Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

भारत में बड़े बन्दरगाह कितने है ?(A) 13(B) 25(C) 36(D) 200

Answer»

सही विकल्प है (A) 13

2.

किनारा ………. कि.मी. लम्बा है ।(A) 7516(B) 1600(C) 3200(D) 2556

Answer»

सही विकल्प है (B) 1600

3.

भारत में कौन-कौन से एक्सप्रेस मार्ग है ?

Answer»

एक्सप्रेस हाइवे को द्रुतगति मार्ग भी कहा जाता है ।

  • चार से 6 लेनवाला इस मार्ग पर बिना अवरोध के वाहन चलते है ।
  • इन रास्तों में रेलवे क्रोसिंग तथा क्रोस रोड आये वहाँ ओवरब्रीज बनाए जाते है ।
  1. गुजरात का अहमदाबाद से बड़ोदरा एक्सप्रेस मार्ग और
  2. राजस्थान का किशनगढ़ से अजमेर एक्सप्रेस मार्ग ।
4.

गुजरात में रज्जूमार्ग किन स्थानों पर आये हुए है ?

Answer»

गुजरात में पावागढ़, सापुतारा, अंबाजी में रोप वे आये हुए है । गिरनार और जूनागढ़ में भी रज्जूमार्ग बनाए जा रहे है ।

5.

हिमसागर एक्सप्रेस किन स्थानों को जोड़ता है ?

Answer»

हिमसागर एक्सप्रेस कटरा से कन्याकुमारी को जोड़ता है ।

6.

भारत में सबसे अधिक समुद्री किनारा ……………. राज्य का है ।

Answer»

सही उत्तर है गुजरात

7.

निम्न में से किस स्थान पर रोप वे नहीं है ?(A) सापुतारा(B) शामलाजी(C) अंबाजी(D) पावागढ़

Answer»

सही विकल्प है (B) शामलाजी

8.

मोनोरेल कहाँ अधिक महत्त्व की साबित हुई है ?

Answer»

मुम्बई तथा उसके उपनगरों को जोड़ने में मोनो रेल अधिक कारगर सिद्ध हुई है ।

9.

भारत में …….. जितने रोप वे है ।

Answer»

सही उत्तर है 100

10.

भारत में ……….. में आर्थिक उदारीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई ।

Answer»

सही उत्तर है 1991

11.

देश का व्यापारतुला सकारात्मक कब होता है ?

Answer»

यदि देश उत्पादित वस्तुओं का निर्यात बढ़ाएँ और आयात कम करें तो व्यापारतुला सकारात्मक होता है ।

12.

भारत में व्यापारतुला सकारात्मक बनाने के लिए ……….. प्रोजेक्ट शुरू किया गया है ।

Answer»

सही उत्तर है मेक इन इण्डिया

13.

भारत में दो प्रकार का व्यापार होता है ।

Answer»

भारत विशाल देश है, जिसमें कहीं पर्वत तो कहीं उपजाऊ मैदानी प्रदेश, किनारे के मैदानी प्रदेश तथा रेगिस्तान जैसे विविध भूपृष्ठ है ।

  • ऐसी ही भिन्नता जलवायु, वनस्पति तथा खनिज संसाधनों और संचालन शक्ति के साधनों में पायी जाती है ।
  • विभिन्नता के कारण प्रत्येक प्रदेश में खेती की फसल तथा औद्योगिक उत्पादन में भी भिन्नता पायी जाती है ।
  • इसके परिणामस्वरूप भारत में दो प्रकार का व्यापार पाया जाता है ।
14.

सबसे बड़ी राष्ट्रीयकृत संस्था कौन-सी है ?(A) योजना आयोग(B) भारतीय रेलवे(C) एयर इण्डिया(D) आयरन एण्ड स्टील उद्योग

Answer»

सही विकल्प है (B) भारतीय रेलवे

15.

वर्तमान में संचार सरल और तीव्र बन गया है ।

Answer»

पहले के समय में लोग ढोल बजाकर, आवाजों, कबूतरों तथा पशुओं द्वारा समाचार भेजते है ।

  • आधुनिक समय में संदेश व्यवहार में डाकसेवा, तार, टेलिफोन, मोबाईल टेलिफोन, स्मार्टफोन और उपग्रहों की खोज ने संचार को खूब ही तीव्र और सरल बना दिया है ।
  • विज्ञान और टेक्नोलॉजी ने संचार क्षेत्र में विकास लाने में बहुत ही अधिक योगदान दिया है ।
16.

संचार के दो माध्यम कौन-से है ?

Answer»
  1. व्यक्तिगत संचार
  2. सामूहिक संचार ।
17.

दूरदर्शन से कौन-कौन से कार्यक्रम प्रसारित होते है ?

Answer»

दूरदर्शन से समाचार, जलवायु की सूचनाओं, मौसम, शैक्षणिक और मनोरंजन के कार्यक्रम प्रसारित होते है ।

18.

भारत में रेडियो, टी.वी संचार करनेवाली संस्था ……….. है ।

Answer»

सही उत्तर है प्रसारभारती

19.

भारत में कितनी भाषाओं में रेडियो कार्यक्रम प्रसारित होते है ?(A) 20(B) 23(C) 25(D) 18

Answer»

सही विकल्प है (B) 23

20.

