1.

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताते हुए वाक्य-प्रयोग कीजिए –बेड़ियाँ कट जाना, बेहाल होना, आँखें चार होना, तोप के मुहरे पर खड़ा होना, टूट पड़ना, मोरचे पड़ना।

Answer»
  • बेड़ियाँ कट जाना- (मुक्त हो जाना)

दासता की बेड़ियाँ कट जाने से देश आजाद हो गया।

  • बेहाल होना- (व्याकुल होना)

राम के वन चले जाने पर दशरथ जी बेहाल हो गये।

  • आँखें चार होना- (प्रेम होना)

आँखें चार होने पर प्रेम होता है।

  • तोप के मुहरे पर खड़ा होना- (मुकाबले पर डटना)

हमारे देश के नौजवान तोप के मुहरे पर खड़े होने के लिए तैयार रहते हैं।

  • टूट पड़ना- (धावा बोल देना)

हमारे देश के नौजवान जब पाकिस्तानी सेना पर टूट पड़े तो उसके छक्के छूट गये।

  • मोरचे पड़ना- (मुकाबला होना)

कारगिल युद्ध में भारतीय सेना को पाकिस्तानी सेना से मोरचे पड़ गये।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions