Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

आपदाओं के पश्चात् पुनः स्थापन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

Answer»

आपदा में पहला काम बचाव, दूसरा क्रम राहत पहुँचाना और अंतिम पुनर्वास का क्रम आता है । आपदाओं के स्वरूप के मुताबिक पुनर्वसन की आवश्यकताएँ भी भिन्न-भिन्न प्रकार की होती हैं । भूकंप, बाढ़ या चक्रवाती तूफान के बाद बड़े पैमाने पर आवासों का निर्माण करना पड़ता है । अकाल के बाद लोगों के लिए नई रोजगारी की व्यवस्था करनी, कृषिक्षेत्र के लिए साधन-सहायता की व्यवस्था करनी पड़ती है । विषाणुजन्य महामारी के बाद भविष्य में बचाव हेतु बड़े पैमाने पर लोकजागृति और लोकशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करने पड़ते हैं ।

ढाँचागत सुविधा के क्षतिग्रस्त होने से उनके पुनर्निर्माण का काम भारी अवरोधों के बीच करना होता है । जिस परिवार में मात्र एक या दो व्यक्ति बचे हों उस परिवार का पुनःस्थापन बहुत कठिन काम है । जिन लोगों ने विनाश को प्रत्यक्ष देखा है उन्हें मानसिक आघातों से छुटकारा दिलाने हेतु मनोचिकित्सक की व्यवस्था यदि समय पर न हो सके तो वह आगे चलकर बुरे परिणाम ला सकता है । बच गए लोगों में से स्थायी रूप से विकलांग हो चुके लोगों के लिए प्रशिक्षण-रोजगारी की व्यवस्था जरूरी है ।

2.

आपदा के कारण मानवजीवन पर पड़नेवाले प्रभाव समझाइए ।

Answer»

आपदा के कारण मानवजीवन पर निम्नानुसार प्रभाव पड़ते है :

आपदाओं के भौतिक प्रभाव : चल-अचल संपत्ति को भारी हानि पहुँचती है अथवा वह नष्ट हो जाती है । सड़क, रेलमार्ग, पुल, बिजली-गैस आपूर्ति, संदेश-व्यवहार व्यवस्था जैसी ढाँचागत सुविधा को भारी क्षति पहुँचती है, जिसका तत्काल निर्माण भी नहीं किया जा सकता । बाढ़ के कारण कृषियोग्य उपजाऊ भूमि के भारी कटाव और अपक्षरण ऐसी हानि है ।

जनजीवन पर प्रभाव : आपदाओं में अनेक लोगों की जान चली जाती है तो बहुत से लोग स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं । सामान्य नागरिकों का स्वास्थ्य भी बिगड़ता है । जिन्होंने अपने स्वजनों को खोया है वे भारी आघात और हताशा में होते हैं । उन्हें उस मानसिक वेदना से बाहर निकालना कठिन काम है । कुछ बालक अनाथ हो जाते हैं तो किन्हीं वृद्धों का सहारा छिन जाता है, जिससे ये विषम परिस्थिति में पहुँच जाते हैं । इनके पुनर्वास का कार्य भारी झंझट, श्रम का है ।

आपदाओं का आर्थिक प्रभाव : आपदाओं के बाद पुनः निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर भारी वित्तीय पूँजी की व्यवस्था करनी पड़ती है, जिसका सीधा प्रभाव चालू विकास योजनाओं पर पड़ता है । वित्तीय संसाधनों की कमी उत्पन्न होने से योजनाओं को पूरा करने की अवधि बढ़ जाती है । औद्योगिक इकाईयाँ फिर से कार्यरत बनें तब तक बेरोजगारी का प्रश्न विकट बनता है । आपदाग्रस्त विस्तार के लोगों की आर्थिक दशा कमजोर हो जाती है ।

आपदाओं के सामाजिक प्रभाव : आपदाग्रस्त इलाके से लोगों का स्थलांतरण या पलायन उस विस्तार के सामाजिक ढाँचे को प्रभावित करता है । सामाजिक उत्सव तथा सार्वजनिक समारोह के प्रसंग फीके तथा पहले की तुलना में नीरस बन जाते हैं । उनके मूल स्वरूप में आने में वर्षों लग जाते हैं । सामाजिक ताने-बाने में परिवर्तन आने से सामाजिक संस्थाएँ कमजोर हो जाती हैं ।

3.

