1.

विधान समझाइए ।विदेश-व्यापार में माल का बीमा लेना अनिवार्य होता है ।

Answer»

विदेश-व्यापार के दौरान दो देशों के मध्य काफी लम्बी दूरी होती है । विदेश-व्यापार में माल समुद्री मार्ग के माध्यम से अथवा हवाई मार्ग के माध्यम से किया जाता है, ऐसे व्यापार में माल की चोरी, लूटपाट, आँधी-तूफान, वातावरण, माल का बदल जाना, आग लगना इत्यादि अनेक जोखिम रहते हैं । इसलिए नुकसान के सामने रक्षण प्राप्त करने के लिए बीमा लेना अनिवार्य होता है ।



Discussion

No Comment Found