

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
swachta andolan par anuched lekhan |
Answer» स्वच्छता आंदोलन जनता का आन्दोलन और हम सब का आन्दोलन है । 2 अक्टोबर 2014 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का शुभ आरंभ किया। महात्मा गाँधी का यह एक सपना था कि सब भारत वासी स्वच्छता के बारे में सीखें और उसका अमल करें। अगर सब नागरिक अपने आसपास के जगह साफ रखें तो बीमारियाँ फैलना बंद हो जायेंगी । | |