

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
सब की पूजा एक-सी,अलग-अलग है रीत।मस्जिद जाए मौलवी,कोयल गाए गीत।।का अर्थ लिखिये |
Answer» इसका अर्थ है कि सब धर्मों में पूजा करने की रीति अलग-अलग होती है परन्तु होती एक समान है ।क्योंकि पूजा तो ईश्वर को ही जाता है। जैसे मौलवी मस्जिद में जाकर लोगों को भगवान की इबादत सुनाकर प्रसन्न और पवित्र करते हैं वैसे ही कोयल बाग कूक कर लोगों को प्रसन्न और पवित्र करती है। | |