InterviewSolution
| 1. |
संकल्पनाएँ समझाइए :(A) महसूली आय(B) पूँजी खर्च(C) महसूली खर्च |
|
Answer» (A) महसूली आय : महसूली आय में अधिकतर करवाली आय का समावेश होता है । कुछ अंशों में बिना करवाली आय का समावेश भी होता है । कर से प्राप्त आय में, आयकर, सम्पत्तिकर, उपहारकर, बिक्रीकर, चुंगी इत्यादि प्रत्यक्ष और पराक्ष करों से प्राप्त आय का समावेश होता है । बिना करवाली आय में चलन मुद्रा, व्याज, सार्वजनिक सेवाओं (पुलिस, जेल, आपूर्ति और विक्रय, सार्वजनिक कार्य) डिविडण्ड (लाभ) से होनेवाली आय तथा सामाजिक और सामूहिक सेवाओं जैसे : शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, संचार आदि से प्राप्त आय शामिल की जाती है । (B) पूँजी खर्च : इस विभाग में संरक्षण खर्च, टंकशालों का खर्च, जमीन, मकान, यंत्र, यंत्रसामग्री, सार्वजनिक क्षेत्र के शेयर और डिबेन्चरों में किया गया निवेश, राज्य और अन्य संस्थाओं को दिया गया ऋण जैसी भौतिक और मौद्रिक सम्पत्ति को प्राप्त करने के लिए किए गए खर्च का समावेश होता है । पूँजी बजट में सरकारी और सार्वजनिक खातों के व्यवहारों को भी शामिल किया जाता है । संरक्षण खर्च में महसूली खर्च और पूँजी खर्च दोनों का समावेश होता है । जबकि बजट में दोनों को अलग-अलग दर्शाया जाता. है । संरक्षण महसूली खर्च में देश के सुरक्षा कर्मचारियों का वेतन, भत्ता, पेन्शन एवं खरीदी गई वस्तुओं और सेवाओं के लिए किए गए खर्च को दर्शाया जाता है । जबकि सुरक्षा के लिए शस्त्र-सामग्री बनानेवाले कारखानों की स्थापना के लिए किया गया निवेश पूँजी खाते में दर्शाया जाता है । (C) महसूली खर्च : महसूली खर्च में उपभोग खर्च उसमें बदले के भुगतानों का समावेश किया जाता है । उपभोग खर्च में वेतन और मजदूरी का खर्च तथा वस्तुओं और सेवाओं पर किया गया खर्च । उसी प्रकार बदले के रूप में चुकाये जानेवाले खर्च अर्थात् व्याज, केन्द्रशासित प्रदेशों और स्थानीय संस्थाओं को दिया गया अनुदान एवं आर्थिक सहायता, पेन्शन आदि के लिए किया गया भुगतान । अमक संरक्षण खर्च महसुली खर्च में गिना जाता है । जैसे : सैनिकों को दिया जानेवाला वेतन एवं पेन्शन आदि । भारत के अंदाजपत्र में महसूली खर्च के दो विभाग किए गए हैं : (1) योजनाकीय खर्च |
|