Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

101.

यदि `546^(@)C` तथा 1.0 bar दाब पर 34.05 mL फॉस्फोरस वाष्प का भार 0.0625 g है तो फॉस्फोरस का मोलर द्रव्यमान क्या होगा ?

Answer» `because PV = (w)/(m) RT`
`therefore m = (wRT)/(PV)`
`P = 1.0 "bar", V = 34.05 mL = 24.05 xx 10^(-3)L`
`w = 0.625 g , R = 0.0831 "bar" L k^(-1) mol^(-1)`
`T = 546 + 273 = 819 K`
`m = (0.0625 xx 0.0831 xx 819)/(1.0 xx 34.05xx10^(-3)) = 124.92 g mol^(-1)`
102.

पहाड़ो पर जल अपने क्वथनांक से कम ताप पर ही उबल जाता है, क्यों ?

Answer» पहाड़ो पर वायुमण्डलीय दाब 1 वायुमंडल से कम होता है |
103.

निम्नलिखित युग्मो में से उच्च क्वथनांक का योगिक छाटिए- (i) `N_(2)` तथा `O_(2)` (b) `CH_(4)` तथा `SiH_(4)` (c ) `C_(2)H_(5)` तथा `C_(2)H_(5)OH`

Answer» (a) `O_(2)` (b) `SiH_(4)` (c ) `C_(2)H_(5)OH`
104.

किसी गैसीय अणु की कुल गतिज ऊर्जा तथा स्थानांतरीय गतिज ऊर्जा में क्या सम्बन्ध है ? क्या इन दोनों का मान समान हो सकता है

Answer» कुल गतिज ऊर्जा = स्थानांतरीय गतिज ऊर्जा + काम्पनिक गतिज ऊर्जा + घूर्णन गतिज ऊर्जा
एक परमाणुक गैसों के लिए काम्पनिक तथा घूर्णन गतिज ऊर्जाओं के मान शून्य होते है | अतः इनके लिए कुल गतिज ऊर्जा तथा स्थानांतरीय गतिज ऊर्जा के मान बराबर होते है |
105.

किसी गैस का 1 डिग्री तापमान बढ़ाने पर उसके आयतन में प्रारम्भिक आयतन `(1)/(273)` का वां भाग अधिक दाब पर नहीं बढ़ता | क्यों ?

Answer» गैसे अधिक दाब पर गैस नियमो से विचलन अधिक दिखाती है | साथ ही जो गैसे सरलता से द्रवित जो जाती है उनमे भी यह वृद्धि `(1)/(273)`वें भाग से कही ज्यादा होती है |
106.

उन दो गैसों के नाम लिखो जो मूल थॉमस प्रभाव में गर्म हो जाती है |

Answer» Correct Answer - `H_(2)` तथा `He` |
107.

समान दाब पर किसी गैस के 2.9 g द्रव्यमान का `95^(@)C` तथा 0.184 g डाइहाइड्रोजन का ` 17^(@)C` पर आयतन समान है । बताइए कि गैस का मोलर द्रव्यमान क्या होगा ?

Answer» माना कि गैस का मोलर द्रव्यमान है ।
गैस समीकरण के अनुसार , PV=nRT| चूँकि P तथा V दोनों समान है ।
गैस के लिए - ` P xx V = (2.9)/M xx R xx ( 273 + 95)` .. (i)
` H_(2)` के लिए - ` P xx V = (0.184)/2 xx R xx ( 273 + 17) ` … (ii)
समीकरण न. (i ) तथा (ii) से ,
` (2.9)/M xx 368 = (0.184)/2 xx 290 `
या ` M = ( 2.9 xx 362 xx 2)/( 0.184 xx 290 ) = 40 g " mol"^(-1)`
108.

जूल थॉमस प्रभाव में आदर्श गैसों के ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता | क्यों ?

Answer» क्योकि आदर्श गैस के अणुओं के बीच कोई आकर्षण बल नहीं होता |
109.

