

InterviewSolution
This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.
701. |
The electrolyte used for electroplating an article with silver is : (A) silver nitrate solution (B) silver cyanide solution (C) sodium argentocyanide solution (D) nickel sulphate solution. |
Answer» The electrolyte used for electroplating an article with silver is sodium argentocyanide solution. |
|
702. |
Give reason why In the electroplating of an article with silver, the electrolyte sodium argento-cyanide solution is preferred over silver nitrate solution? |
Answer» In aqueous solution of sodium argento-cyanide, silver ions migrate slowly as compared to in silver nitrate, thereby, ensuring even deposition of silver metal on the articles to be electroplated. |
|
703. |
A force acts on body and displaces it by a distances S in a direction at an angle θ with the direction of force. What should be the to get the value of θ to get the maximum positive work? |
Answer» We know work done w = FS cosθ To get maximum the work done, θ is 0 (zero) → angle b/w force and displacement q is zero. |
|
704. |
Identify whether the costs stated below are implicit costs or explicit costs. Justify your answer for each: (a) Rent for self owned land. (b) Payment made for advertising. |
Answer» (a) Implicit Cost. A cost that is represented by a lost opportunity in the use of a company’s own resources, excluding cash is an implicit cost. (b) Explicit cost A business expense that is easily identified and accounted for is taken under explicit costs. |
|
705. |
Differentiate between natural growth of population and migratory growth of population. |
Answer» Natural Growth of Population 1. The difference between natural birth-rate and death rate is called natural growth of population. 2. It is prevalent in developing countries. Migratory Growth of Population 1. he growth of population caused by migration of population, is called the migratory growth of population. 2. It is mostly seen in developed countries. |
|
706. |
Explain the meaning of the following terms :(i) Birth rate (ii) Migratory growth of population |
Answer» (i) Birth Rate: Birth rate is the number of live births in a year per thousand of midyear population. (ii) Migratory Growth of Population: The growth of population caused by migration of people is known as migratory growth of population. |
|
707. |
Give one point of difference between Golden Quadrilateral Highways and National Highways. |
Answer» The main roads which connect the state capitals, big cities and important ports are constructed and maintained by the Central Public Works Dept, and are known as Highways. Golden Quadrilateral Super Highway connecting Delhi-Mumbai-Chennai-Kolkata – Delhi by six lane superhighways is being implemented by National Highway Authority of India. |
|
708. |
निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर, अंत में दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए:एक राजा का दरबार लगा हुआ था। सर्दियों के दिन थे, इसलिए राजा का दरबार खुले स्थान पर लगा था, पूरी आम सभा सुबह की धूप में बैठी थी। महाराज ने सिंहासन के सामने एक मेज डलवा रखी थी। राजा के परिवार के सभी सदस्य, पंडितजन, दीवान आदि सभी दरबार में बैठे थे।उसी समय एक व्यक्ति आया और राजा के दरबार में मिलने की आज्ञा माँगी, प्रवेश मिल गया, तो उसने कहा, “मेरे पास दो वस्तुएँ हैं, बिल्कुल एक जैसी लेकिन एक नकली है और एक असली। मैं हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और उन्हें परखने का आग्रह करता हूँ, लेकिन कोई परख नहीं पाते, सब हार जाते हैं और मैं विजेता बनकर घूम रहा हूँ। अब आपके नगर में आया हूँ।”राजा ने उसे दोनों वस्तुओं को पेश करने का आदेश दिया, तो उसने दोनों वस्तुएँ मेज़ पर रख दीं। बिल्कुल समान आकार, समान रूप-रंग, समान प्रकाश, सब कुछ नख-शिख समान। राजा ने कहा, “ये दोनों वस्तुएँ एक हैं”, तो उस व्यक्ति ने कहा, “हाँ दिखाई तो एक सी देती हैं लेकिन हैं भिन्न। इसमें से एक है बहुत कीमती हीरा और एक है काँच का टुकड़ा, लेकिन रूप रंग सब एक है। कोई आज तक परख नहीं पाया कि कौन सा हीरा है और कौन सा काँच। कोई परख कर बताए कि ये हीरा है या काँच। अगर परख खरी निकली, तो मैं हार जाऊँगा और यह कीमती हीरा मैं आपके राज्य की तिजोरी में जमा करवा दूंगा, यदि कोई न पहचान पाया तो इस हीरे की जो कीमत है उतनी धनराशि आपको मुझे देनी होगी। इसी प्रकार मैं कई राज्यों से जीतता आया हूँ।”राजा ने कई बार उन दोनों वस्तुओं को गौर से देखकर परखने की कोशिश की और अंत में हार मानते हुए कहा“मैं तो नहीं परख सकूँगा।”दीवान बोले – “हम भी हिम्मत नहीं कर सकते, क्योंकि दोनों बिल्कुल समान हैं।”सब हारे, कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। हारने पर पैसे देने पड़ेंगे, इसका किसी को कोई मलाल नहीं था क्योंकि राजा के पास बहुत धन था लेकिन राजा की प्रतिष्ठा गिर जायेगी, इसका सबको भय था।कोई व्यक्ति पहचान नहीं पाया। आखिरकार पीछे थोड़ी हलचल हुई। एक अंधा आदमी हाथ में लाठी लेकर उठा। उसने कहा, “मुझे महाराज के पास ले चलो, मैंने सब बातें सुनी हैं और यह भी सुना कि कोई परख नहीं पा रहा है। एक अवसर मुझे भी दो।” एक आदमी के सहारे वह राजा के पास पहुँचा, उसने राजा से प्रार्थना की “मैं तो जन्म से अंधा हूँ फिर भी मुझे एक अवसर दिया जाए जिससे मैं भी एक बार अपनी बदधि को परखें और हो सकता है कि सफल भी हो जाऊँ और यदि सफल न भी हुआ, तो वैसे भी आप तो हारे ही हैं।”राजा को लगा कि इसे अवसर देने में कोई हर्ज नहीं है और राजा ने उसे अनुमति दे दी। उस अंधे आदमी के हाथ में दोनों वस्तुएँ दे दी गयीं और पूछा गया कि इनमें कौन सा हीरा है और कौन सा काँच?उस आदमी ने एक मिनट में कह दिया कि यह हीरा है और यह काँच। जो व्यक्ति इतने राज्यों को जीतकर आया था, वह नतमस्तक हो गया और बोला, “सही है, आपने पहचान लिया, आप धन्य हैं! अपने वचन के मुताबिक यह हीरा मैं आपके राज्य की तिजोरी में दे रहा हूँ।” सब बहुत खुश हो गये और जो व्यक्ति आया था वह भी बहुत प्रसन्न हुआ कि कम से कम कोई तो मिला असली और नकली को परखने वाला। राजा और अन्य सभी लोगों ने उस अंधे व्यक्ति से एक ही जिज्ञासा जताई कि, “तुमने यह कैसे पहचाना कि यह हीरा है और वह काँच?”उस अंधे ने कहा “सीधी सी बात है राजन, धूप में हम सब बैठे हैं, मैंने दोनों को छुआ। जो ठंडा रहा वह हीरा, जो गरम हो गया वह काँच। यही बात हमारे जीवन में भी लागू होती है, जो व्यक्ति बात-बात में अपना आपा खो देता है, गरम हो जाता है और छोटी से छोटी समस्याओं में उलझ जाता है वह काँच जैसा है और जो विपरीत परिस्थितियों में भी सुदृढ़ रहता है और बुद्धि से काम लेता है वही सच्चा हीरा है।(i) राजा का दरबार कहाँ और क्यों लगा था? वहाँ कौन-कौन उपस्थित था? तभी वहाँ कौन, क्या लेकर आया(ii) उस व्यक्ति ने उन वस्तुओं की क्या विशेषता बताई तथा राजा के सामने क्या शर्त रखी?(iii) कोई भी उन वस्तुओं को पहचान क्यों नहीं सका? उन्हें किस बात का डर था? (iv) अन्त में उन वस्तुओं की पहचान किसने एवं किस प्रकार की? सब लोगों की इस पर क्या प्रतिक्रिया थी?(v) इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है? |