विषाणु जन्य रोगों की रोकथाम के उपाय बताइए ।a

Answer»
  • विषाणुजन्य रोगों से बचने का महत्त्वपूर्ण उपाय यह सावधानी रखनी है कि उनका संक्रमण न हो ।
  • प्रचार-प्रसार द्वारा लोगों को इन रोगों के होने के कारणों-परिणामों तथा बचाव के उपायों से परिचित कराना चाहिए ।
  • उसके लिए रोगप्रतिकारक टीका लगवाना चाहिए ।
  • रोगियों के इलाज के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करनी चाहिए ।
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन विश्व आरोग्य संस्था (WHO) की विषाणुजन्य रोगों की रोकथाम हेतु दी गई सूचनाओं और मार्गदर्शिका के अनुसार कदम उठाने चाहिए ।
4.

त्सुनामी शब्द का जापानी भाषा में क्या अर्थ होता है ?(A) ज्वारीय लहर(B) भँवर-लहर(C) विनाशक लहर(D) भूकंपीय लहर

Answer»

(C) विनाशक लहर

5.

त्सुनामी का क्या अर्थ होता है ?

Answer»

त्सुनामी शब्द जापानी भाषा का है । जिसका अर्थ होता है – विनाशक लहरें ।

6.

मानवीय भूल और लापरवाही की कुछ दुर्घटनाओं के उदाहरण दीजिए ।

Answer»

इसके उदाहरण भोपाल गैसकाण्ड, रूस की चर्नोबिल परमाणु दुर्घटना आदि ।

7.

पूर्वनियोजित, विध्वंसकारी किसी एक घटना का उदाहरण दीजिए ।

Answer»

द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान के दो नगरों हिरोशिमा और नागासाकी पर अमेरिकन सेनाओं द्वारा परमाणु बम का हमला ।

8.

भारतीय संसद पर हमले के दरमियान सैनिकों ने कितने समय तक आतंकवादियों का सामना किया था ?(A) 1 घण्टा(B) 45 मिनट(C) दो घण्टे(D) 40 मिनट

Answer»

सही विकल्प है (B) 45 मिनट

9.

आपदाओं का सामाजिक प्रभाव क्या पड़ता है ?

Answer»

लोग स्थलांतर करते हैं, सामाजिक उत्सव फीके पड़ते है तथा सामाजिक संस्थाएँ कमजोर बन जाती है ।

10.

आपदाओं का योजनाओं पर असर क्यों पड़ता है ?

Answer»

आपदाओं के बाद पुनर्निमाण के लिए बड़े पैमाने पर भारी वित्तीय पूँजी की व्यवस्था करनी पड़ती है । जिसका सीधा प्रभाव चालू विकास योजनाओं पर पड़ता है ।

11.

आपदाओं के कारण किन ढाँचागत सुविधाओं को क्षति होती है ?

Answer»

आपदाओं के कारण सड़क, रेलमार्ग, पुल, बिजली – गैस आपूर्ति, संदेश-व्यवहार व्यवस्था जैसी ढाँचागत सुविधाओं को भारी क्षति पहुँचती है।

12.

26 नवंबर, 2008 के मुंबई होटल हमले में कितने लोग घायल हुए थे ?(A) 137(B) 731(C) 371(D) 141

Answer»

सही विकल्प है (A) 137

13.

मुंबई की होटल को किस सुरक्षा दल ने आजाद करवाया था ?(A) BSF(B) NCC(C) NSG(D) IAF

Answer»

सही विकल्प है (C) NSG

14.

किन आपदाओं के समय बड़े पैमाने पर आवासों का निर्माण करना पड़ता है ?

Answer»

भूकंप, बाढ़, चक्रवाती तूफानों के बाद बड़े पैमाने पर आवासों का निर्माण करना पड़ता है ।

15.

पिछली सदी के अंतिम दशक में किस घटना ने विकृत रुप धारण किया है ?(A) आतंकवाद(B) बाढ़(C) गैस रिसाव(D) भूकंप

Answer»

सही विकल्प है (A) आतंकवाद

16.

महामारी के बाद क्या कार्य करना पड़ता है ?

Answer»

महामारी के बाद भविष्य में बचाव हेतु बड़े पैमाने पर लोकजागृति और लोकशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करने पड़ते हैं ।

17.

सन् 2015 में कौन से रोग से देश में महामारी का प्रकोप फैला था ?(A) स्वाइन फ्लू(B) डेंग्यू(C) A और B(D) एड्स

Answer»

सही विकल्प है (C) A और B

18.