स्थायी गैसों व अस्थायी गैसों में या अंतर है ?

Answer» वे गैसे जो बहुत-ही कठिनता से द्रवित होती है स्थायी गैसे कहलाती है जबकि वे गैसे जो आसानी से द्रवित जो जाती है अस्थायी गैसे कहलाती है | यह एक पूर्व में दिया गया सिद्धांत है जो अब मान्य नहीं रहा |
स्थायी गैसे-`O_(2), N_(2), H_(2), He` इत्यादि,
अस्थायी गैसे-`So_(2), NH_(3), H_(2)O` इत्यादि |
110.

STP पर गैस की संपीड्यता इकाई से कम होती है | अतःA. ` V_(m) gt 22.4` लीटरB. `V_(m) lt 22.4` लीटरC. ` V_(m) = 22.4` लीटरD. `V_(m) gt 44.8` लीटर

Answer» Correct Answer - B
`Z lt 1` अथवा `(PV)/(nRT) lt1,` इस प्रकार `V_(m) lt 22.4` लीटर
111.

एक bar दाब पर डाइहाइड्रोजन तथा डाइऑक्सीजन के मिश्रण में 20% डाइहाइड्रोजन (भार से) रखा जाता है, तो डाइहाइड्रोजन का आंशिक दाब क्या होगा?

Answer» Correct Answer - 0.8 bar
112.

एक दाब पर डाइहाइड्रोजन तथा डाइऑक्सीजन के मिश्रण में 20 % डाइहाइड्रोजन ( भार से ) उपस्थित है तो डाइहाइड्रोजन का आंशिक दाब क्या होगा ?

Answer» माना के मिश्रण का सम्पूर्ण द्रव्यमान 100 g है ।
` :. H_(2) ` का द्रव्यमान = 20 g
` O_(2)` का द्रव्यमान `= 100 - 20 = 80 g`
` H_(2)` के मोलो कि संख्या ` = 20/2 = 10 `
तथा ` O_(2)` के मोलो कि संख्या ` = 80/32 = 2.5`
मिश्रण में मोलो कि संख्या ` = 10+ 2.5 = 12.5`
` :. H_(2)` का आंशिक का दाब = `(H_(2) " के मोल ")/(" मोलो कि को संख्या ") xx "कुल दाब "`
` = 10/( 12.5) xx 1 = 0.8 ` bar
113.

तीन गैसों के मिश्रण का दाब 700 मिमी है तथा इनके मोलो की संख्या क्रमशः 0.02, 0.04 तथा 0.08 है। इनके आंशिक दाबो की गणना कीजिए।

Answer» 100 मिमी, 200 मिमी, 400 मिमी
114.

`0^(@)C` ताप पर ऑक्सीजन के 5 मोलो के की गतिज ऊर्जा की गणना कीजिए । (`R = 8.31 xx 10^(7) " ergs " K^(1) mol^(-1)` )

Answer» गैस के एक मोल की गतिज ऊर्जा निम्न होती है -
` E_(k) = 3/2 RT`
अतः `0^(@)C` पर `O_(2)` के 5 मोलो के लिए ,
` E_(k) = 5 xx 3/2 RT`
` = 5 xx 3/2 xx 8.31 xx 10^(7) xx 273 `
` = 1.70 xx 10^(11) ` ergs.
अर्थात`. ^(@)C` ताप पर `O_(2)` के5 मोलो की गतिज ऊर्जा ` 1.70 xx 10^(11)` ergs होगी ।
115.

एक गैस को एक कमरे में बंद कर दिया दिया गया। माना की तापमान , दाब , घनत्व तथा मोलों की संख्या क्रमश : p वायुमंडल , d ग्राम `cm^(-3) ` तथा मोल है । (i) यदि कमरे को चार समान भागो में विभाजित कर दिया जाये तब प्रत्येक भाग में दाब, तापमान , घनत्व तथा मोलो की संख्या क्या होगी ? (ii) किन्ही दो भागो ( माना , तथा ) के मध्य के विभाजक या दीवार को हटाने पर प्रत्येक भाग में दाब , घनत्व तथा मोलो की संख्या के मान क्या होगा ? (iii) इसी कमरे में यदि दाब तथा ताप पर इसी गैस के समान आयतन को प्रवेश कराया जाये तब दाब , घनत्व , ताप तथा मोलो की संख्या के मान क्या होंगे ?

