|
Answer» रोजनामचा का महत्त्व : रोजनामचा का महत्त्व या लाभ निम्नानुसार बता सकते है : - रोजनामचा में व्यवहार, समय और तारीख के क्रम में लिखे जाने से कोई व्यवहार लिख्खे बिना नहीं रह जाता है ।
- रोजनामचा की बही में व्यवहारों का व्यवस्थित तरह से लेखा रखा जाता है जिससे जरूरत पड़ने पर उसमें से उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- प्रत्येक व्यवहार की जानकारी (विवरण) संक्षेप में लिखा जाने से प्रत्येक व्यवहार किस बारे में था उसकी भी जानकारी लंबे समय तक मिल सकती है ।
- रोजनामचा में उधार तथा जमा के दो खाने रकम के लिए अलग रखे जाते हैं, इसलिए खतौनी करते समय कौन-सा खाता उधार करना और कौन-सा खाता जमा करना इस संदर्भ में कोई कठिनाई उपस्थित नहीं होती।
- खाताबही में व्यवहार की खतौनी करने में सरलता रहती है । रोजनामचा पर से ही प्रत्येक व्यवहार की दोहरी असर देने के लिए खाताबही में सम्बन्धित संकलित खाते में खतौनी की जाती है । जिससे स्वच्छ और व्यवस्थित तरह से खाताबही में उसे लिख सकते हैं ।
- रोजनामचा में नामा पद्धति के सिद्धांतों के अनुसार हिसाबों की दोहरी असर दी जाने से हिसाबी भूलों की संभावना कम होती है ।
|