

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या की और द्यौन्न आकर्षित करने के लिए नगर पकलिक को पत्र लिखे |
Answer» सेवा में ,स्वास्थ्य अधिकारी ,ग्वालियर नगर निगम\xa0प्रताप नगर\xa0विषय : जलभराव की समस्या महोदय,\xa0हम प्रताप नगर के सभी निवासी आपका ध्यान अपने नगर की स्वच्छता की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं । वर्षा के कारण हमारे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । सड़कों के गड्ढों में पानी जमा भरा पड़ा है । सड़क के दोनों ओर तो पानी के तालाब ही बन गए है । यहां की सड़क भी समतल नहीं है । परिणामस्वरूप बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चलने और अन्य नागरिकों को आवाजाही में तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं । प्रतिदिन इस भराव में हजारों मच्छर उत्पन्न होने लगे हैं । जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है । सड़क के दोनों ओर मच्छर उत्पन्न होने के कारण सड़क से गुजरना कठिन हो जाता है । आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र वर्षा के इस जल को बाहर निकालने की व्यवस्था करें । \xa0धन्यवाद !\xa0प्रार्थी प्रताप नगर के सभी निवासी\xa0दिनांक 15 जून 2020 | |