Answer» (i) राजा का दरबार खुले स्थान पर धूप में लगा था। राजा के सभी परिजन, पंडित, दीवान आदि उस दरबार में उपस्थित थे। तभी वहाँ एक व्यक्ति दो वस्तुएँ लेकर आया। (ii) व्यक्ति ने बताया कि उन दो वस्तुओं में एक असली और एक नकली है। वह जिस किसी राज्य के राजा के पास जाता है, कोई भी असली-नकली की परख नहीं कर पाता। अतः वह सदैव विजेता बना रहता है। उसने शर्त रखी कि यदि उसके दरबार में सच्ची परख हो जाए तो वह कीमती हीरा राज्य की तिजोरी में जमा करवा देगा और यदि कोई नहीं परख पाया तो उतनी धनराशि उसे अदा करनी होगी। (iii) कोई भी दरबारी उन वस्तुओं की परख करने के लिए सामने नहीं आया सभी सोचते थे कि हारने पर उन्हें हीरे के मूल्य की धनराशि अदा करनी पड़ेगी, तो कोई बात नहीं। असली भय यह था कि राजा के समक्ष उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी। (iv) एक अंधा दरबार में आया। उसने दोनों वस्तुओं को हाथ में लेते ही बता दिया कि हीरा कौन-सा है और काँच कौन-सा। अँधे ने बताया कि सभी धूप में बैठे थे। जो धूप में गरम हो गया, वह काँच था और जो शीतल बना रहा, वहीं हीरा था। इस पहचान-परख को देखकर सभी प्रसन्न हो गए। (v) इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें विपरीत परिस्थितियों में भी सुदृढ़ एवं विवेकशील बने रहना चाहिए। जो शांत होकर परिस्थिति के अनुसार बुद्धि व विवेक से काम लेता है, वहीं सफलता को प्राप्त करता है। |
|
709. |
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ स्पष्ट करने के लिए इन्हें वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए :-(i) कलेजे का टुकड़ा।(ii) मुँह में पानी भरना।(iii) रोड़ा अटकाना।(iv) बाग-बाग होना।(v) हाथ मलना। |
Answer» (i) माता-पिता के लिए संतान कलेजे का टुकड़ा होती है। (ii) इतने लुभावने व्यंजनों की सूची पढ़ते ही मेरे मुँह में पानी भर आया। (iii) दुर्जन लोग सदैव सज्जनों के कामों में रोड़ा अटकाते फिरते हैं। (iv) बटे को पुरस्कार पाते देखकर माँ का दिल बाग-बाग हो गया। (v) जो समय का सदुपयोग नहीं करते, वे हाथ मलते रह जाते हैं। |
|
710. |
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए(i) तेरे को अध्यापिका ने शीघ्र बुलाया है।(ii) तुम अकारण बेकार में डर रहे हो।(iii) प्रातः भ्रमण में कैसी आनन्द आती है।(iv) इमारत के गिर जाने की आशा है।(v) मुझे पानी का एक गर्म लोटा चाहिए। |
Answer» (i) तुझे अध्यापिका ने शीघ्र बुलाया है। (ii) तुम अकारण डर रहे हो। (iii) प्रातः भ्रमण में कैसा आनंद आता है? (iv) इमारत के गिर जाने की आशंका है। (v) मुझे गरम पानी का एक लोटा चाहिए। |
|
711. |
कहानी का अन्तिम वाक्य होगा ……इस घटना ने मेरा हृदय परिवर्तन कर दिया। |
Answer» इस घटना ने मेरा हृदय परिवर्तन कर दिया भारतीय इतिहास में अनेक ऐसे प्रसंग मिलते हैं जिनमें किसी घटना से प्रभावित होकर व्यक्ति का हृदय परिवर्तन हो गया। हृदय परिवर्तन किसी सद्मार्ग पर चलने के लिए हुआ हो या अपने को परोपकार में लगाने के लिए हुआ हो या फिर दान आदि के द्वारा धार्मिक प्रोत्साहन के लिए हुआ। मनुष्य का हृदय अत्यन्त कोमल, दयापूर्ण, प्रेम से भरा और मनोबल से परिपूर्ण होता है। मनुष्य के मनोभावों के साथ ही हृदय की क्रिया रहती है। मनुष्य का कोई दृढ़ संकल्प उसके हृदय को परिवर्तित कर देता है। महर्षि वाल्मीकि अपनी युवावस्था में डाकू रत्नाकर के नाम से जाने जाते थे। एक बार ऋषियों ने अपने उपदेश से उनका हृदय परिवर्तन कर दिया और अपने कल्याण के लिए ‘राम-राम’ जपने का उपदेश दिया। वे ‘रामराम’ का उल्टा ‘मरा-मरा’ जपने लगे और आगे चल कर महर्षि वाल्मीकि हुए जिन्होंने संस्कृत में वाल्मीकि रामायण लिखी। इनके बारे में एक चौपाई इस प्रकार हैं “उल्टा नाम जपा जग जाना। वाल्मीकि भये ब्रह्म समाना।” दूसरा उदाहरण है सम्राट अशोक का जिन्होंने ‘कलिंग’ देश के युद्ध में भीषण नरसंहार के बाद बौद्ध भिक्षु के उपदेश से अपना हृदय परिवर्तन कर लिया और आगे युद्ध न करने की प्रतिज्ञा की। उन्होंने अपनी तलवार रख दी और फिर कभी उसे नहीं उठाया। यह भी मानवता के कल्याण में किया गया ‘हृदय परिवर्तन’ था। एक दिन छमाही परीक्षा के बाद मैंने बाजार में घूमने का निश्चय किया और अपनी साइकिल उठाकर बाजार की तरफ चल दिया। तभी मुझे याद आया कि पिताजी की कुछ दवा लेनी थी। इमरजैन्सी के पास एक मेडीकल की बड़ी दुकान है। मैं वहाँ जाकर खड़ा हुआ तो देखा कि गाँव का एक वृद्ध व्यक्ति डॉक्टर का पर्चा लेकर दुकान पर आया और बताया कि उसके बेटे का ऑपरेशन हो रहा है इसलिए उसे शीघ्र इन दवाइयों की आवश्यकता है। दुकानदार ने दवा निकालकर दे दी और पैसे माँगे। उस वृद्ध के पास 50 रुपये कम थे। इस पर दुकानदार ने दवा वापस लेकर एक तरफ रख दी। वृद्ध गुहार करता रहा कि वह पैसे बाद में दे जायेगा इस समय ऑपरेशन चल रहा है। मुझे उस पर दया आई और उसके शब्दों में सत्यता का आभास हुआ। दवा लेकर जाना उसके लिए कितना आवश्यक था यह समझ में आ रहा था। उसने कातर दृष्टि से देखा पर किसी ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। वह रुआँसा हो गया। मैंने दुकानदार से कहा कि वह उसको दवा दे दे बाकी के पैसे मैं दे दूंगा। दुकानदार ने उसे दवा दे दी। उसने धन्यवाद सूचक दृष्टि से देखा और चला गया। मैंने अपनी जेब देखी तो उसमें उतने पैसे नहीं थे। अतः मैंने अपने हाथ की घड़ी उतारकर दुकानदार को दी। __ उसने आश्चर्य से मुझे देखा और घड़ी लेकर एक लिफाफे में रख दी। मैंने उससे कहा कि रुपये देकर घड़ी ले जाऊँगा। मैं घर आ गया और यह घटना पिताजी को सुनाई। वे मेरे इस कृत्य पर बहुत खुश हुए और हर्ष के मारे मुझे गोद में उठा लिया। वे बड़े सहृदय हैं और इस प्रकार की मदद करते रहते हैं। मैंने पिताजी से 1050 रुपये माँगे। उन्होंने तुरन्त ही ग्यारह सौ रुपये मुझे दे दिये और यह भी नहीं पूछा कि किसके लिए रुपये चाहिए। इस घटना ने मेरे हृदय को झकझोर दिया था कि किसी जरूरत के समय पैसा न होने से किस संकट से गुजरना पड़ सकता है। मैं उसी मेडीकल की दुकान पर गया और पचास रुपये देकर अपनी घड़ी वापस ली। फिर उस दुकानदार को विश्वास में लेकर एक हजार रुपये उसके पास जमा कराये कि इस प्रकार का परेशान कोई भी व्यक्ति उसकी दुकान पर दवा लेने आये और उसके पास रुपये कम हों तो इन रुपयों में से उसकी पूर्ति कर दे। उसने हर्षित होकर मुझे धन्यवाद दिया। मैंने उसको अपना मोबाइल नम्बर दिया कि रुपये समाप्त हो जायें तो मुझे फोन कर दे। मैं तुरन्त ही पैसे जमा करा दिया करूँगा। इस प्रकार यह छोटी-सी मदद मेरी तरफ से चलती रहेगी। इस घटना ने मेरा हृदय परिवर्तन कर दिया। |
|
712. |
एक कहानी जिसका अन्तिम वाक्य होगा बस संयुक्त परिवार का यही लाभ होता है। |
Answer» संयुक्त परिवार का लाभ। परिवार न केवल मानव-जीवन के प्रवाह को जारी रखने वाला अखण्ड स्रोत है, बल्कि मानवोचित गुणों की प्रथम पाठशाला भी है। परिवार को “सामाजिक जीवन की अमर पाठशाला”, “सामाजिक गुणों का पालना” तथा “सब सामाजिक गुणों” का विद्यालय आदि कहा गया है इस प्रकार परिवार मानव समाज की आधारभूत एवं सार्वभौमिक सामाजिक संरचना है। भारत में परिवार की प्रकृति आदिकाल से ही संयुक्त रही है। इसके अन्तर्गत समस्त कुटुम्बीजन सम्मिलित रूप से एक ही मकान में निवास करते थे वहाँ पर एक पितृसत्ता होती थी। बड़े-बूढों का सम्मान होता था। उस परिवेश में प्रेम, सहयोग, सहानुभूति एवं परस्पर त्याग की भावना पूरे कुटुम्ब को एक सूत्र में बाँधे रखती थी। परिवार की पुष्पवाटिका बच्चों, प्रौढ़ों और बूढ़ों से सदैव दमकती रहती थी। ऐसे ही संयुक्त परिवार का जीता जागता उदाहरण मेरी ही कॉलोनी में मुझे देखने को मिला, जिसे देखकर मुझे बड़ी प्रसन्नता होती है। मेरे घर के सामने व्यवसायी परिवार रहता है। मेरे विचार से यह एक सुदृढ़, सन्तुष्ट व व्यवस्थित संयुक्त परिवार है। मुख्य रूप से इनके स्तम्भ समान माता-पिता बड़े बुद्धिमान, समदर्शी एवं समान व्यवहार करने वाले व्यक्ति हैं। उनके तीन पुत्र हैं। कोई पुत्री नहीं है। उनका व्यवसाय बहत बडा है। तीनों पत्रों का उसमें सबल सहयोग है। सबसे बड़े पुत्र के तीन पुत्र हैं। तीनों विवाहित हैं। दूसरे पुत्र के दो पुत्र एक पुत्री है। बड़े पुत्र का विवाह हो चुका है। तीसरे पुत्र के तीन पुत्रियाँ और एक पुत्र है। बड़े पुत्र के तीनों पुत्रों के पास एकएक बेटा व एक के पास एक बेटी है। कहने का अभिप्राय यह है कि उनकी तीसरी पीढ़ी के भी चार बच्चे हो चुके हैं। सेठजी का प्रबन्ध इतना सही है कि कभी किसी के चेहरे पर मनमुटाव की झलक दिखाई नहीं पड़ती। परस्पर भाइयों में, नाती-पोतों में अपरिमित प्यार दिखाई देता है। घर में कोई उत्सव हो या विवाह आदि विशेष तौर पर घर की सभी स्त्रियाँ सजी-सँवरी और खिली-खिली दिखाई देती हैं। आये दिन उनके यहाँ धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। सबमें एक अलग ही जोश दिखाई देता है। बड़ों के प्रति सम्मान की भावना छोटों के प्रति प्यार यहाँ बरसता दिखाई देता है। महाकवि तुलसीदास ने लिखा है”जहाँ सुमति तहँ संपत नाना, जहाँ कुमति तहाँ विपति निदाना” . इसका जीता जागता उदाहरण इस परिवार में देखने को मिलता है। इस परिवार के बड़े लोग हरेक की इच्छाओं का ध्यान रखते हैं। सबको सब कुछ समान रूप से मिलता है, यही कारण है कि किसी में ईर्ष्या या भेदभाव नहीं है। परिवार के मुखिया स्वरूप माता-पिता ने सभी बच्चों को ऐसे संस्कार प्रदान किये हैं कि उनमें एक दूसरे के प्रति केवल आत्मीयता ही दिखाई देती है। घर में लगभग इक्कीस सदस्य हैं, लेकिन आपस में प्यार देखते ही बनता है। यही कारण है कि उनके घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। सुख का आनन्द भी सब मिलकर लेते हैं और दुःख को भी सब मिलकर बाँटते हैं… बस संयुक्त परिवार का यही लाभ होता है। |
