 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | प्राइमेज किसे कहते हैं ? | 
| Answer» जहाज पर माल चढ़ाने के बाद बन्दरगाह के अधिकारी निर्यातक के एजेन्ट को साथी की रसीद दी जाती है । इस रसीद को जहाजी कम्पनी के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है तब नूर की गिनती करके फ्रेइट नोट दिया जाता हैं । नूर की मूल रकम के अलावा माल चढ़ाते समय आवश्यक कार्य के लिए जहाजी कम्पनी खास फीस लेती है उसे प्राइमेज कहा जाता है । | |