सितम्बर, 1994 में किस शहर में प्लेग से महामारी फैली थी ?(A) अहमदाबाद(B) मुम्बई(C) सूरत(D) दिल्ली

Answer»

सही विकल्प है (C) सूरत

19.

इनमें से कौन-सा विषाणुजन्य रोग है ?(A) डेंग्यू(B) इंफ्यूएंजा(C) स्वाइनफ्लू(D) ये तीनों ही

Answer»

(D) ये तीनों ही

20.

गैस रिसाव के समय किसे खबर देनी चाहिए ?(A) फायर ब्रिगेड(B) पुलिस(C) सेना(D) A और B

Answer»

सही विकल्प है (D) A और B

21.

गैस रिसाव के समय बचाव कार्य के लिए क्या करना चाहिए ?

Answer»

गैस रिसाव की सूचना के लिए आधुनिक वार्निंग सिस्टम लगाना चाहिए । कारखानों में सुरक्षा के उच्च मापदंड निर्धारित करके उनका पालन करना चाहिए । यदि गैस के हेरफेर के दौरान रिसाव हो तो गैस टैंकर को मानव बस्ती से दूर ले जाना चाहिए । उस समय पवन की दिशा देखकर उसकी विपरीत दिशा में दौड़ जाएँ ।

साँस लेने में तकलीफ, आँखों का जलना जैसी तकलीफों का स्वयं इलाज करने के बजाय तत्काल डॉक्टर की सहायता लेनी चाहिए । बेहोश हो गए तथा कमजोर लोगों को तुरंत प्रभावक्षेत्र के बाहर ले जाना चाहिए । फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर देनी चाहिए । हमें अपने वाहन को इस तरह रखना चाहिए कि बचाव काम के लिए आनेवाले वाहनों के मार्ग में वे अवरोधक न बने ।

22.

आतंकवादी प्रवृत्तियों के बचाव के लिए क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए ?

Answer»

किसी भी संदेहजनक गतिविधि की जानकारी पुलिस को दीजिए ।

  • सार्वजनिक स्थलों, जैसे – शोपिंग मॉल, सिनेमाघरों, बगीचा, धार्मिक स्थल में पड़ी लावारिस वस्तु को हाथ न लगाएँ । उसकी
  • जानकारी सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मी को दीजिए ।
  • सुरक्षा के लिए की जा रही अंग-तलाशी की प्रक्रिया में सहयोग कीजिए ।
  • यदि आप घर किराए पर दे रहे हों, तो उसकी जाँच समीप के पुलिस थाने से करवाएँ । कानूनन ऐसा करना अनिवार्य है ।
  • सार्वजनिक स्थानों को सी.सी.टी.वी. से सुसज्ज बनाना चाहिए ।
  • यात्रा के दौरान बस या ट्रेन में कोई व्यक्ति अपना सामान छोड़कर उतर गया है, यदि ऐसा लगे तो तत्काल जवाबदार व्यक्ति को सूचना
  • पड़ोस में रहनेवाले व्यक्तियों में यदि कोई व्यक्ति अकेला हो, स्थानीय लोगों के साथ हिलता-मिलता न हो, देर रात तक कम्प्यूटर पर काम करता हो, ऐसे लोगों के संदेहजनक व्यवहार की जानकारी पुलिस को दें ।
  • लावारिस पड़े वाहनों की सूचना पुलिस को दें ।
  • अनजान व्यक्ति द्वारा दी जा रही कोई चीज या पार्सल न लें ।
  • अनजान व्यक्ति की पूरी जाँच के बिना मकान किराए पर न दें ।
  • अनजान व्यक्ति के साथ मकान, वाहन या मोबाइल की खरीद-बिक्री न करें ।
23.

दंगे के समय क्या नहीं करना चाहिए ?

Answer»

अफवाहें फैलाने का निमित्त न बने ।

  • कानून-व्यवस्था बनाए रखने में, तंत्र द्वारा दिए गए आदेशों या कयूं का उल्लंघन न करें ।
  • सोशियल मीडिया में बिना जड़-मूल की बातों को न मानें और न फैलाएँ ।
24.

