Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

201.

हैलोजन प्रबल ऑक्सीकारक क्यों होती है ?

Answer» कम बन्ध वियोजन एन्थैल्पी , अधिक ऋणात्मक इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी तथा उच्च वैधुत ऋणात्मकता के कारण , हैलोजनों की इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रबल प्रवृत्ति होती है ।
`X + e^(-) to X^(-) + ` ऊष्मा
इसी कारण हैलोजन प्रबल ऑक्सीकारक होते है ।
202.

निर्जलीय HCl विधुत का कुचालक है जबकि जलीय HCl सुचालक है ।

Answer» HCl एक सह-संयोजक अनु है अतः यह विधुत का कुचालक है जबकि जलीय माध्यम में यह आयनित होरक `H^(+)` व `Cl^(-)` आयन देता है । अतः जलीय माध्यम में यह विधुत का सुचालक है ।
`HCl + H_(2)O to H_(3)^(+)O + Cl^(-)`
203.

आवर्त में बाये से दाये जाने पर तत्वों की परमणु त्रिज्याएँ घटती है फिर भी उत्कृष्ट गैसों की परमाणु त्रिज्या अपने आवर्त में अधिकतम होती है । क्यों ?

Answer» उत्कृष्ट गैसें सहसंयोजी बंध नहीं बनाती है इसी कारण इसकी सहसंयोजी त्रिज्याएँ ज्ञात नहीं है जबकि अन्य सभी तत्वों सहसंयोजी त्रिज्याएँ ज्ञात नहीं है । आवर्त सारणी में उत्कृष्ट गैसों की वान्डर वाल्स त्रिज्याएँ दी गयी है । वान्डर वाल्स त्रिज्या का मान सहसंयोजी त्रिज्या से अधिक होता है ।
204.

आयोडीन धनायन बनाता है ।

Answer» वर्ग में नीचे की ओर जाने पर परमाणु त्रिज्या F से I तक बढ़ती है , जिससे आयनन ऊर्जा घटती है । इस प्रकार I की आयनन ऊर्जा बहुत कम होती है , जबकि कारण यह धनायन बनाता है ।
205.

HCI सूक्ष्म चूर्णित लोहे से अभिक्रिया करने पर फेरस क्लोराइड बनाता है, न की फेरिक क्लोराइड क्यों ?

Answer» HCI की चूर्णित लोहे से अभिक्रिया करवाने पर `H_(2)` गैस निकलित है जो की प्रारंभ में बने फेरस क्लोराइड को फेरिक क्लोराइड में बदलने से रोकती है।
`Fe+2HCI to FeCI_(2)+H_(2)`
206.

`CI_(2)` की गर्म तथा सान्द्र `NaOH` के साथ अभिक्रिया की संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए। क्या यह अभिक्रिया असमानुपातन अभिक्रिया है? औचित्य बताइए।

Answer» `3CI_(2)+6NaOH to 5NaCI+ NaCIO_(3)+ 3H_(2)O`
यह अभिक्रिया असमानुपातन अभिक्रिया है, क्योकिं क्लोरीन शून्य ऑक्सीकरण अवस्था से `-1` तथा `+5` ऑक्सीकरण अवस्थाओं में परिवर्तित होती है।
207.

समीकरण को पूरा कीजिए । `CuSO_(4) + 4NHO_(3) to ……`

Answer» `CuSO_(4) + 4NHO_(3) to underset("टैट्रा ऐमीन कॉपर (II) सल्फेट")(Cu(NH_(3))_(4)SO_(4))`
208.

समीकरण को पूरा कीजिए । `CaC_(2) + N_(2) overset(800^(@)C)to ….. + C`

Answer» `CaC_(2) + N_(2) overset(800^(@)C)to CaCN_(2) + C`
209.

समीकरण को पूरा कीजिए । `Sn + 4HNO_(3) to … + NO_(2) + H_(2)O`

Answer» `Sn + 4HNO_(3) to H_(2)SnO_(3) + 4NO_(2) + H_(2)O`
210.

समीकरण को पूरा कीजिए । `CuO + NH_(3) overset("गर्म") to ….. + ….. + H_(2)O`

Answer» `CuO + NH_(3) overset("गर्म") to 3Cu + N_(2) + 3H_(2)O`
211.

समीकरण को पूरा कीजिए । `Hg_(2)Cl_(2) + 2NH_(4)OH to … + Hg + NH_(4)Cl + 2H_(2)O`

Answer» `Hg_(2)Cl_(2) + 2NH_(4)OH to Cl-Hg-NH_(2)+ Hg + NH_(4)Cl + 2H_(2)O`
212.