Answer» ( I ) कमरे को चार भागो में विभाजित करने पर -
(a) मोलो की संख्या तथा आयतन दोनों के समान सीमा तक घटने अर्थात एक - चौथाई होने के कारण प्रत्येक भाग में दाब P ही रहेगी ।
(b) कमरे को चार भागो में विभाजित करने पर अणुओ की औसत गतिज ऊर्जा परिवर्तित नहीं होती है अतः प्रत्येक भाग का तापमान भी समान अर्थात `t^(@)C` होगा ।
(c ) गैस के द्रव्यमान तथा प्रत्येक भाग के आयतन में समान सीमा तक कमी होने के कारण प्रत्येक भाग के घनत्व भी समान अर्थात d ग्राम `सेमी^(-3)` होगा ।
(d) प्रत्येक भाग में गैस के कुल द्रव्यमान के केवल एक - चौथाई भाग उपस्थित होने के कारण प्रत्येक भाग में मोलो की संख्या `n/4` होगी ।
(ii) भाग तथा के मध्य की दीवार को हटाने पर -
( a) दाब = P वायुमंडल । ऐसा मोलो की संख्या तथा गैस के आयतन के समान सीमा तक बढ़ने अर्थात दोगुना होने के कारण होता है ।
(b) घनत्व= d ग्राम `सेमी^(-3)` । द्रव्यमान तथा आयतन दोनों के दोगुना होने के कारण गैस के घनत्व अप्रभावित रहता है
(c) मोलो की संख्या ` = n/4 + n/4 = n/2`
(iii) कमरे में P दाब तथा `t^(@)C` ताप पर उसी गैस के समान आयतन मिलाने पर -
(a) मिश्रण के कुल दाब = p+p वायुमंडल ( डालटन) के आंशिक दाब के नियमानुसार , ताप स्थिर है ) ।
(b) चूँकि मिलायी गयी गैस समान है अतः घनत्व भी समान अर्थात d ग्राम `सेमी^(-3)` रहेगा ।
( c) ताप भी समान अर्थात`t^(@)C` रहेगा ।
(d) चूँकि समान ताप पर गैस के समान आयतन मिलाया गया है अतः मोलो की संख्या दोगुनी हो जाएगी ( एवोगेद्रो नियम )।
116.

किसी हाइड्रोकार्बन के 180 मिली का विसरण छिद्रयुक्त पात्र से 15 मिनट में होता है । उसी अवस्था में `SO_(2)` के 120 मिली का विसरण होने में यदि 20 मिनट लगते है तो हाइड्रोकार्बन का अणुभार एवं अणुसूत्र बताइये ।

Answer» ` (r_(HC))/(r_(SO_(2))) = (V_(HC))/(t_(HC))xx( t_(SO_(2)))/(V_(SO_(2)))= sqrt( M_(SO_(2))/M_(HC))`
` :. 180/15 xx 20 120 = sqrt(64/(M_(HC)))`
` :. M_(HC) = 16`
` :. ` हाइड्रोकार्बन होगी मेथेन `(CH_(4))`
117.

विसरण ( diffusion ) तथा नि: सरण ( effusion ) में अंतर स्पष्ट कीजिए । नि : सरण के प्रक्रम पर कौन - सा नियम लागू होता है ?

Answer» Correct Answer - ग्राहक का नियम
118.

स्पष्ट कीजिए की वायुमण्डलीय दाब काम होने पर बैरोमीटर ( barometer) में पारे का स्तर नीचे क्यों चला जाता है ?