|
713. |
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए:(i) तुम प्रातःकाल के समय उठकर क्या करते हो?(ii) मेरी पढ़ाई में बहुत नुकसान हो रहा हैं।(iii) वह विद्वान लड़की है।(iv) हमने रात को खूब सोया।(v) फूलों की सौन्दर्यता देखते ही बनती है। |
Answer» (i) तुम प्रात:काल उठकर क्या करते हो? (ii) मेरी पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है। (iii) वह विदुषी लड़की है। (iv) हम रात में खूब सोये। (v) फूलों का सौन्दर्य देखते ही बनता है। |
|
714. |
निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर, अन्त में दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए :परोपकार प्रकृति का सहज स्वाभाविक नियम है। जलवायु, मिट्टी, वृक्ष, प्रकाश, पशु, पक्षी आदि प्रकृति के सभी अंग किसी न किसी रूप में दूसरों की भलाई में तत्पर रहते हैं।अर्थात् वृक्ष परोपकार के लिये फलते हैं, नदियाँ परोपकार के लिये बहती हैं, गाय परोपकार के लिये दूध देती है। यह शरीर भी परोपकार के लिये है। वास्तव में जब प्रकृति के जीव-जन्तु निःस्वार्थ भाव से दूसरों की भलाई में तत्पर रहते हैं तब विवेकशील प्राणी होते हुए भी मनुष्य यदि मानव जाति की सेवा न कर सके तो जीवन सफलता के लिये कलंक स्वरूप है। मनुष्य होते हुए भी मनुष्य कहलाने का उसे कोई अधिकार नहीं है।परोपकार ही मानवता का सच्चा आदर्श है। यही सच्ची मनुष्यता है। राष्ट्रकवि गुप्तजी ने यह कहा कि “वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिये मरे।” मनुष्य वही है जो केवल अपने सुख-दुःख की चिन्ता में लीन नहीं रहता, केवल अपने स्वार्थ की ही बात नहीं सोचता, जिसका शरीर लेने के लिये नहीं देने के लिये है। उसका हृदय सागर की भाँति विशाल होता है, जिसमें समस्त मानव समुदाय के लिये प्रेम से भरा स्थान रहता है। सारे विश्व को वह अपना परिवार समझता है।सचमुच परोपकार ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। यदि किसी मनुष्य के हृदय में त्याग और सेवा की भावना नहीं है, उसका मन्दिरों में जाकर पूजा और अर्चना करना ढोंग और पाखण्ड है। प्रसिद्ध नीतिकार सादी का कथन है कि “अगर तू एक आदमी की तकलीफ को दूर करता है तो वह कहीं अधिक अच्छा काम है, बजाय कि तू हज को जाये और मार्ग की हर एक मंजिल पर सौ बार नमाज पढ़ता जाये।” सामाजिक प्राणी होने के नाते मनुष्य का सबसे बड़ा कर्तव्य है कि वह दूसरों के सुख-दुःख की चिन्ता करे, क्योंकि उसका सुख-दुःख दूसरों के सुख-दुःख के साथ जुड़ा हुआ है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने स्वार्थ साधन में लिप्त न रहकर दूसरों की भलाई के लिए भी कार्य करे।बिना किसी स्वार्थ भाव को लेकर दूसरों की भलाई के लिये कार्य करना ही मनुष्यता है। इस परोपकार के अनेक रूप हो सकते हैं। यदि आप शरीर से शक्तिमान हैं तो आपका कर्त्तव्य है कि दूसरों के द्वारा सताये गये दीन-दुःखियों की रक्षा करें। यदि आपके पास धन-सम्पदा है तो आपको विपत्तियों में फँसे अपने असहाय भाइयों का सहायक बनना चाहिए। भूखों को रोटी और निराश्रितों को आश्रय देना चाहिए। यदि आप यह सब कुछ करने में भी असमर्थ हैं तो अपने दुःखी और पीड़ित भाइयों को मीठे शब्दों द्वारा धीरज और सांत्वना प्रदान कीजिए। यही नहीं, किसी भूले हुए को रास्ता दिखा देना, संकट में अच्छी सलाह देना, अन्धों का सहारा बन जाना, घायल अथवा रोगी की चिकित्सा करना, ये सब परोपकार के महत्त्वपूर्ण अंग हैं। वास्तव में हृदय में किसी के प्रति शुभ विचार भी परोपकार का ही रूप है।प्राचीनकाल में दधीचि नाम के प्रसिद्ध महर्षि थे। ईश्वर-प्राप्ति ही उनका जैसे लक्ष्य था, परन्तु परोपकार वश उन्होंने देवताओं को वज्र बनाने के लिए अपनी हड्डियाँ तक दान में दे दी थीं। गुरु तेग बहादुर ने परोपकार के लिए अपना शीश औरंगजेब को भेंट कर दिया था।हमारा कर्तव्य है कि हम प्रकति से शिक्षा लें तथा अपने महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करें। नि:स्वार्थ भाव से परोपकार के कार्यों में लगें।(a) परोपकार से आप क्या समझते हैं? गद्यांश के अनुसार किन महापुरुषों ने अपने जीवन का त्याग परोपकार के लिये किया?(b) प्रकृति के अंग किस प्रकार हमें परोपकार की शिक्षा देते(c) परोपकारी मनुष्य का स्वभाव कैसा होता है?(d) परोपकार मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म किस प्रकार होता(e) गद्यांश के आधार पर बताइए कि परोपकार के महत्त्वपूर्ण अंग कौन-से हैं, किस-किस तरह से परोपकार किया जा सकता है? |
Answer» (a) परोपकार प्रकृति का सहज स्वाभाविक नियम है। जलवायु, मिट्टी, वृक्ष, प्रकाश, पशु-पक्षी आदि प्रकृति के सभी अंग किसी-न-किसी रूप में दूसरों की भलाई में तत्पर रहते हैं। वृक्ष परोपकार के लिए फलते हैं, नदियाँ परोपकार के लिए बहती हैं। गाय परोपकार के लिए दूध देती है। यह शरीर भी परोपकार के लिए है। महर्षि दधीचि ने परोपकार वश देवताओं को वज्र बनाने हेतु अपनी अस्थियों का दान दे दिया था। गुरु तेग बहादुर ने परोपकार के लिए अपना शीश औरंगजेब को भेंट कर दिया था। (b) प्रकृति के अंग जलवायु, मिट्टी, वृक्ष, प्रकाश, पशु-पक्षी आदि निःस्वार्थ भाव से दूसरों की भलाई में लगे रहते हैं। (d) उदाहरणार्थ वृक्ष फल, नदी जल, सूर्य प्रकाश, वायु प्राणवायु आदि प्रदान कर परोपकार करते हैं। (c) परोपकारी मनुष्य का स्वभाव नम्र तथा उसका हृदय सागर की भाँति विशाल होता है, जिसमें समस्त मानव समुदाय के लिए प्रेम से भरा स्थान रहता है। सारे विश्व को वह अपना परिवार समझता है। वास्तव में मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म परोपकार है। परोपकारी मनुष्य के हृदय में सच्ची सेवा और त्याग की भावना होती है। वह मन्दिरों में जाकर पूजा व अर्चना करने का ढोंग नहीं करता। इसकी जगह वह किसी असहाय की सहायता करने में अधिक विश्वास करता है। उसका विश्वास हज या तीर्थयात्रा से ज्यादा असहाय लोगों की मदद करने में होता है। बिना किसी स्वार्थ के दूसरों के लिए कार्य करना ही सच्ची मानवता है। यह अनेक रूपों में देखी जा सकती है। शक्तिशाली होने पर दूसरों के द्वारा सताये जाने वाले व्यक्तियों की दुष्टों से रक्षा करना परोपकार है। धनवान धन से, विद्यावान विद्या से, आश्रयवान् आश्रय प्रदान कर, भूखों को भोजन प्रदान करके, बीमारों को औषधि प्रदान कर, दुःखी व पीड़ित भाइयों को धैर्य व सान्त्वना प्रदान कर, किसी भूले को सन्मार्ग दिखाकर संकटग्रस्त व्यक्ति को अच्छी सलाह देकर और अन्धों की लाठी बनकर मनुष्य परोपकार कर सकते हैं। |
|
715. |
निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर, अन्त में दिये गये प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर लिखिए :महाभारत का युद्ध जारी था। भीष्म और द्रोणाचार्य का वध हो चुका था और सेनाध्यक्ष पद की बागडोर दुर्योधन ने कर्ण को सौंपी थी। उसके रणकौशल के सामने पाण्डव-सेना के छक्के छूटने लगे। स्वयं अर्जुन भी हतोत्साहित हो गया था, किन्तु कर्ण का दुर्भाग्य कहिए या परशुराम का श्राप, कर्ण के रथ का पहिया कीचड़ में फंस गया। यह देख कर्ण तत्काल रथ से कूदा और उसे निकालने की कोशिश करने लगा।श्रीकृष्ण ने कर्ण की यह स्थिति देख अर्जुन को उस पर बाणवर्षा जारी करने का इशारा किया। अर्जुन ने उनके निर्देशों का पालन किया, जिससे कर्ण बाणों के आघात को सहन न कर सका। वह अर्जुन से बोला, “महाधनुर्धर, थोड़ी देर रुक जाओ। क्या तुम्हें दिखाई नहीं देता कि मेरा ध्यान रथ का पहिया निकालने में जुटा हुआ है? क्या तुम नहीं जानते कि जो योद्धा रथविहीन हो, जिसके शस्त्र नष्ट हो गये हों, या जो निहत्था हो, युद्ध रोकने की प्रार्थना कर रहा हो, ऐसे योद्धा पर धर्मयुद्ध के ज्ञाता और शूरवीर शस्त्र प्रहार नहीं करते? इसलिये महाबाहो! जब तक मैं इस पहिये को न निकाल लूँ, मुझ पर प्रहार न करो, क्योंकि यह धर्म के अनुकूल नहीं होगा।”