`NH_(4)Cl+K_(2)CrO_(7)` को गर्म करने पर क्या होगा ?

Answer» `2NH_(4)Cl+K_(2)Cr_(2)O_(7) overset(Delta)to Cr_(2)O_(3)+N_(2)+4H_(2)O +2KCl`
213.

सिल्वर नाइट्रेट को गर्म करने पर क्या होगा ?

Answer» `2AgNO_(3) overset(Delta)to 2Ag+2NO_(2) +O_(2)`
214.

ऑर्थो-फॉस्फोरिक अम्ल को गर्म करने पर क्या होगा ?

Answer» `2H_(3)PO_(4) underset(250^(@)C)overset(Delta)to H_(4)P_(2)O_(7) +H_(2)O`
`H_(4)P_(2)O_(7)underset(600^(@)C)overset(Delta)to 2HPO_(3)+H_(2)O`
215.

हँसाने वाली गैस का रासायनिक सूत्र लिखिए।

Answer» `N_(2)O` (नाइर्ट्स ऑक्साइड )
216.

चीनी सान्द्र H2SO4 के सम्पर्क मे आते है काला हो जाता है इसका कारण है-A. जल अपघटनB. जलयोजनC. विरंजकD. निर्जलीकरण

Answer» Correct Answer - D
217.

निम्नलिखित में से कौन-सा भ्रामक हैलोजन है-A. `IF_(7)`B. `(CH)_(2)`C. `ICI_(3)`D. `I_(3)^(-)`

Answer» Correct Answer - B
218.

निम्नलिख्ति में कौन-सा ऑक्साइड उभयधर्मी प्रकृति का होता है-A. `CO_(2)`B. `CO`C. `CaO`D. `SnO_(2)`

Answer» Correct Answer - D
219.

अणु को उनके दिए हुए क्रम में लिखें । बढ़ता क्वथनांक : `NH_(3), PH_(3)`

Answer» Correct Answer - `PH_(3) lt NH_(3)`
220.

अणु को उनके दिए हुए क्रम में लिखें । बढ़ता बंध कोण : `NH_(3), PH_(3), AsH_(3), SbH_(3)`

Answer» `SbH_(3) lt AsH_(3) lt PH_(3) lt NH_(3)`
221.

अणु को उनके दिए हुए क्रम में लिखें । बढ़ती क्षारीय प्रकृति : `NH_(3), PH_(3), AsH_(3), SbH_(3)`

Answer» `SbH_(3) lt AsH_(3) lt PH_(3) lt NH_(3)`
222.

क्लोरीन गैस किस पदार्थ के औद्योगिक निर्माण में उपजात के रूप में प्राप्त होती है ?

Answer» Correct Answer - NaOH के
223.

वह उत्कृष्ट गैस जिसमें अधिकतम ध्रुवण पैदा किया जा सकता है ।

Answer» Correct Answer - जीनॉन
224.

दो यौगिकों के नाम लिखिए जिनमे ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था-2 से भिन्न होती है। ऑक्सीकरण अवस्था भी लिखिए।

Answer» (i) `OF_(2)` ऑक्सीजन दाइफ़्लोराइड , ऑक्सीकरण अवस्था +2.
(ii) `H_(2)O_(2)` हाइड्रोजन परऑक्साइड, ऑक्सीकरण अवस्था -1
225.

`NO_(2)` गैस निम्नलिखित में से किसको गर्ग करने पर प्राप्त नहीं की जा सकती-A. `KNO_(3)`B. `[Pb(NO_(3))_(3)]I_(2)`C. `Cu(NO_(3))_(2)`D. `AgNO_(3)`

Answer» Correct Answer - B
226.

जिनॉन के एक फ्लोराइड एवं एक ऑक्साइड यौगिकों के नाम लिखिए।

Answer» जिनॉन दाइफ़्लुओराइड `(XeF_(2))` एवं जिनॉन ट्राइऑक्साइड `(XeO_(3))`
227.

फ्लोराइड को रसायन से अभिकृत करके फ्लुओरीन प्राप्त नहीं की जा सकती ।

Answer» फ्लोरिन का मानक अपचयन विभव अधिकतम होता है अतः यह किसी दूसरे अभिकर्मक से ऑक्सीकृत नहीं हो पाती।
`((1)/(2))F_(2) + e to F^(-), E_(RP)^(@)=+2.87V` (उच्च)
228.

`NH_(3)` लुईस क्षारक की तरह व्यवहार क्यों करती है ?

