 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | रोजनामचा को नामा की मूलबही क्यों कहते हैं ? | 
| Answer» व्यवसाय के आर्थिक व्यवहारों को सर्वप्रथम बार तारीख के अनुसार हिसाबी चोपड़े में लिखा जाता है जिसे रोजनामचा कहते है । इसे कच्ची बही या टांचण अथवा टिप्पण भी कहते है । इस प्रकार आर्थिक व्यवहार सर्वप्रथम बार रोजनामचा में लिखे जाते है इसलिए रोजनामचा यह नामा की मूलबही है । रोजनामचा लिखने के बाद उस पर से खाताबही में अलग-अलग खाते खोलकर उसमें खतौनी की जाती है । उसके बाद प्रत्येक खाते का शेष निकालकर कच्ची तलपट तैयार की जाती है । | |