विश्व की विभिन्न आतंकवादी घटनाओं की जानकारी दीजिए ।

Answer»

1. 9 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक आतंकवादी संगठन द्वारा शृंखलाबद्ध आत्मघाती हमला किया गया । उस दिन सवेरे 19 आतंकवादियों ने चार जेट यात्री विमानों को अपहृत किया । उनमें दो विमान न्यूयॉर्क शहर के दो टावरों के साथ टकराए । इन दो विमानों की टक्कर से उनमें सवार सभी मुसाफिर तथा टावर में काम करनेवाले सैंकड़ों लोग कुछ ही मिनटों में मारे गए तथा बहुत बड़ी संख्या में लोग मकानों के धराशायी होने से घायल हुए । बाकी दो विमानों में से एक पेन्टागोन से टकराया और दूसरा पेन्सिलवेनिया के एक खेत में जाकर गिरा । हालांकि उन दो विमानों में कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच सका । इस दुर्घटना में लगभग तीन हजार निर्दोष नागरिक मारे गए और 6 हजार से अधिक नागरिकों के घायल होने का अंदाज है ।

2. 13 दिसंबर, 2001 को एक आतंकवादी टुकड़ी के 5 आतंकवादियों ने भारतीय संसद पर हमला किया और लगभग 45 मिनट तक अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर पूरे परिसर को बंधक बना लिया । लोकतंत्र के पवित्र मंदिर के समान संसद को भ्रष्ट करने के शत्रु देश के प्रयास को भारतीय सुरक्षादल के जवानों ने प्राण की बाजी लगाकर उसे निष्फल बनाया । इस हमले में आतंकवादियों का मुकाबला
करते हुए 8 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए तथा 16 जवान घायल हुए ।

3. 26 नवंबर, 2008 को देर रात में मुंबई की प्रसिद्ध होटलों के पास तथा अन्य महत्त्वपूर्ण स्थलों पर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर श्रेणीबद्ध बमविस्फोटों और गोलीबारी की घटनाएँ हुई, जिनके कारण लगभग 137 लोग घायल हुए । इसके अलावा एक विख्यात होटल में भी आतंकियों ने अनेक लोगों को बंधक बनाया । इस घटना पर काबू पाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एन.एस.जी. (नेशनल सिक्युरिटी गार्ड) के 200 कमांडों, सेना के 50 कमांडों तथा सेना की पाँच टुकड़ियाँ भेजी गई थीं । अत्याधुनिक हथियारों से लैश आतंकियों
को लगभग दो दिन तक संघर्ष करके मात किया गया था ।

4. दिसंबर, 2014 में पाकिस्तान के पेशावर शहर के छावनी क्षेत्र में स्थित आर्मी स्कूल में आतंकियों के हमले में 132 निर्दोष बालकों सहित कुल 141 लोगों की मौत हुई थी।

25.

त्सुनामी के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दीजिए ।

Answer»

त्सुनामी:

समुद्र में उत्पन्न होनेवाले अत्यंत शक्तिशाली विनाशक लहरों को त्सुनामी कहते हैं । इनकी उत्पत्ति सागर या महासागर के तल में रिक्टर स्केल सात या उससे अधिक तीव्रतावाले भूकंपों अथवा समुद्री ज्वालामुखी के विस्फोट या बड़े पैमाने पर सागरीय भूस्खलन से होती है । त्सुनामी शब्द जापानी भाषा का है, जिसमें इसका अर्थ होता है विनाशक लहरें ।

अधिकतर त्सुनामी की उत्पत्ति समुद्र तल के भूकंपों के कारण ही होती है, इस कारण इसे भूकंपी लहरों के रूप में भी जाना जाता है । ये लहरें अपने उत्पत्ति स्थल से वलय के रूप में तीव्र गति से फैलती है । गहरे समुद्र में तो कम ऊँचाई के कारण दिखलाई नहीं देती पर समुद्री किनारे के पास और छिचले समुद्र में से गुजरते समय ये विनाशकारी स्वरूप धारण करती है और इनकी ऊँचाई बढ़ जाती है ।

इसी कारण ही किनारे के इलाकों में पानी की एक ऊँची दीवार बनकर आगे बढ़ती हुई ये लहरें भयंकर तबाही मचाती हैं । 26 दिसम्बर, 2004 को हिंद महासागर में आए महाविनाशकारी त्सुनामी ने थाइलैंड, इंडोनेशिया, भारत, श्रीलंका सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के लगभग 2 लाख से अधिक लोगों का भोग लिया था ।

26.

दंगे के समय क्या करना चाहिए ?

