1.

पंचायत के कार्य और आय के स्रोत बताइए ।

Answer»

पंचायत के कार्य – खर्च के स्थान निम्न हैं : पंचायतें मूलभूत रूप से सार्वजनिक सफाई, सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रार्थामक शिक्षा, पानी की सुविधा और रास्ते जैसी सुविधाओं के लिए कार्य करती है ।

पंचायत के आय के साधन :’

  1. पंचायत संविधान मान्य और राज्य सरकार ने स्वीकृति दी हो ऐसे स्थानीय कर तथा दण्ड की रकम
  2. केन्द्र सरकार द्वारा मिलनेवाला सीधा-सीधा अनुदान
  3. राज्य की विविध योजनाओं के अमल के लिए पंचायत के लिए वितरण की गयी मुद्रा ।
  4. इन सभी स्रोतों से पंचायत आय प्राप्त करती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions