1.

पावस ऋतु में प्रकृति में कौन-कौन से परिवर्तन आते हैं? कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

Answer» वर्षा ऋतु में प्रकृति प्रतिपाल नया वेश ग्रहण करती है इस ऋतु में निम्नलिखित परिवर्तन आते है *बदलो की ओट में छिपे पर्वत मानो पंख लगाकर कही उड़ गए हो तथा तालाबों में से उठता हुआ कोहरा दोहे की भांति प्रतीत होता है*पर्वतों से बहते हुए झरने मोतियों की लड़ी ओ से प्रतीत होते हैं*पर्वत पर असंख्य फूल खिल जाते हैं*कुछ ऊंचे वृक्ष आकाश की ओर एकटक देखते हैं*ताल से उठते हुए धुएं को देखकर लगता है मानो आग लग गई हो*आकाश में तेजी से इधर-उधर घूमते हुए बादल अत्यंत आकर्षक लगते हैं


Discussion

No Comment Found