Answer»

हिंसा भड़कानेवाली बातों तथा अफवाहों को फैलाने से रोकिए ।

  • मुहल्ले या पोलों में शांति समिति की रचना करके शांति स्थापना हेतु सक्रियता से जुडें ।
  • दंगे में असरग्रस्त लोगों की मदद करके अपना नागरिक धर्म निभाएँ ।
27.

बाढ़ उतरने के बाद पीने के लिए कौन-सा छना हुआ पानी उपयोग करेंगे ?(A) दो बार छाना गया(B) बहती धारा का(C) साफ दिखता(D) उबाला हुआ

Answer»

(D) उबाला हुआ

28.

औद्योगिक दुर्घटना की संक्षिप्त में जानकारी दीजिए ।

Answer»

औद्योगिक क्षेत्रों, मिलों, कारखानों में तमाम सावधानियों के बाद भी दुर्घटना का भय रहता है । इस दुर्घटना में मानवों तथा पशुओं की जान जाने का भय होता है । साथ पर्यावरण पर भी बहुत प्रभाव पड़ता है । औद्योगिक दुर्घटनाओं के मूल में मानवीय भूलें उत्तरदायी होती है । औद्योगिक प्रक्रिया के विविध यंत्रों का संचालन एवं रखरखाव, उत्पादित सामग्री का हेरफेर, उनका संग्रह और वितरण भी आदमियों द्वारा होता है । इस प्रत्येक स्तर पर दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।

29.

अधिकांश लोग बाढ़ की दुर्घटना को किससे जोड़ते हैं ?(A) नदी(B) महासागर(C) पर्वत(D) टापू (द्वीप)

Answer»

सही विकल्प है (A) नदी

30.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. कुछ घटनाएँ पूर्व नियोजित और ……… होती है ।2. वातावरण में विक्षेप के कारण भारतीय उपमहाद्वीप में ……………….. उत्पन्न होते हैं ।3. प्रचंड वातावरणीय चक्रवात ………………… में असंतुलन से उत्पन्न होते है ।4. आनेवाले तुफान का निश्चित समय जानने के लिए रेडियो, टी.वी. पर ………5. आपदाओं के समय …………… से दूर रहें ।6. ……………. पानी पीने का आग्रह रखें ।7. …………. के तट के खुले तार न छुएँ ।8. भूकंप के समय पाठशाला में हो तो ………….. के नीचे बैठ जाएँ ।

Answer»

1. (विध्वंसकारी)

2. (चक्रवात)

3. (वायु, दाब)

4. (समाचार)

5. (अफवाहों)

6. (शुद्ध – सुरक्षित)

7. (बिजली)

8. (डेस्क)

31.

उद्योगों में दुर्घटना की संभावना क्यों होती है ?

Answer»

औद्योगिक प्रक्रिया के विविध यंत्रों का संचालन एवं रखरखाव, उत्पादित सामग्री का हेरफेर, वितरण आदि मनुष्यों द्वारा होता है ।

32.

भोपाल गैसकाण्ड के भोग कौन-कौन बने थे ?

Answer»

इस गैस से पेयजल, जलाशय, भूमि, गर्भस्थ एवं नवजात शिशु, सगर्भा-महिलाएँ, अबालवृद्ध इसके दुष्प्रभाव का भोग बने ।

33.

भूकंप संभावनावाला क्षेत्र किसे कहते हैं ?

Answer»

पृथ्वी की सतह के कमजोर पर्वतवाले प्रदेशों को भूकंपीय संभावनावाला क्षेत्र कहते हैं ।

34.

वाहन चलाते समय भूकंप आए तो क्या करना चाहिए ?

Answer»

यदि दुपहिया वाहन चला रहे हो तो उसे रोककर दूर खड़े हो जाये । यदि चार पहियेवाला वाहन हो तो भूकंप का झटका पूरा होने तक उसमें ही रहे ।

35.

संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:दंगा

Answer»

दुनिया के अनेक देशों में यह समस्या देखने को मिलती है । दंगों के सामान्य लक्षणों को देखें तो पता चलता है कि इनमें जुड़ने वाले अधिकांश लोग मूल आशय या उद्देश्य से अनजान होते हैं । देखादेखी या भीड़तंत्र के रूप में वे शामिल हो जाते हैं । बिना किसी सामूहिक हित या उद्देश्य के एकत्र हुए भीड़ द्वारा जानबूझकर शांति भंग की जाती है ।

दंगे कानूनन स्थापित शासन प्रणाली को अस्थिर बनाते हैं । कभी-कभी दंगे राजनीतिक रूप धारण करके विद्रोह बन जाते हैं, तो कभी सांप्रदायिक संघर्ष में बदल जाते हैं और तब देश में सामाजिक सद्भाव तथा संवादिता खतरे में पड़ जाती है । ऐसे दंगों में निर्दोष लोगों को काफी सहन करना पड़ता है ।

हर रोज श्रम करके रोजी-रोटी कमानेवालों को जीवन-निर्वाह करना मुश्किल हो जाता है । इसके अलावा लोगों को जान-माल की भी भारी क्षति होती दंगों के कारण देश की एकता और अखंडता के सम्मुख चुनौती पैदा होती है । इस कारण, दंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके . दबाना अनिवार्य है ।

36.

भोपाल गैसकांड के कारण कितने लोग स्थायी विकलांग हो गये थे ?(A) 100(B) 1000(C) 10,000(D) 1,00,000

Answer»

सही विकल्प है (C) 10,000

37.

भोपाल गैसकांड में कितने लोग मारे गये थे ?(A) 2000(B) 500(C) 2500(D) 25000

Answer»

सही विकल्प है (C) 2500

38.

भोपाल गैसकांड किस दिन हुआ ?(A) 1 जनवरी, 1983(B) 3 दिसम्बर, 1984(C) 5 अक्टूबर, 1990(D) 6 मार्च, 1984

Answer»

(B) 3 दिसम्बर, 1984

39.

संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:आतंकवादी हमला

Answer»

पिछली सदी के अंतिम दशक में समस्त विश्व में त्रासवाद की घटनाओं ने अत्यंत भयानक विकृत स्वरूप धारण किया है, हम सब उससे परिचित हैं । वास्तविक रूप से देखा जाय तो आतंकवाद किसी जाति, समुदाय या संप्रदाय अथवा प्रदेश की परवाह नहीं करता । वह मानवता का शत्रु है । सामान्य तौर पर व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह द्वारा किए जानेवाले अनैतिक विनाशकारी कार्यों को आतंकवाद कहते हैं । जिसमें संपत्ति का नाश करना, डर या भय का वातावरण बनाकर अपनी माँगों के प्रति ध्यान आकृष्ट करना, सामूहिक नरसंहार, अपहरण जैसे अमानवीय कृत्य – ये आतंकवादियों के हथियार हैं । हाल में आतंकवाद का प्रसार इतना बढ़ गया है कि वह विश्व के बहुत से देशों में फैल चुका है । इस समय कोई देश आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है ।

40.

मानवसर्जित आपदाएँ कौन-कौन सी है ?

Answer»

आग, औद्योगिक दुर्घटनाएँ, बम विस्फोट, दंगे आदि मानवसर्जित आपदाएँ है ।

41.

संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:भोपाल गैसकांड

Answer»

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित युनियन कार्बाइड कारखाने में जंतुनाशक दवाओं का उत्पादन किया जाता था । वहाँ उत्पादन प्रक्रिया में ‘मीक’ नामक एक अत्यंत ही विषैली गेस का उपयोग होता था । इस गैस को बड़ी-बड़ी टंकियों में संग्रहित किया जाता था । 3 दिसम्बर, 1984 के माह में उस कारखाने की टंकियों से विषैली मीक गैस का रिसाव शुरू हुआ जो लगभग 40 मिनट तक जारी रहा ।

एकदम भोर में घटित इस घटना से पलभर में भोपाल की निकटस्थ घनी आबादी में तीव्र गति से गैस फेल गई और अधिकारिक आँकड़ों के अनुसार लगभग 2500 लोग मर गए । इसके उपरांत हजारों भोपालवासी इस गैस से प्रभावित हुए । मनुष्यों के अलावा हजारों पशु-पक्षियों को भी विषैली गैस निगल गई ।

इस गैस से पेयजल, जलाशयों और भूमि, गर्भस्थ एवं नवजात शिशु, सगर्भा महिलाएँ, अबाल वृद्ध सभी उसके दुष्प्रभाव का भोग बने । लगभग 10,000 लोग स्थायी रूप से विकलांग हो गए । जब कि 1.5 लाख लोग आंशिक रूप से विकलांगता का शिकार बने थे ।

42.

