1.

‘संतुलित बजट एक आदर्श है, वास्तविकता नहीं ।’ विधान समझाइए ।

Answer»

संतुलित बजट का अर्थतंत्र में हुए कुल खर्च पर कोई असर नहीं पड़ता । इसलिए आर्थिक प्रवृत्ति पर भी उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता । प्रतिवर्ष आय खर्च को बराबर रखनेवाला बजट आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने की बजाय तटस्थ रहता है । यदि सरकार विकास के लिए आर्थिक असमानता घटाने के लिए खर्च न करती हो और कर भी न वसूल करती हो, तो ऐसी परिस्थिति में समाज का कुल खर्च स्थिर रहता है । इससे सरकार का कार्यक्षेत्र सीमित बनता है और सरकार की जिम्मेदारियाँ कम हो, इस प्रकार का अर्थतंत्र में संतुलन एक आदर्श हो सकता है, वास्तविकता नहीं । इस प्रकार संतुलित बजट एक आदर्श स्थिति को प्रस्तुत करता है, वास्तविकता को नहीं ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions