InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
पश्चिम से पूर्व की ओर चलता हुआ एक इलेक्ट्रॉन एक ऐसे प्रकोष्ठ में प्रवेश करता है जिसमे उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर एकसमान एक वैधुत क्षेत्र है । वह दिशा बताइए जिसमे एकसमान चुंबकीय क्षेत्र स्थापित किया जाय ताकि इलेक्ट्रॉन को अपने सरल रेखीय पथ से विचलित होने से रोका जा सके । |
| Answer» स्थिर वैधुत क्षेत्र पश्चिम की ओर लगा है चूँकि इलेक्ट्रॉन एक ऋणात्मक आवेशित कण है अतः स्थिर वैधुत बल उत्तर की ओर निर्देशित है अतः यदि इलेक्ट्रॉन को सीधे मार्ग से विक्षेपित होने से रोकना है , तो चुंबकीय बल जो इलेक्ट्रॉन पर कार्य करता है , को दक्षिण की ओर निर्देशित करना होगा चूँकि इलेक्ट्रॉन का वेग `vec(v)`पश्चिम से पूर्व की ओर है , तो चुंबकीय लॉरेंट्स बल का व्यंजक `vec(F_(m)) = -e (vec(v) xx vec(B))` हमें यह बताता है कि चुम्बकीय बल `vec(B)`को ऊर्ध्वाधर ऊपर से नीचे कि ओर लगाना चाहिए । | |