मानवसर्जित आपदा किसे कहते हैं ?

Answer»

मानव के प्रत्यक्ष या परोक्ष; जानबूझकर या अनजाने में किए गए कार्यों से उसकी लापरवाही, असावधानी या अज्ञानता, मानवसर्जित तंत्र की निष्फलता के परिणामस्वरूप घटनेवाली दुर्घटना, जिससे जान-माल का नुकसान हो; ऐसी दुर्घटनाओं को मानवसर्जित आपदा कहते हैं ।

43.

नीचे दी गई कौन-सी आपदा मानवसर्जित है ?(A) भूकंप(B) चक्रवात(C) बाढ़(D) दंगा

Answer»

सही विकल्प है (D) दंगा

44.

 संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:दावाग्नि (दावानल)

Answer»

दावाग्नि यानी जंगलों में लगनेवाली आग, जो बड़े पैमाने पर तेजी से फैलकर विनाश करती है । दावाग्नि की घटना के लिए बिजली पड़ने के अलावा शेष सभी कारण मानवसर्जित है । सुलगती बीड़ी-सिगारेट या दियासलाई की तीली फेंकना, पर्यटकों-यात्रियों.या चरवाहों द्वारा सुलगती सामग्री छोड़ देना मुख्य है । दावाग्नि की संभावना शुष्क मौसम में पतझड़ के बाद के समय में अधिक रहती है ।

उस समय जंगल में सूखी घास और झरे हुए पत्ते ईंधन का काम करते हैं । यह परिस्थिति दावाग्नि के प्रसार के लिए उत्तरदायी है । पवन तथा ज्वलनशील ईंधन दोनों का सूखा होना दावाग्नि का मूल कारण है । यह परिस्थिति दावाग्नि के प्रसार के लिए उत्तरदायी है । गरमी, कम नमी तथा पवन चलनेवाले दिनों में जंगल में आग तेजी से फैलने की संभावना अधिक होती है ।

एकबार दावाग्नि लग जाने के बाद पवन की दिशा में 15 किमी/घण्टा की गति से आगे बढ़ने के साथ-साथ अपने चारों तरफ भी फैलती जाती है । दावाग्नि के एक बार लग जाने पर यदि मनुष्यों द्वारा बुझाने का प्रयत्न न हो तो वह मात्र दो संयोगों में ही रुकती है – या तो आग एकदम पूरी तरह से ठंडी हो जाए अथवा भारी वर्षा हो जाए

45.

आपदा के प्रकार बताइए ।

Answer»
  1. प्राकृतिक आपदाएँ : इनमें बाढ़, चक्रवाती तूफान, अनावृष्टि (सूखा), भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, त्सुनामी, दावाग्नि आदि । इनमें से बाढ़, चक्रवात तथा त्सुनामी की भविष्यवाणी की जा सकती है, जबकि भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, दावाग्नि की । भविष्यवाणी संभव नहीं है ।
  2. मानवसर्जित आपदाएँ : आग, औद्योगिक दुर्घटनाएँ, बम विस्फोट, दंगे आदि मुख्य हैं ।
46.

पेशावर की आर्मी स्कूल में कुल कितने लोगों की मृत्यु हुई थी ?(A) 13(B) 141(C) 151(D) 201

Answer»

सही विकल्प है (B) 141

47.

वातावरण के विक्षेप से उत्पन्न चक्रवात को जापान में क्या कहते हैं ?(A) हरिकेन(B) टोर्नेडो(C) टाइफून(D) मोनीका

Answer»

सही विकल्प है (C) टाइफून

48.

26 दिसम्बर, 2004 के त्सुनामी का प्रभाव किन-किन देशों पर पड़ा ?

Answer»

इस त्सुनामी का प्रभाव थाइलैण्ड, इंडोनेशिया, भारत, श्रीलंका, पूर्व एशिया के देशों पर पड़ा ।

49.

दावाग्नि लगने पर आग किस गति से पवन के साथ बढ़ती है ?(A) 10 कि.मी./घण्टा(B) 15 कि.मी./घण्टा(C) 20 कि.मी./घण्टा(D) 5 कि.मी./घण्टा

Answer»

(B) 15 कि.मी./घण्टा

50.

डायोक्साइड किस आपदा की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है ?(A) बाढ़(B) चक्रवात(C) त्सुनामी(D) भूकंप

Answer»

सही विकल्प है (D) भूकंप