Answer» अमोनिया में नाइट्रोजन परमाणु पर एक एकाकी इलेक्ट्रान युग्म प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहता है, अतः यह लुईस क्षारक की तरह व्यवहार करती है
229.

फ्लोरिन , ऑक्सीजन के साथ ऑक्साइड नहीं बनाता है वरन फ्लोराइड बनाता है । क्यों ?

Answer» फ्लोरिन सबसे अधिक , विघुत -ऋणी तत्व है इसकी विघुत-ऋणात्मकता ऑक्सीजन से अधिक होती है । अतः फ्लोरिन का ऑक्साइड न होकर ऑक्सीजन का फ्लुओराइड है ।
230.

`NH_(3)` लुईस क्षारक का कार्य करता है। क्यों ?

Answer» क्योकिं `NH_(3)` अणु में नाइट्रोजन के पास एक अनाबन्धित इलेक्ट्रॉन युग्म होता है जिसे यह दान दे सकता है ।
231.

फ्लोरिन केवल एक सह-संयोजकता प्रदर्शित करता है , जबकि दूसरे हैलोजन एक से साथ तक सह-संयोजकता प्रदर्शित करते है ।

Answer» फ्लोरिन में केवल एक अयुग्मित इलेक्ट्रॉन होता है तथा इसके बाह्म कोश में कोई रिक्त d -उपकोश नहीं होता है अतः फ्लोरिन केवल एक सह -संयोजकता प्रदर्शित करता है जबकि शेष हैलोजनों में रिक्त d -उपकोश होता है , जिससे p -उपकोश के इलेक्ट्रॉन उत्तेजित होकर d -उपकोश में जाकर अयुग्मित हो जाते है और एक से साथ तक की सह-संयोजकता प्रदर्शित करते है ।
232.

फ्लोरिन सबसे अधिक क्रियाशील हैलोजन है क्यों ?

Answer» इसका कारण फ्लोरिन का छोटा परमाणु आकर, अधिक विघुत-ऋणात्मकता, कम बंध ऊर्जा व अधिक मानक अपचयन विभव का होना है ।
233.

समझाइए कि क्यों `NH_(3)` क्षारकीय होता है , जबकि `BiH_(3)` केवल दुबल क्षारक है ?

Answer» `NH_(3)` में N -परमाणु पर तथा `BiH_(3)` में Bi- परमाणु पर एकांकी इलेक्ट्रॉन युग्म उपस्थित होता है । अतः दोनों ही इलेक्ट्रॉन युग्म दाता है तथा दोनों ही लुईस क्षारक का कार्य करते है । परन्तु `NH_(3), BiH_(3)` से अधिक क्षारकीय होता है । N -परमाणु का परमाणु आकार , Bi -परमाणु कि तुलना में बहुत कम होता है । इस कारण N -परमाणु पर इलेक्ट्रॉन घनत्व अधिक होता है और N की इलेक्ट्रॉन युग्म प्रदान करने के क्षमता भी अधिक होती है । अतः `NH_(3), BiH_(3)` से अधिक काशकीय होती है ।
234.

प्रबलतम क्षार है-A. `NH_(3)`B. `PH_(3)`C. `A_(6)H_(3)`D. `SbH_(3)`

Answer» Correct Answer - A
235.

`CIO_(3)^(-)` का आकर है-A. ट्राएंगुलर पिरामिडB. टेट्राहेड्रलC. ट्राएंगुलर प्लेनरD. ट्राएंगुलर द्वीपीरामिड़

Answer» Correct Answer - A
236.

निम्नलिखित में से कौन-सा छदम हैलाइड नहीं है -A. `COO^(-)`B. `RCOO^(-)`C. `OCN^(-)`D. `M-N-M`

Answer» Correct Answer - B
237.

फ्लुओरीन की इलेक्ट्रॉन बन्धुता, क्लोरीन से कम होने के कारण है-A. फ्लुओरीन की छोटी त्रिज्या, उच्च घनत्वB. क्लोरीन की छोटी त्रिज्या, उच्च घनत्वC. फ्लुओरीन की बड़ी त्रिज्या, कम घनत्वD. क्लोरीन की छोटी त्रिज्या, कम घनत्व

Answer» Correct Answer - A
238.

कौन-सा फास्फोरस सबसे अधिक क्रियाशील है?

Answer» Correct Answer - सफ़ेद फास्फोरस
239.

निम्नलिखित में यौगिक में `XeO_(3)2,XeOF_(4),3XeF_(6)` के यौगिक जिनमे Xe परमाणु पर समान एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म है-A. केवल (i) और (ii)B. केवल (i) और (iii)C. केवल (ii) और (iii)D. केवल (i),(ii) और (iii)

Answer» Correct Answer - D
240.

