Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

151.

जल की तुलना में ग्लिसरीन धीरे-धीरे बहती है, क्यों ?

Answer» मध्याधिक H-बंध होने के कारण ग्लिसरीन की श्यानता जल की तुलना में अधिक होती है |
152.

`H_(2)` तथा He का द्रवीकरण बहुत जटिल है | क्यों ?

Answer» क्योकि इनका क्रान्तिक ताप बहुत कम होता है | `(H_(2) = 5.2 K, He = 33.2 K)`
153.

नदी के किनारे पर जल का वेग कम तथा बीच में अधिक होता है, क्यों ?

Answer» जल के वह सतह जो किनारो को स्पर्श करती है, उसका वेग शून्य होता है तथा किनारे से दूर जाने पर जल का वेग बढ़ता जाता है | इसकी व्याख्या श्यानता के आधार पर की जाती है |
154.

निम्नलिखित युग्मो में किसका वाष्प दाब उच्च होगा ? (a) एल्कोहॉल तथा ग्लिसरीन (b) पेट्रोल तथा किरोसिन (c ) `Hg` तथा `H_(2)O`

Answer» (a) एल्कोहॉल (b) पेट्रोल (c ) `H_(2)O`
155.

किसी बर्तन में समान परिस्थितियों में एक बार आदर्श गैस रखी गयी तथा एक बार वास्तविक गैस रखी गयी | कौन-सी गैस का दाब अधिक होगा ?

Answer» Correct Answer - आदर्श गैस का
156.

किसी वास्तविक गैस के निर्वात में प्रसार कराने पर कौन-से कारक महत्वपूर्ण भूमिका रखते है ?

Answer» (a) अंतराणुक बल, जो प्रयोग होने वाली ऊर्जा की मात्रा (अर्थात आंतरिक ऊर्जा में कमी ) का निर्धारण करते है |
(b) ऊष्माधारिता, जो ऊर्जा में होने वाली कमी के कारण तापान्तर को निर्धारित करता है |
157.

किसी पदार्थ की भौतिक अवस्था को निर्धारित करने वाले कारक कौन से है

Answer» ऊष्मीय ऊर्जा तथा आकर्षण बल |
158.

ताप का केल्विन पैमाना क्या है ?

Answer» `T(K) = T(""^(@)C)+273`
159.

ताप के तीन मात्रकों फारेनहाइट `(""^(@)F)`, सेल्सियस `(""^(@)C)` तथा केल्विन (K) में क्या सम्बन्ध है ?

Answer» `(""^(@)F-32)/(9)=(""^(@)C)/(5)` तथा `(""^(@)C+273)=K`
`""^(@)F=` फारेनहाइट में ताप, `""^(@)C =` सेल्सियम में ताप,
K = केल्विन में ताप |