मेंD) नव युवकों में | 
                            
                                   
Answer» 
  | 
                            |