|
Answer» सकल तलपट के उद्देश्य (Objectives of trial balance): - गाणितिक सुरक्षा (Arithmetical accuracy) : खाताबही में तैयार किये गये सभी खातों की जाँच सकल तलपट द्वारा की जाती है । अर्थात् उधार पक्ष का योग और जमा पक्ष का योग समान है, इसकी जाँच की जाती है ।
- भूलें ज्ञात कर उसे सुधारना : सकल तलपट में दोनों तरफ का योग मिल जाये अर्थात् हिसाब सही है, यह मान्यता गलत है । कितनी बार सकल तलपट के दोनों तरफ का योग मिल जाये फिर भी उसमें भूलें रही हुई होती है । उन भूलों को ज्ञात कर उसे सुधारने का कार्य किया जा सकता है ।
|