1.

सत्य और योग्य ख्याल कब बनता है ?

Answer»

धंधे के हिसाब सत्य और योग्य है इस संबंध में जानकारी दो बातों पर तय होती है :

(i) हिसाब गाणितिक दृष्टि से सत्य है,

(ii) हिसाब नियमों के आधार पर तैयार किये गये हैं ।

उपरोक्त दोनों बातें हिसाबों की सत्यता जाँचने के लिये उपयोगी है । हिसाब नामा पद्धति के निश्चित नियम के आधार पर (व्यक्ति, माल संपत्ति, उपज-खर्च खाता) अगर लिखा गया हो तो हिसाब सत्य परिस्थिति दर्शाते है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions