InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सकल तलपट के दोनों पक्ष के योग के बारे में आप क्या जानते है ? |
|
Answer» सामान्यत: कच्ची तलपट के दोनों पक्ष उधार और जमा का योग समान आए तो हिसाब गाणितिक दृष्टि से सही है ऐसा माना जाता है परन्तु हिसाब संपूर्ण सही है ऐसा नहीं कह सकते क्योंकि कई बार कच्ची तलपट का योग समान आता है, परन्तु उसमें भूलें पायी जाती है । हिसाब में कई बार ऐसी भूले होती है जो सिद्धांत या खाते के नाम से सम्बन्धित होती है ऐसी भूले कच्ची तलपट के योग पर कोई असर नहीं करती है इसलिए ऐसी भूल होने के बावजूद भी कई बार कच्ची तलपट का योग समान आता है । |
|