Answer» बैरोमीटर में पारे के स्तम्भ का भार वायुमंडलीय दाब के द्वारा संतुलित होता है । अतः वायुमंडलीय दाब में कमी होने पर पारे का स्तर तब तक कम होता है । जब तक की स्तम्भ में पारे का भर पुनः वायुमंडलीय दाब के समान न हो जाये ।
119.

अवस्था समीकरण का उपयोग करते हुए स्पष्ट कीजिए की दिए गए ताप पर गैस का घनत्व गैस के दाब के समानुपाती होता है ।

Answer» समीकरण न. 5.9 के अनुसार ,
`M = (dRT)/P`
या ` d = M/(RT) *P`
एक निश्चित गैस के लिए एक स्थिर ताप पर ,`M/(RT)` स्थिर है ।
` :. D prop P `
अर्थात एक स्थिर ताप पर गैस का घनत्व इसके दाब के समानुपाती होता है ।
120.

`30^(@)C` तथा. 1 bar दाब पर वायु के `500dm^(3)` आयतन को `200 dm^(3)` तक संपीडित करने के लिए कितने न्यूनतम दाब की आवश्यकता होगी?

Answer» Correct Answer - 2.5 bar
121.

वह ताप ज्ञात करो जिस पर `CO_(2)` की S.T.P. पर वर्ग माध्य मूल चाल `O_(2)` की वर्ग माध्य मूल चाल के बराबर होती है।

Answer» S.T.P पर `O_(2)` के लिए,
`u_(rms) = sqrt([(3RT)/(M)])` से `T = 273 K , M = 32`
`u_(rmsO_(2)) = sqrt([(3R xx 273)/(32)])`
इसी प्रकार `Co_(2)` के लिए, `M = 44, T = T` पर
`u_(rmsCO_(2)) =sqrt([(3RxxT)/(44)])`
किन्तु प्रश्नानुसार, `u_(rmsO_(2)) = u_(rmsCO_(2))`
`sqrt([(3Rxx273)/(32)])=sqrt([(3R xxT)/(44)])`
`T = (273 xx 44)/(32) = 375.38 K = 102.38^(@)C`
122.

निम्नलिखित प्रश्नो में सही विकल्प का चयन कीजिए - स्थिर ताप पर किसी आदर्श गैस के दिए गये द्रव्यमान में -A. दाब तथा आयतन का अनुपात का अनुपात सदैव स्थिर रहता हैB. आयतन सदैव स्थिर रहता हैC. दाब सदैव स्थिर रहता रहता हैD. दाब तथा आयतन का गुणनफल सदैव रहता है ।

Answer» Correct Answer - D
123.

विक्टर मेयर निर्धारण विधि में एक वाष्पशील पदार्थ का `0.23` ग्राम STP पर 112 मिली वायु विस्थापित करता है । पदार्थ के वाष्प घनत्व तथा अणुभार की गणना कीजिए । ( STP पर 1 लीटर `H_(2)` का भार = ग्र 0.09 ग्राम )

Answer» Correct Answer - ` 22.82, 45.64`
किसी गैस का वाष्प घनत्व
V.D = `(STP "पर गैस के निश्चित आयतन का भार ")/(STP " पर " H_(2)" के समान आयतन का भार ")`
दिया गया है की दिए गए पदार्थ की 112 मिली वाष्प का भार 0.23 ग्राम है । STP पर `H_(2)` के समान आयतन ( 112 मिली )
का भार होगा ` = (0.09)/(1000) xx 112 = 0.01008` ग्राम
अतः दिए गए पदार्थ का वाष्प घनत्व `= (0.23)/(0.01008) = 22.82`
अणुभार वाष्प घनत्व (V.D ) से निम्न प्रकार सम्बंधित है -
अणुभार ` = 2 xx` वाष्प घनत्व
अतः दिए गए पदार्थ का अणुभार ` = 2 xx 22. 82 = 45.64 `
124.