कर्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया यह उपदेश श्रीकृष्ण को शूल की तरह चुभा। वे कर्ण से बोले, “बड़े आश्चर्य की बात है कि आज धर्म याद आ रहा है। सच है कि जब नीच मनुष्य विपत्ति में पड़ता है, तो उसे अपने कुकर्मों की याद तो नहीं आती, मगर दूसरों को धर्मोपदेश देने का विचार अवश्य आता है। उचित होता, तुमने अपने धूर्त कर्मों और पापों का विचार किया होता। हे महावीर कर्ण! जब दुर्योधन के साथ मिलकर तुमने पाण्डवों के लिए लाक्षागृह बनवाया, भीम को खत्म करने के इरादे से विष दिलवाया, तेरह वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद भी पाण्डवों को राज्य नहीं दिया, द्रौपदी का चीरहरण करवाया, निहत्थे अभिमन्यु को तुम्हारे समेत सात महारथियों ने मारा, तब तुम्हारा धर्मज्ञान कहाँ गया था? क्या तुम्हें तब धर्मपालन की विस्मृति हो गयी थी।”कर्ण को इसका उत्तर देते न बना। वह अर्जुन की बाणवर्षा के सामने टिक न सका और धराशायी हो गया।(a) भीष्म और द्रोणाचार्य की मृत्यु के बाद दुर्योधन ने सेनाध्यक्ष की बागडोर किसे सौंपी और क्यों?(b) युद्ध के मैदान में कर्ण के साथ क्या घटना घटित हुई? (c) लगातार बाणवर्षा के आघात को सहन न कर सकने पर कर्ण ने अर्जुन को रोकते हुए क्या कहा?(d) कर्ण की उपदेश भरी बातों को सुनकर श्रीकृष्ण ने क्या जवाब दिया? (e) प्रस्तुत गद्यांश को पढ़कर आपको क्या शिक्षा मिलती है? समझाकर लिखिए। |
Answer» (a) भीष्म और द्रोणाचार्य की मृत्यु के पश्चात् दुर्योधन ने कर्ण को अपना सेनाध्यक्ष बनाया क्योंकि वह एक शूरवीर योद्धा था। उसके रणकौशल के सामने पाण्डव सेना का टिक पाना असम्भव था। यहाँ तक कि अर्जुन भी कर्ण के सामने घबरा जाता था। कर्ण की वीरता पर दुर्योधन को विश्वास था। (b) युद्ध के मैदान में दुर्भाग्यवश कर्ण के रथ का पहिया कीचड़ में धंस गया। कर्ण ने तत्काल रथ से उतर कर उसे निकालने की कोशिश की, परन्तु वह उसे निकालने में असमर्थ रहा। उधर श्रीकृष्ण ने मौके का फायदा उठाकर अर्जुन से कर्ण पर लगातार बाणवर्षा करने को कहा। अर्जुन ने भी कृष्ण का कहना मानते हुए लगातार कर्ण पर बाणवर्षा जारी रखी। (c) लगातार बाणवर्षा के आघात को सहन न कर सकने पर कर्ण ने अर्जुन को रोकते हुए कहा- महाधनुर्धर तुम कुछ समय के लिए वार करना बन्द कर दो क्योंकि तुम देख रहे हो कि मैं अपने रथ का पहिया निकालने में व्यस्त हूँ और तुम युद्ध के नियम जानते हो कि युद्ध में यदि योद्धा रथविहीन हो या किसी योद्धा के ‘शस्त्र’ नष्ट हो गए हों या वह निहत्था हो और युद्ध को रोकने की प्रार्थना कर रहा हो तो ऐसे योद्धा पर धर्म युद्ध के ज्ञाता और वीर पुरुष वार नहीं करते। इसलिए जब तक मैं रथ का पहिया बाहर न निकाल लूँ तब तक तुम मुझ पर तीर मत चलाओ क्योंकि धर्म के अनुसार यह उचित नहीं होगा। (d) कर्ण की उपदेश भरी बातों को सुनकर श्रीकृष्ण ने जवाब देते हुए कहा कि अब तुम्हें धर्म की बातें याद आ रही हैं जब तुम विपत्ति में पड़े हो, तब तुम्हारा धर्म कहाँ था जब तुमने दुर्योधन के साथ मिलकर लाक्षागृह बनवाया था। पाण्डवों को जिन्दा जलाने के लिए तथा भीम को विष देकर मारने का प्रयास किया। तेरह वर्ष समाप्त होने पर भी पाण्डवों का राज्य वापस नहीं किया। द्रौपदी का चीरहरण करवाया और इतना ही नहीं तुम्हारे समेत सात महारथियों ने मिलकर अकेले अभिमन्यु को घेरकर मार डाला तब तुम्हारा धर्मज्ञान कहाँ गया था। उस समय तुम्हें धर्मपालन की याद नहीं आई। (e) प्रस्तुत गद्यांश को पढ़कर हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें हमेशा धर्मज्ञान अर्थात् नियमों को याद रखना चाहिए। विपत्ति के समय, स्वार्थवश नियमों या धर्म को याद करना नीचता है। वह इंसान नीच ही होता है जो बारी आने पर धर्म की बात करता है। दूसरों के मौके पर धर्म को याद करता है। घमण्ड में चूर रहकर दूसरों को नुकसान पहुंचाता है जैसा कि कर्ण का व्यवहार था। |
|
716. |
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए:(i) गर्म गाय का दूध स्वास्थ्यवर्धक होता है।(ii) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।(iii) प्रत्येक व्यक्तियों का यह कर्तव्य है।(iv) बच्चा दूध को रो रहा है।(v) मैंने उसे हजार रुपया दिया। |
Answer» (i) गाय का गर्म दूध स्वास्थ्यवर्धक होता है। (ii) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें। (iii) प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है। (iv) बच्चा दूध के लिए रो रहा है। (v) मैंने उसे हजार रुपये दिए। |
|
717. |
निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर, अंत में दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए:किसी नगर में एक नवयुवक रहता था जिसका नाम सुन्दर था। वह मेहनत करने से हमेशा बचता था। जब भी कोई काम उसके सामने आ जाता था जिसमें उसे मेहनत करनी हो, तो वह उस कार्य से दूर भागने लगता था। मेहनत को लेकर उसके मन में यह बात बैठ गयी थी कि वह कभी मेहनत नहीं कर सकता लेकिन उसके अंदर अच्छी बात यह थी कि वह अपने जीवन में सफल होना चाहता था। वह सोचता था क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जो उसे सफलता का मंत्र दे सके।इस प्रश्न को लेकर वह बहुत से लोगों और विद्वानों के पास गया। कोई कहता था कि माता-पिता की सेवा करना सफलता का मंत्र है, तो कोई कहता था कि लोगों की मदद करना सफलता का मंत्र है। लेकिन किसी का भी उत्तर उसे संतुष्ट नहीं कर पाता था। एक दिन जब वह अपने नगर की एक सड़क से गुजर रहा था, तो उसने एक साधु को देखा जिसे एक बहुत बड़ी भीड़ ने घेर रखा था। उस साधु को उसने पहले कभी अपने नगर में नहीं देखा था। साधु के बारे में पूछने पर पता चला कि वे साधु लोगों के प्रश्नों के बहुत सटीक उत्तर देते हैं, आज तक कोई भी व्यक्ति उनके उत्तर से असंतुष्ट नहीं हुआ है। सुन्दर की आँखों में चमक आ गई। उसने सोचा कि क्यों न साधु से अपने प्रश्न का उत्तर जाना जाए। अगर उन्होंने मुझे सफलता का मंत्र बता दिया तो मैं जरूर सफल हो जाऊँगा।वह साधु के पास गया और उनसे पूछा, “साधु महाराज, मैं अपने जीवन में सफल होना चाहता हूँ, क्या आप मुझे सफलता का मंत्र बता सकते हैं?” साधु के चेहरे पर मधुर मुस्कान आ गयी और उन्होंने कहा, “तुम्हारे इस प्रश्न के बारे में मैं तुम्हें अभी नहीं बताऊँगा। इस नगर में मुझे 10 दिन तक रुकना है। तुम कल आकर मुझसे मिलो।” अगले दिन साधु ने उसे एक बहुत बड़ी और मोटी किताब देते हुए कहा, “अगर तुम्हें सफलता का मंत्र जानना है तो इसके लिए तुम्हें इस किताब को पढ़ना होगा। इस किताब के किसी एक पृष्ठ पर सफलता का मंत्र दिया हुआ है। जैसे ही तुम उसे पृष्ठ को पढ़ोगे, तो तुरंत तुम्हें वह मंत्र मिल जायेगा लेकिन शर्त यह है कि इस किताब को तुम शुरू से पढ़ोगे, यदि तुमने इसे कहीं बीच में से पढ़ा, तो वह मंत्र तुम्हें नहीं मिल पायेगा।”सुन्दर किसी भी तरह सफलता का मंत्र जानना चाहता था। अतः उसने साधु की शर्त मान ली और तुरंत उस किताब को शुरू से पढ़ना प्रारम्भ कर दिया। वह जल्दी से जल्दी उस पृष्ठ पर पहुँचना चाहता था, जहाँ सफलता का मंत्र लिखा हुआ था। अतः उसने किताब को लगातार पढ़ना जारी रखा। कब रात हुई और कब दिन, उसे बिल्कुल भी ध्यान नहीं था। वह खाना और पीना तक भूल गया था। हर समय किताब पढ़ता रहता था। नींद बहुत सताती, तो कुछ देर सो जाता लेकिन उठते ही पढ़ने बैठ जाता। सात दिन बाद जब वह किताब के आखिरी पृष्ठ पर पहुँचा, तो उसे लगा कि यह तो किताब का आखिरी पृष्ठ है, यहाँ पर मुझे सफलता का मंत्र मिलना तय है लेकिन जब वह किताब की आखिरी लाइन पर पहुँचा तो उसमें लिखा था-“अगर तुम्हें सफलता का मंत्र जानना है, तो इस किताब के पिछले ‘कवर’ पृष्ठ की जिल्द हटा कर देखो।”सुन्दर ने तुरंत पिछले ‘कवर’ पृष्ठ की जिल्द को हटाया, तो कुछ लाइनें वहाँ लिखी हुई थीं। उन्हें पढ़ते ही वह खुशी से उछलने लगा और चिल्लाने लगा, “मुझे सफलता का मंत्र मिल गया। मुझे सफलता का मंत्र मिल गया।” इतना कहकर वह फिर से उन लाइनों को पढ़ने लगा, जिनमें यह लिखा था- “जिस तरह तुमने इस किताब को पढ़ने के लिए अपने दिन और रात एक कर दिए, तुम्हें अपने खाने पीने का ध्यान नहीं रहा, हर समय सफलता का मंत्र खोजने के लिए लगातार किताब पढ़ते रहे, तुमने अपना हर पल इस किताब में सफलता का मंत्र ढूँढने में लगा दिया, किसी भी अन्य चीज़ के बारे में तुमने एक पल के लिए भी नहीं सोचा, लगातार उत्साह और लगन के साथ तुमने अपने प्रत्येक क्षण को मंत्र पाने में डुबो दिया। यदि इसी ललक और दृढ़ इच्छा के साथ तुम दुनिया के किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहोगे, तो कोई भी तुम्हें सफल होने से नहीं रोक सकता।”विवेकानन्द जी ने भी इस सफलता का मंत्र कुछ इस तरह बताया है- “अपना जीवन एक लक्ष्य पर निर्धारित करो। अपने पूरे शरीर को उस एक लक्ष्य से भर दो और हर दूसरे विचार को अपनी जिंदगी से निकाल दो। यही सफलता की कुंजी है।”(i) सुन्दर किस चीज से घबराता था और क्यों? उसकी एक अच्छी बात क्या थी?।(ii) सुन्दर साधु के पास क्यों गया? समझाकर लिखिए।(iii) साधु ने सुन्दर को सफलता का मंत्र पाने के लिए क्या करने को कहा? समझाकर लिखिए।(iv) सुन्दर को सफलता का मंत्र कैसे मिला? समझाकर लिखिए।(v) इस गद्यांश से आपको क्या शिक्षा मिलती है? |
