InterviewSolution
| 1. |
योग पद्धति और शेष पद्धति समझाइए । |
|
Answer» सकल तलपट तैयार करने की दो पद्धतियाँ है : (i) योग पद्धति (Total method) (i) योग पद्धति : इस पद्धति में प्रत्येक खाते के उधार पक्ष और जमा पक्ष का योग किया जाता है और उस योग को सकल तलपट दर्शाया जाता है । यदि किसी खाते के दोनों तरफ का योग समान हो जाये तो भी उसका योग उधार और जमा की तरफ दर्शायः जाता है । इस प्रकार सभी खातों का योग दर्शाकर सकल तलपट तैयार की जाती है । सामान्यत: यह पद्धति कम प्रचलित है । (ii) शेष पद्धति : इस पद्धति में उधार पक्ष का योग और जमा पक्ष का योग के अंतर को सकल तलपट में दर्शाया जाता है । खाते के उधार पक्ष का योग अधिक हो तब अंतर खाते के जमा पक्ष में आता है, परंतु यह उधार शेष गिना जाता है । खाते के जमा पक्ष का योग अधिक हो तब अंतर खाते के उधार पक्ष में आता है और वह जमा शेष गिना जाता है । व्यवहार में यह पद्धति अधिक प्रचलित है । इस पद्धति के आधार पर वार्षिक हिसाब तैयार किये जाते हैं । |
|