पारे की छोटी-छोटी बुँदे आपस में मिलकर एक बड़ी बूँद बनाती है | बंध के ताप पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? यदि प्रक्रम (a) समतापी हो (b) रुद्धोष्म हो

Answer» इस बूँद के बनने की प्रक्रिया में मुक्त पृष्ठ का क्षेत्रफल घटता है जिसमे ऊर्जा मुक्त होती है |
(i) जब प्रक्रम समतापी है तो ताप स्थिर रहता है तथा मुक्त ऊर्जा परिपार्श्व को स्थानांतरित हो जाती है |
(ii) रुद्धोष्म प्रक्रम में ऊर्जा का परिपार्श्व से आदान-प्रदान नहीं हो पाता | अतः ताप बढ़ जाता है |
125.

मोलर आयतन से क्या अभिप्राय है ?

Answer» किसी ताप तथा दाब पर एक मोल गैस का आयतन मोलर आयतन कहलाता है | S.T.P. पर इसका मान 22.4 लीटर होता है |
126.

कौन-सा ग्राफ रेखीय होगा ? P vs. V अथवा `P vs. (1)/(V)`

Answer» Correct Answer - `P vs. (1)/(V)`
127.

समताप रेखाएँ क्या है ?

Answer» स्थिर ताप पर P तथा V के बिच खींची गयी रेखाएँ |
128.

किसी बर्तन में रखी गैस बर्तन की तली में एकत्र नहीं होती | क्यों ?

Answer» विसरण के कारण तथा अणुओं पर गुरुत्व प्रभाव के नगण्य होने के कारण |
129.

`H_(2), N_(2), O_(2)` तथा `F_(2)` गैसों में समान ताप पर किसकी गतिज ऊर्जा/मोल सर्वाधिक होगी ?

Answer» गतिज ऊर्जा/मोल `=(3)/(2)RT`, चूँकि T समान है अतः सबकी ऊर्जा समान होगी |
130.

यदि बैरोमीटर के Hg कॉलम के ऊपर कुछ बुँदे जल की हो तो क्या यह दाबमापी सही मान बतायेगा ?

Answer» नहीं, क्योकि वायुमण्डलीय दाब तथा Hg कॉलम की ऊँचाई के मापक के अनुसार, Hg कॉलम तथा नली के बंद भाग के मध्य निर्वात होना चाहिए तथा Hg कॉलम पर नीचे की ओर केवल गुरुत्व बल लगना चाहिए | जब वही पर जल की बुँदे उपस्थित होगी तो Hg कॉलम पर जल का वाष्प दाब भी कार्य करेगा जिस कारण बैरोमीटर द्वारा प्रदर्शित मान वास्तविक मान से कम होगा
131.

तापमापी द्वारा तापमापन में Hg कॉलम पहले थोड़ा नीचे जाता है तब फिर आगे बढ़ता है क्यों ?

Answer» आरम्भ में जब तापमापी को गर्म करती है तो पहले बल्ब गर्म होता है तथा उसका प्रसार होता है जिससे Hg कॉलम थोड़ा नीचे जाता है | इसके पश्चात बल्ब तथा Hg दोनों का ताप बढ़ता है तथा दोनों का प्रसार होता है | चूँकि Hg का प्रसार गुणांक, काँच से अधिक है अतः Hg कॉलम आगे बढ़ता है |
132.

एक प्रयोग में `O_(2)` को `20^(@)C` पर एक जार में जल के ऊपर एकत्र किया गया। अन्दर की ओर दाब 740 मिमी पारा था। `O_(2)` का दाब ज्ञात करो यदि `20^(@)C` पर जल-वाष्प का दाब 18 मिमी पारा हो।

Answer» डाल्टन के नियम से,
`P_("आर्द्र") =P_(0_(2)("शुष्क"))+P_(H_(2)O)`
`740 = P_(0_(2)("शुष्क"))+18`
`P_(0_(2)("शुष्क"))=740-18=722` मिमी Hg
133.