Answer» (i) सुन्दर मेहनत करने से घबराता था। वह ऐसे प्रत्येक कार्य से बचना चाहता था। जिसमें परिश्रम की आवश्यकता हो। उसमें एक अच्छी बात थी कि वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता था। (ii) सुन्दर साधु के पास सफलता का मंत्र लेने गया। वह साधु की कीर्ति से प्रभावित था और उसे विश्वास था कि ऐसे श्रेष्ठ साधु के पास सफलता का मंत्र अवश्य होगा जिसे पाकर वह सफल व्यक्ति बन सकता है। (iii) साधु ने सुन्दर को सफलता का मंत्र पाने के लिए एक मोटी पुस्तक देते हुए निर्देश दिया कि उस पुस्तक को पूरी की पूरी पढ़ना होगा। उसी के किसी पृष्ठ पर सफलता का मूल मंत्र लिखा है परंतु पुस्तक को आदि से लेकर अंत तक पढ़ना होगा। (iv) सुन्दर जल्दी से जल्दी सफलता का मूल मंत्र पाना चाहता था। वह बेहद उत्सुक था। अतः उसने खाना-पीना, सोना आदि कम करके निरंतर पुस्तक पढ़ना जारी रखा। अंतिम पृष्ठ पर लिखा था कि सफलता का मंत्र कवर’ पृष्ठ की जिल्द में छिपा है। वहीं पर लिखा था कि दृढ़ इच्छा के साथ दुनिया के किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त की जा सकती है। (v) इस गद्यांश से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कर्म करना चाहिए। यही सफलता का मूल मंत्र है। |
|
718. |
Psychological tests help to predict how successful a candidate could be on the job.’ Explain any three types of tests that would help the management judge the capability of a candidate. |
Answer» Aptitude Test: These tests measure the ability or potential of a candidate to learn a new job or skill. Defects in a person’s sensory intellectual capacity can be detected through these tests. These type of tests focus attention on a particular type of talent such as reasoning, learning, mechanical bent of mind etc. such as Intelligence Test, Mechanical Aptitude Tests, Psycho motor or skill Test. Personality Test: These test study the psychological make up of a person. They probe deeply to discover clues to an individual’s value system, emotional reactions and maturity. These tests are used to select supervisors and executives and for counselling people. These are widely used in industry as these provide an all round picture of a candidates’s personality. Types: • Objective Tests • Protective Tests • Situation Tests Interest Tests: These tests are inventories of a candidates likes and dislikes in relation to work. These are used to discover a person’s areas of interest and to identify the kind of work that will satisfy him |
|
719. |
Name two major political parties that played an important role during the General Elections of 1967. |
Answer» Indian National Congress and the Swatantra Party. |
|
720. |
Explain the meaning of Psychological Basis for the organization of political parties ? |
Answer» The constitution becomes a tool in the hands of the judiciary. Judiciary gets the chance to give meaning to laws passed by the representatives of the people. Judicial Review has unduly enhanced the prestige of the judiciary vis-a-vis the legislature. It behaves like a third cahmber of legislature with only a negative power of rejecting the laws. Judicial Review creates complications because of the fact that on several occasions a law is declared ultra vires by the court several years after its enactment by the legislature and enforcement by the executive. |
|
721. |
Flow has the judicial review undermined the legislature ? |
Answer» The President of USA is elected for a term of 4 years. No President may serve more than two four year terms. He or she can serve additionally for a maximum of two years in case he or she took over as President under some other President’s term. |
|
722. |
Explain the statement ‘American President can pigeon hole any bill’. |
Answer» This means the President of America has the right to not assign or hear debate on the bill. If he feels that a bill is not appropriate for discussion he may decide not to hear the same as in case he feels that the bill is not as per the letter and spirit of the constitution. |
|
723. |
Briefly explain the composition and tenure of a Municipal Corporation. |
Answer» The urban local government which works for the development of any Metropolitan City with a population of more that! one million is known as the Municipal Corporation in India. The members of the Municipal Corporation are directly elected by the people and are called Councilors. The Municipal Corporation consists of a committee which includes a Mayor with Councilors. The Mayor heads the Municipal Corporation. The corporation remains under the charge of Municipal Commissioner. Each Municipal Corporation includes the following categories of members. Directly elected members from the area of Municipal Corporation. The strength of the directly elected members depends upon the size of the population of the urban area, Members of State Legislative Assembly, who represent the area of Municipal Corporation. Some reservation of seats is there in every Municipal Corporation for. • Scheduled Castes, • Back ward Classes and • Women. The ratio of seats reserved for Scheduled Castes is in proportion to the total population of Scheduled Castes in the Municipal Corporation area. In every Municipal Corporation, two seats are . reserved for Backward Classes. At least 1/3 of the seats reserved for Scheduled Castes are reserved for women belonging to Scheduled Castes. At least 1/3 of the seats to be filled by direct election in each Municipal Corporation are reserved for women (including the seats reserved for women belonging to Scheduled . Castes). Tenure: Every Municipal Corporation has a term of 5 years and begins from the date of the first meeting. Elections take place after the expiry of the year’s term. If in the opinion of the government, a Municipal Corporation is not competent to perform its duties or persistently makes mistakes in the performance of duties imposed on it or exceeds any of its powers, the Government can dissolve such a Corporation before the expiry of its term. After dissolution of a Municipal Corporation, a new corporation has to be elected and constituted within six months. |
|
724. |
What are the features of Judicial Review in India ? |
