| नकद बट्टा | व्यापारी बट्टा |
| उधार बिक्री की रकम ग्राहक निश्चित समय में या पहले चुका दे इसके लिए नकद बट्टा दिया जाता है । | छपी हुई कीमत पर ही फुटकर व्यापारी माल बेचे और उनका खर्च निकालने के बाद उचित लाभ मिल जाए इसके लिए व्यापारी बट्टा दिया जाता है । |
| नकद बट्टा व्यापारी ग्राहकों को देते है । | व्यापारी बट्टा उत्पादक व्यापारियों को देते हैं । |
| नकद बट्टे की गणना शुद्ध कीमत पर होती है । बिल की शुद्ध कीमत – छपी हुई कीमत – व्यापारी बट्टा । | व्यापारी बट्टे की गणना छपी हुई कीमत या कैटलॉग कीमत पर होती है । |
| नकद बट्टे का लेखा बही में होता है । | व्यापारी बट्टे का हिसाबी बही में लेखा नहीं होता है । |
| नकद बट्टा माल का बिल या भरतिया बनाते समय घटाया नहीं जाता है । | माल खरीदी-बिक्री करते समय बिल या भरतिया बनात समय व्यापारी बट्टा घटाया जाता है । |
| नकद बट्टे से ग्राहक नकद निश्चित समय में या पहले चुकाने के लिए आकर्षित होता है । | व्यापारी बट्टे की शर्त से ग्राहक बड़ी मात्रा में खरीदी करने के लिए ललचाता या प्रेरित होता है । |