17 वे समूह के तत्त्वों में से फ्लुओरीन सबसे क्रियाशील है इसका कारण-A. विद्युतऋणात्मकताB. परमाणु का छोटा साइजC. उच्चतम ऑक्सीकारक शक्ति और निम्न विच्छेदित ऊर्जाD. उपरोक्त सभी कारक फ्लुओरीन की क्रियाशीलता के लिए उच्च कारक है ।

Answer» Correct Answer - D
241.

हाइड्रोजन हैलाइडों में ............. प्रबलतम अम्ल है।

Answer» Correct Answer - HI
242.

हाइड्रोजन हैलाइडों में ............ का सबसे अधिक द्विध्रुव आघूर्ण होता है।

Answer» Correct Answer - HF
243.

वर्ग `16` तत्वों के हाइड्राइडों के तापीय स्थायित्व के क्रम को लिखिए।

Answer» वर्ग में नीचे जाने पर परमाणु आकार बढ़ने के कारण बन्ध वियोजन ऐथैल्पी कम होती है, अतः हाइड्रोडाइडो का तापीय स्थायित्व कम होता है। स्थायित्व क्रम इस प्रकार है-
`H_(2)O gt H_(2)S gt H_(2) Se gt H_(2) Te gt H_(2) PO`
244.

निम्नलिखित ट्राई हैलाइडों में सबसे कम क्षारकीय प्रकृति का होता है-A. `NF_(3)`B. `NCI_(3)`C. `NBr_(3)`D. `NI_(3)`

Answer» Correct Answer - A
245.

वर्ग `15` के सांगत आवर्तों के तत्त्वों की तुलना में वर्ग `16` के तत्त्वों की प्रथम ऐन्थेलपी का मान सामान्यता कम होता है, क्यों ?

Answer» वर्ग `15` के तत्त्वों में अतिरिक्त स्थायित्व प्राप्त अर्धपुरित इलेक्टॉनिक विन्यास के `p` कक्षक होते है। अतः वर्ग `16` के तत्वों की तुलना में इनमे से इलेक्टॉनों को निकालने में बढ़त अधिक मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है। अतः वर्ग `16` के तटों की तुलना में वर्ग `` तत्त्वों की प्रथम आयनन ऐन्थेलपी का मान कम होता है ।
246.

बाह्म इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `ns^(2)np^(6)` के तत्व है-A. क्षारीय मृदा तत्वB. संक्रमण तत्वC. कैलकॉजनD. उत्कृष्ट गैसों

Answer» Correct Answer - D
उत्कृष्ट गैसीय तत्वों की संयोजी कोश में आठ इलेक्ट्रॉन होते है।
247.

अम्लता के सही क्रम का सेट (Set) है-A. `HCIO lt HCIO_(2) lt HCIO_(3) lt HCIO_(4)`B. `HCIO_(4) lt HCIO_(3) lt HCIO_(2) lt HCIO`C. `HCIO lt HCIO_(4) lt HCIO_(3) lt HCIO_(2)`D. `HCIO_(4) lt HCIO_(2) lt HCIO_(3) lt HCIO`

Answer» Correct Answer - A
क्लोरीन परमाणु के जिस अणु में अधिकतम अवस्था रहता है, उसकी अम्लीयता उच्च होती है।
248.

18 वे समूह के तत्व अक्रिया गैस क्यों कहलाती है ?

Answer» रासायनिक क्रियाशीलता कम होने के कारण
249.

नाइट्रोजन की इलेक्ट्रॉनिक संरचना लिखिए। नाइट्रोजन के यौगिकों के निर्माण में किन प्रकारों या विधियों से अष्टक पूर्ण किया जा सकता है ?

Answer» नाइट्रोजन परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `[He]2s^(2),2p_(x)^(1),p_(y)^(1)2p_(z)^(1)` है। यौगिक बनाने के लिए तीन इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके या अम्ल तत्त्वों के साथ तीन एलेक्ट्रॉनों की साझेदारी करके अष्टक पूर्ण किया जाता है ।
250.

हाइड्रोजन हैलाइडों (H-X) के तापीय स्थात्यित्व का सही क्रम है -A. `HI gt HBr gt HCI gt HF`B. `HF gt HCI gt HBr gt HI`C. `HCI lt HF gt HBr lt HI`D. `HI gt HCI gt HF gt HBr`

Answer» Correct Answer - B
में हाइड्रोजन बंध के कारण इसके अणु सगुणित होते है।