Answer» The following are the salient features of the system of Judicial Review in India: 1. Both the Supreme Court and High Courts exercise the power of Judicial Review. But the final power to determine the constitutional validity of any law is in the hands of the Supreme Court of India. 2. Judicial Review can be conducted in respect of all Central and State laws, the orders and ordinances of the executive and constitutional amendments. 3. Judicial Review cannot be conducted in respect of the Acts incorporated in the 9th Schedule of the Constitution. 4. Judicial Review applies only to the questions of law. It cannot be exercised in respect of political issues. 5. Judicial Review is not automatic. The Supreme Court can conduct judicial review over a law only when it is challenged during the course of litigation. In other words, it becomes operative only when laws are specifically challenged before it or when during the course of litigation in a case, the question of constitutional validity of any law is raised before it. 6. While declaring a law to be void, the Supreme Court has to cite the provisions/ articles of the constitution which violate the law. It has to demonstrate the invalidity of the law struck down by it |
|
725. |
Discuss the powers of the Supreme Court in the USA. |
Answer» In the U.S. governmental system, the Supreme Court potentially exercises the highest power. Some important powers of U.S. Supreme Court are given below : As the Interpreter of the Constitution: The Supreme Court acts as the final interpreter of the constitution. Its interpretations of the constitutional provisions are “considered inherently superior and final”. The Supreme Court determines as to whether a law is in conformity with the constitution or not. As the final interpreter of the constitution, the Supreme Court possesses the power to strike down any portion of law from the statute book if it is to be found in conflict with the constitution. It is thus the power of the Supreme Court to judge the constitutionality of any law or executive action. The Supreme Court has built up the doctrine of ‘Judicial Supremacy’. As Guardian of the Constitution: The Supreme Court is the protector and guardian of the constitution of the United States and also the protector and guarantor of the rights of the American citizens. The Supreme Court has the power to declare any law Ultra vires if, in its opinion, the law is not in conformity with the constitution. As a guardian of the constitution, it keeps the powers of various organs and functionaries of the government within their respective spheres of activities. As an agency for the Development of the Constitution: The Supreme Court has an important role towards the development of the constitution. By the power of Judicial Review, The Supreme Court always interprets the constitution to meet the needs of the time. This power also enables the Supreme Court to ensure that the acts of legislature and executive orders do not violate the provisions of the constitution. The transformation of USA as the top industrialized and technologically advanced country in the comity of modern states has been possible due to the interpretation and development of the constitution as a harbinger of progress and the credit for it goes to none other than the Supreme Court. Its interpretation has helped the federal government to become more powerful and play a leadership role in the developmental process. As the Guardian of Fundamental Rights : The Supreme Court has always acted as the custodian and protector of Fundamental Rights and Freedoms of the American people. The Supreme Court has always maintained the doctrine of ‘clear and present’ danger. It means, ‘any law restricting the right of freedom of speech, press, religion and assembly would be declared invalid unless it is shown that limitation thereon is justified because of ‘clear and present danger’ to the public security. The concept of inequality and segregation in the field of education was declared illegal by the Supreme Court in 1954. The Supreme Court has to its credit many decisions which uphold the concept of liberty and rights. Power of Supreme Court in Law-making: The Supreme Court has the power to make a new law or make any changes over any existing law. This power has made the Supreme Court ‘not merely a court of law but also a law-making body’ indeed a third house of legislature. It has also the power to reject any law. “The Supreme Court has no legislative initiative but acting negatively it sets the framework within which the legislature must work”. This has made the Supreme Court a super legislature. |
|
726. |
What is the tenure of the President of USA ? How many terms can the US President serve? |
Answer» The President of USA is elected for a term of 4 years. No President may serve more than two four year terms. He or she can serve additionally for a maximum of two years in case he or she took over as President under some other President’s term. |
|
727. |
What is the difference between a real and a nominal executive ? |
Answer» The difference between real and nominal executives is evident in parliamentary system of government. Nominal executive only has power the name, decisions are taken in his name, but he was no say in the same, while rest executive holds all the power of taking decisions. |
|
728. |
Distinguish between the permanent and the political executive. |
Answer» Distinction between the permanent and political executive: The executive branch in a modem state has two branches. the political executive and the permanent executive. The political executive consists of ministers and permanent executive consists of civil servants. Both together carry out the functions of executive branch of government. Following are the main distinctions between the political executive and permanent executive. Political and non-political character: The political executive consists of ministers, which belong to a political party and are committed to the policies and ideology of their political party. On the other hand, the members of permanent executive the civil servants are politically neutral. Political neutrality is the basic tenet of civil servants. Policy formulation is done by political executive : The final authority to formulate policies lies with the political executive. The civil servants provide information as well as advice and assist political executive in policy formulation. Political executive is responsible to people : Political executive is responsible to people through their representative bodies. On the other hand civil servants are not directly responsible to people. In fact, they are responsible to political executiv Political executive consists of Amateurs, Civil servants are experts : The members of political executive are not trained people. They are members of political parties. On the other hand, civil servants are specially trained people to perform their administrative duties. Short tenure vs. long and fixed tenure : The members of political executives have a short tenure of four to five years. On the other hand, members of permanent executives have long tenure. They pursue their profession on permanent basis. |
|
729. |
Examine the powers and functions of the President of USA. |
