InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
वोल्टमीटर का प्रतिरोध अधिक होता है , क्यों ? |
| Answer» एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनंत होता है । वोल्टमीटर के सदैव परिपथ समांतर क्रम में लगाया जाता है । आदर्श वोल्टमीटर अपने में से होकर शून्य धारा प्रवाहित होने देगा जिससे वोल्टमीटर जिन दो बिंदुओं के मध्य विभवांतर माप रहा है , वह विभवांतर अपरिवर्तित रहें , किन्तु वास्तव में मापन के लिए यह आवश्यक है कि वोल्टमीटर में थोड़ी धारा प्रवाहित हो , इसलिये वोल्टमीटर के श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध लगाया जाता है । | |