|
Answer» रोजनामचा के लक्षण निम्न है : - हिसाबी व्यवहारों का लेखा करने के क्रम में रोजनामचा यह मूलभूत, प्रारंभिक और प्रमुख बही है ।
- उधार-जमा के नियमों के अनुसार हिसाबी व्यवहार की दोहरी असर उसमें लिखी जाती है ।
- रकम लिखने के लिए दो खाने रखे जाते हैं । उधार होनेवाले खाते की रकम उधार के खाने में और जमा होनेवाले खाते की रकम जमा के खाने में लिखी जाती है ।
- रोजनामचा में व्यवहार प्रतिदिन लिख्ने जाते हैं और तारीख के क्रम में ही लेना होता है ।
- रोजनामचा में लिखी गयी प्रविष्टि के नीचे तुरंत कोष्टक में विवरण लिखकर व्यवहार की संक्षिप्त जानकारी भी दी जाती है, जिससे रोजनामचा पर से विवरण वार जानकारी भी मिल जाती है ।
|