Answer» Powers of the President of USA : 1. Foremost power of the President is to enforce the federal laws and maintaining order throughout the USA. 2. The President can nominate and with the consent of the Senate shall appoint ambassadors, other public ministers and judges of the Supreme Court. 3. President has almost unhindered authority to remove persons, he disapproves of as executive members. 4. The President has the power to make treaties with other states but all such treaties have to be got approved from the Senate with a 2/3rd majority of the members present and voting in the Senate. 5. President is the commander in chief of the armed forces, so he is authorized to take all necessary measures for the defense of the country. Functions of the President of USA : 1. He functions as the head of state and performs all such ceremonial functions which are performed by heads of states of all other countries. 2. All executive functions are taken by him or under his authority. 3. He formulates the policies of the administration and secures their execution by his secretaries. 4. He accredits American ambassadors to other countries and accepts the credentials of the ambassadors of other countries to the USA. 5. President not only formulates foreign policy but also conducts foreign relations of the USA. |
|
730. |
Explain the reasons why the power of the Executive has grown in recent years. |
Answer» Factors responsible for the increase in the power the executive : The Rise of the Welfare State : In the 19th century, the state used to be a police state having the responsibility of performing only the protection functions for the people. It has little role to play towards the promotion of social economic and cultural interests of the people. However, in the 20th century, the state got transformed into a welfare state responsible for performing social economic development functions along with the traditional protection functions. A big increase took place in the functions of the state and it came to be an administrative welfare state. Naturally, it led to a big increase in the functions of the executive. In the 21st century, the era of globalization has opened and this has given a new push to the functions of the executive. System of Delegated Legislation : When the legislature delegates its law-making powers to the executive and the latter makes laws on the basis of the delegated powers, the system is called Delegated Legislation. Several factors increased pressure of work, lack of expert and technical knowledge, the technical nature of modem law-making, the paucity of time and the rise of welfare administration always compel a modem legislature to delegate its law-making powers to the executive. This has considerably strengthened the position of executive. At times, the legislature finds it essential even to delegate abnormal law-making powers to the executive. Ever-increasing scope of delegated legislation has been responsible for a big increase in the powers of the executive. System of Administrative Justice : A modem executive has come to acquire and perform several quasi-judicial functions for meeting the new needs resulting from the rise of a complex industrial society. Cases involving grant of permits, licenses, quotas and tax-cases are today being adjudicated by the executive. It has increased the powers of the executive in a big way. Important Functions of Executive : In contemporary times, the most important functions of the government have come to be conduct of international relations, war and peace functions, international trade, import and export regime, international finance, security of the state, treaty-making, fighting the menace of terrorism, fiscal management and the like. All these functions are the functions of the executive. Naturally therefore, the role and importance of the executive has registered a big growth in contemporary times. Planning Functions : The executive has the responsibility to make social-economic development plans, to get these carried through in the legislature and then to implement these in actual practice. The executive prepares and implements developmental programs and leads the process of social-economic development. This has been a source of big increase is the powers of the executive. Decline in the Role of the Legislature : The legislature in every state has virtually suffered a decline. It has become a talking shop. Intense party politics which characterizes its functioning has adversely affected its working. Dependence upon the system of delegated legislature has further declined the role of legislature. The loss of legislature has been a gain of the executive. The availability of the Services of Civil Servants : One part of the executive consists of the expert, trained and professional class of civil servants. The civil servants are a source of expertise and professionalism for the executive. The political executive always utilizes their services as the civil servants work under the political-leadership of the political executive makes the executive an efficient and strong organ of the state. The executive, as such, has come to be in a position to use its powers and perform its functions in a vigorous way. This has been a source of increase in its powers. Executive Control over Military and Police : The defense of the security of the state against foreign aggressions and threats has been a key function of the executive. Likewise, the executive has the responsibility to maintain law and order in the country. For this it has at its disposal the services of military, police and para-military forces. It has indeed been a source of strength for the executive. The power to meet emergencies and the power to provide relief to the people : It is the prime responsibility of the executive to deal with emergencies and natural calamities. The executive provides relief to the victims of all-natural and man-made calamities. This has been a factor in the increase in the role and importance of the executive. Due to all these factors the power of the executive has grown and is still growing. Increased power and role of the executive is a reality of our times. It appears to be a natural phenomenon, in fact a natural necessity of a complex industrial society. It is also a necessary condition for the development of a developing country. Consequently, the power of executive has grown in all countries both developed and developing, Western as well as Eastern, Asian, African, European, Latin American and in fact in all parts of the world without any exception. |
|
731. |
Discuss the powers of the Executive in modern democratic political systems. |