`47^(@)C` पर `O_(2)` के 1 ग्राम की गतिज ऊर्जा क्या होगी ?A. `1.24 xx 10^(2)` जूलB. `2.24 xx 10^(2)` जूलC. `1.24 xx 10^(3)` जूलD. `3.24 xx 10^(2)` जूल

Answer» Correct Answer - A
`because KE = (3)/(2) nRT = (3)/(2) xx (1)/(32) xxx 8.314 xx 320`
` = 1.24 xx 10^(2)` जूल
134.

`0^(@)C` पर एक गैस का आयतन 546 मिली है स्थिर दाब व किस ताप पर उसका आयतन दोगुना हो जायेगा ?

Answer» चूँकि दाब स्थिर है, अतः चार्ल्स के नियम से
`(V_(1))/(T_(1)) = (V_(2))/(T_(2))`
`V_(1) = 546` मिली, `V_(2) = 2xx 546` मिली,
`T_(1) = 0^(@)C = 273 K, " " T_(2) = ?`
`T_(2) = (V_(2) xx T_(1))/(V_(1))`
`= (2xx 546 xx 273)/(546)`
`rArr " " T_(2) = 546 K = 273^(@)C`
135.

`15^(@)C` पर एक गैस का आयतन 360 मिली है | यदि दाब स्थिर हो तो किस ताप पर उसका आयतन 400 मिली हो जायेगा ?

Answer» चूँकि दाब स्थिर है अतः चार्ल्स के नियमानुसार,
`(V_(1))/(T_(1)) = (V_(2))/(T_(2))`
प्रश्नानुसार, `V_(1) = 360` मिली,
`T_(1) = 15^(@)C = 273 + 15 = 288K, V_(2) = 400` मिली, `T_(2) = ?`
`(360)/(288) = (400)/(T_(2)) rArr T_(2) = 320 K = 47^(@)C`
136.

`0^(@)C` ताप पर रखी किसी गैस का आयतन किस तापक्रम पर दो गुना हो जायेगा, यदि दाब स्थिर हो ?

Answer» Correct Answer - `273^(@)C` |
137.

परमताप पर गैसों का आयतन सुनी नहीं होता क्यों ?

Answer» यह ताप प्राप्त करने से पहले ही गैसों द्रवित हो जाती है | अतः गैसों के लिये`PV = nRT` समीकरण परमताप पर लागू नहीं होती |
138.

गैसों के प्रसार की कोई सीमा नहीं होती | स्पष्टीकरण दीजिए |

Answer» चूँकि गैसीय अणुओं के बीच क्षीण अंतराणुक बल होते है,अतः दो अणुओं के बीच की दूरी को कितना भी बढ़ाया जा सकता है |
139.

एक वायु का बुलबुला पानी के नीचे `15^(@)C` ताप तथा 1.5 बार दाब पर है | यदि बुलबुला सतह पर आता है, जहाँ पर ताप `25^(@)C` तथा दाब 1.0 बार है, तो बुलबुले के आयतन में क्या परिवर्तन होगा ?A. आयतन 0.70 के गुणांक द्वारा छोटा हो जायेगाB. आयतन 2.5 के गुणांक द्वारा बड़ा हो जायेगाC. आयतन 1.6 के गुणांक द्वारा बड़ा हो जायेगाD. आयतन 1.1 के गुणांक द्वारा बड़ा हो जायेगा

Answer» Correct Answer - C
`(P_(1)V_(1))/(T_(1)) = (P_(2)V_(2))/(T_(2))`
` (1.5xxV)/(288) = (1xxV^(2))/(298)`
`therefore V_(2) = 1.55V`
अतः बुलबुले का आयतन प्रारम्भिक आयतन का लगभग 1.6 गुना बड़ा हो जायेगा |
140.

गैसों की आकृति व आकार अनिश्चित होते है, व्याख्या कीजिए |

Answer» गैस अणुओं में गतिशीलता होने के कारण गैसों की आकृति व आकार परिवर्तनशील होते है तथा जिस बर्तन में गैसे रखी जाती है उसी की आकृति प्राप्त कर लेती है |
141.

1 PI में कितने पायस होते है ?

Answer» Correct Answer - 10
142.

जल तथा वायु की श्यानताओं का अनुपात लगभग कितना होता है ?

Answer» Correct Answer - 55
143.

`Ar, Ne, N_(2)` तथा `NH_(3)` के चार समान नमूने जो समान आरम्भिक ताप तथा दाब पर रखे है , रूद्वोष्म प्रसार द्वारा शीतल किये जाते है | पुनः आरम्भिक ताप प्राप्त करने के ळयीये कोण-से नूमने को सर्वाधिक ऊष्मा की आवश्यकता होगी ?

Answer» `NH_(3)` को, क्योकि इसमें अंतराणुक बल सबसे प्रबल है |
144.

STP पर 4.48 L आदर्श गैस को स्थिर आयतन पर अपना तापमान `15^(@)C` बढ़ाने के लिए 12.0 कैलोरी ऊर्जा की आवश्यकता होती है | गैस का `C_(p)` मान होगा :A. 3 calB. 4 calC. 7 calD. 6 cal

Answer» Correct Answer - D
STP पर आदर्श गैस के मोल `(4.48)/(22.4) = 0.2`
`because triangleU = trianglenC_(v)triangle T:`
`12 = 0.2 xx C_(v) xx 15:`
`therefore C_(v) = 4`
`because C_(p) - C_(v) = R~~2`
`therefore C_(p) = 2 + C_(v) = 2 + 4 ~~ 6 cal mol^(-1)`
145.

द्र्वो की बुँदे लगभग गोलीय होती है, क्यों ?

Answer» पृष्ठ तनाव के कारण |
146.

दाबमापी में Hg के स्थान पर जल का प्रयोग नहीं होता, क्यों ?

Answer» जल का घनत्व, Hg के घनत्व से बहुत कम होता है जिस कारण, यदि Hg के स्थान पर जल का प्रयोग किया जाये तो एक बहुत लम्बे कॉलम की आवश्यकता होगी |
147.

यंत्रो के पुर्जे सर्दियों में जाम हो जाते है क्यों ?

Answer» इन पुर्जो में डालें गये स्नेहक की श्यानता सर्दियों में बढ़ जाती है जिस कारण इनका स्नेहक गुण कम हो जाता है |
148.

उच्च दाब व कम तप पर गैसे द्रवित हो जाती है क्यों ?

Answer» तप घटने पर गैसीय अणुओं की गतिज ऊर्जा घट जाती है जबकि दाब बढ़ने पर गैसीय अणु पास-पास आ जाते है तथा गैस द्रवित हो जाती है |
149.

कौन-सी गैस के लिए का मान उच्च होना चाहिए ? `O_(2)` अथवा `CO_(2)` |

Answer» `CO_(2)`, प्रबल वान्डर वाल्स बलों के कारण |
150.

यदि `546^(@)C` तथा 0.1 bar दाब पर 340 .5 mL फास्फोरस वाष्प का भार 0.0625 g है तो फास्फोरस का मोलर द्रव्यमान क्या होगा ?

Answer» गैस समीकरण के अनुसार ,
` PV = nRT`
या ` PV = w/M RT`

दिया है , ` P = 0.1 "bar" , V = 340. 5 mL = 340 . 5 xx 10^(-3) "dm"^(3)` ,
` w= 0.0625 g , R = 0.0831 "bar " dm^(3) K ^(-1) "mol"^(-1)`,
` T = 546 ^(@)C = 819 K, M = ? `
` M = ( w.R.T)/(P.V) = ( 0.0625 xx 0.0831 xx 819 )/(0.1 xx 340.5 xx 10^(-3)) = 124 . 92 g " mol"^(-1)`
अतः फास्फोरस का मोलर द्रव्यमान ` 124.92 g "mol"^(-1)` है ।