Answer» The Executive enjoys vast powers in the modern systems : Enforcement of. laws: Executive has the. power to enforce laws, as formulated by the legislature, and to maintain law and order in the state. Whenever a breach of law takes place, it is the responsibility of the executive to plug the breach and bring to book the offenders. Appointment making powers : Executive has the power to appoint the members of the civil services. This is mostly done on the recommendation of a statutory services recruitment commission. Treaty making powers : Executive has the power to decide as to which treaties are to be signed and with which other countries. The executive negotiates the treaties in accordance with the procedure defined by international law. Defense powers : The chief executive of the state is also the supreme commander of the armed forces of the state. A minister always heads the defense department and executive has the right to declare war upon an enemy of the state. Lawmaking under the system of delegated legislation: Under this system, the legislature, because of its limitations, delegates a large amount of its law-making powers to the executive. Most of the bills passed by the legislature are passed in a skeleton form and the details are to be filled in by the executive through delegated legislation. Power of appointing the judges : In almost all democratic systems, the chief executive has the power to appoint judges. Under the system of administrative adjudication, the executive agencies have the power to hear and decide cases involving administrative activity. |
|
732. |
How is a federation formed ? |
Answer» A federation is a state with one central government which is very powerful and several state governments existing side by side with the former acting for the whole territory and all the people of the state, and the latter acting within their respective areas. A federation comes into existence when several sovereign states combine to form a big state. Example — India, U.S.A., Canada and Australia. |
|
733. |
State the main function of the Cerebrospinal fluid. |
Answer» It acts as a cushion to protect the brain from jerks and shocks. |
|
734. |
State any two factors that have contributed to the recent growth in the powers of the Executive. |
Answer» The two factors that have contributed to the recent growth in the powers of the executive are as follows : • Rise of delegated legislation. • Increased burden of work in the legislature. |
|
735. |
State the main function of the Eustachian tube. |
Answer» It equalizes air pressure on both sides of the ear drum helping it to vibrate freely. |
|
736. |
State the main function of the Sperm duct. |
Answer» It carries sperms from the epididymis to the urethra. |
|
737. |
State the main function of the Suspensory ligament of the eye. |
Answer» It helps to suspend the lens in the eye ball cavity. |
|
738. |
What is the suspensory veto of the President of USA. ? |
Answer» The President of U.S.A. can return a bill, to the congress before the expiry of 10 days, excluding Sundays, taken from the date on which it is submitted to him for his signature. In this event, the two houses of the congress have to repass it by 2/3rd majority. In case, the bill fails to get this majority, it stands rejected. However in case, it qualifies this requirement, it becomes a law and the President has to sign it. The power of returning the bill to the congress and forcing its passage by 2/3rd majority is known as the suspensory veto power of the President. |
|
739. |
Write the constituents of electrolyte for the extraction of aluminium. |
Answer» Molten alumina + cryolite + fluorspar. |
|
740. |
Write the chemical formulae of one main ore of iron and aluminium. |
Answer» Main ore of iron ----> Haematite - Fe2O3. Main ore of aluminium ----> Bauxite - AI2O3-2H2O. |
|
741. |
Write the chemical formulae of one main ore of iron and aluminium. |
Answer» The chemical formulae of one main ore of iron and aluminium: Iron - Heamatile / Fe2O3 / Ferric oxide Aluminium - Bauxite / Al2O3.2H2O |
|
742. |
What are the two main items of export from the following sea ports (i) Mumbai Port (ii) Visakhapatnam Port. |
Answer» (i) Mumbai : Cotton textiles / Leather/ Tobacco / manganese. (ii) Visakhapatnam : Iron ore/Manganese / spices/wood. |
|
743. |
What is a port ? What advantage does the Mumbai port have over the other ports of India in international trade? |
Answer» A port is that place on the coast or shore, with docks, wharves and berthing facilities, where cargo in large quantities is received from oceanic routes and sent to the interior of the country through land routes and vice versa. Mumbai port is the biggest port of India and handles approximately one-fifth of India’s foreign trade with pre-dominance in dry cargo and mineral oil from the Gulf countries. It handles foreign trade with the Western countries and East African countries. It’s biggest advantage over other ports of India, in international trade is that it is closest to the Gulf countries, East Africa and Europe. |
|
744. |
State two reasons for low capital formation in a developing economy. |
Answer» Two reasons for low capital formation in a developing economy: 1. State of Economy: Majority of people in India are agriculturists, who follow old methods and also have uneconomic agricultural holdings. All these factors leave very low or no surplus with them. 2. Inflation: Due to inflationary trend, the price of commodity goes up very high and for middle class it becomes very difficult to save any amount for contributing to capital formation. |
|
745. |
Distinguish between Joint demand and Composite demand. |
Answer» Joint Demand: When several goods are demanded for one same purpose such demand is known as joint demand e.g., If demand for furniture increases, the demand of wood, nails, etc. also increases. Composite Demand: Demand for goods that have multiple uses is called composite demand. e.g., Milk is used for making tea, coffee, butter, cheese, curd and sweets |
|
746. |
Briefly explain why labour is considered to he the means and end of production. |
Answer» A Labour is considered to be the means and end of production because on one hand it is the most important factor of production and on other hand it triggers the production due to increased consumption. |
|
747. |
Which section of society is worst affected during inflation? Briefly explain. |
Answer» The Fixed Income Group is worst affected during inflation. This group includes pensioners, government servants, owners of government securities and others who get a fixed money income. They are known as renties. This class is worst affected because the purchasing power of their fixed income goes on decreasing with rising prices. |
|
748. |
Mention one way by which Government policy can ensure social justice. |
Answer» In Fiscal Policy, social justice can be ensured through Progressive/higher rate to higher income level group and subsidies to lower income level group taxation. |
|
749. |
Briefly explain the impact of constructing dams on the ecosystem. |
Answer» The impact of constructing dams on the ecosystem are as follows: 1. It changes a riverine habitat to a lake habitat, affecting the animal and plant communities living there. 2. It results in loss of Biological diversity. |
|
750. |
There ere no substitute goods in a Monopoly market. Give a reason to support your answer. |
Answer» The term Monopoly has been derived from two Greek words i.e. Mono + Polus. Here ‘Mono’ means single and ‘Polus’ means seller/producer. Therefore Monopoly is a situation where there is single seller/producer having the sole right over the production of commodity which results into no availability of any other substitutes. |
|