ट्राफिक समस्या दूर करने के उपाय समझाइए ।

Answer»

यदि आप विद्यार्थी हो और वाहन चलाने के लाइसन्स नहीं है तो आप वाहन नहीं चलाये । ट्राफिक समस्या के समाधान में आप इस तरह योगदान दे सकते है ।

  • अनिवार्य संजोग न हो तो अनावश्यक ओवरटेक न करें ।
  • साइकिल, स्कूटर आदि द्विचक्रीय वाहन मार्ग के बांयी तरफ ही चलाने चाहिए ।
  • चालु वाहन में मोबाइल फोन में बात न करे । अनिवार्य हो तो वाहन एक तरफ रोककर ही बात करें ।
  • 108 तथा एम्बुलेन्स, फायर ब्रिगेड के वाहन को पहले जाने दे ।
  • अनावश्यक होर्न बजाकर शोर न करें ।
  • ट्राफिक सिग्नल के नियमों का पालन करें ।
  • नजदीक के स्थानों पर चलकर जायें या साइकिल का उपयोग करे ।
  • रात्रि में जरूरी हो तभी डिपर लाईट का उपयोग करें ।
21.

मीटरगेज को ब्रोडगेज में क्यों बदला जा रहा है ?

Answer»

भारत में माल-सामान का अधिक परिवहन करने तथा शहरीकरण के कारण अधिक परिवहन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मीटरगेज को ब्रोडगेज में बदला जा रहा है ।

22.

परिवहन की व्याख्या देकर परिवहन को प्रभावित करनेवाले कारक बताइए ।

Answer»

परिवहन : एक से दूसरे स्थान पर मनुष्य या मालसामान की हेराफेरी को परिवहन कहते हैं ।

परिवहन पर प्रभाव डालनेवाले कारक :

  • परिवहन पद्धति को स्थान, जलवायु, भूपृष्ठ, मानव जनसंख्या की मात्रा जैसी बातें प्रभावित करती है ।
  • तकनीकि विकास, आर्थिक विकास, बाजार और पूँजी निवेश, राजकीय निर्णय जैसे सांस्कृतिक कारक भी परिवहन को प्रभावित करते है ।
  • मैदानी क्षेत्रों में रेल तथा सड़क परिवहन होता है । पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी पशु तथा मानव का बोझवाहक के रूप में उपयोग होता है ।
  • एवरेस्ट आरोहण के समय भोटिया लोग जो अच्छे पर्वतारोही होते है वे सामान उठाने का कार्य करते है ।
  • जंगली क्षेत्रों में हाथी, खच्चर तथा घोड़े का उपयोग होता है ।
  • रेगिस्तानी क्षेत्रों में ऊँट श्रेष्ठ बोजवाहक होता है ।
  • समुद्री किनारे पर जहाँ नदी गहरी हो तथा बारहों महीने पानी बहता हो वहाँ जहाज या नाव का उपयोग होता है ।
23.

भारतीय रेलवे के कौन-से तीन मार्ग है ?

Answer»
  1. ब्रोडगेज
  2. मीटरगेज और
  3. नेरोगेज ।
24.

परिवहन पद्धति को प्रभावित करनेवाले कारक कौन-से है ?

Answer»

परिवहन की पद्धति को स्थान, जलवायु, भूपृष्ठ, मानव जनसंख्या की मात्रा आदि तत्त्व प्रभावित करते है ।

25.

पश्चिमी किनारे के मुख्य बन्दरगाह कौन-कौन से है ?

Answer»

कंडला, मुम्बई, न्हावाशेवा, मार्मागोवा, न्यूमेंग्लौर तथा कोची पश्चिम किनारे के मुख्य बन्दरगाह है ।

26.

गुजरात के मुख्य बन्दरगाहों के नाम लिखिए ।

Answer»

कंडला, पोरबन्दर, भावनगर, मुंद्रा, ओखा, पीपावाव, नवलखी, हजीरा आदि ।

27.

भारत से निर्यात होनेवाली मुख्य चीज-वस्तुएँ कौन-सी है ?

Answer»

भारत कुछ वस्तुओं का कच्चा माल आयातित करके, उससे वस्तुएँ बनाकर पुनः निर्यात करता है ।

  • भारत की मुख्य निर्यात में कच्चा लोहा, खनिज, इन्जिनियरिंग सामान जैसे साइकल, पंखा, सिलाई मशीन, मोटर, रेलवे डब्बे, डोफ्टवेयर आदि का समावेश होता है ।
  • रसायन तथा उससे संबंधित चीज-वस्तुओं, रत्नाभूषण, चमड़ा और चमड़े से बने सामान, सूती कपड़ा, मछली और उसकी उपजों, हस्तकला की वस्तुओं, चाय-कॉफी, शन की वस्तुओं तथा सिले हुए तैयार वस्त्रों का भी निर्यात होता है ।
28.

सामूहिक संचार के दो प्रकार कौन-से है ?

Answer»

1. मुद्रित माध्यम

2. इलेक्ट्रोनिक माध्यम

29.

जन-संचार में किसका समावेश होता है ?

Answer»

जनसंचार के दो माध्यम है:

  1. मुद्रित माध्यम जिनमें अखबार, पत्रिकाएँ ।
  2. इलेक्ट्रोनिक माध्यम जिनमें आकाशवाणी, दूरदर्शन का समावेश होता है ।
  • प्रसारभारती देश का स्वायत्त निगम है, आकाशवाणी और दूरदर्शन जिसके दो विभाग है ।
  • कृत्रिम उपग्रह : भारत द्वारा छोड़ी गयी (INSA) प्रणाली बहुउद्देशीय प्रणाली है ।
  • इसके उपरांत भारतीय दूरसंवेदी प्रणाली (IRS), पोलर, सेटेलाइट, लोन्च व्हिकल (PSLV) हमने विकसित की है ।
30.

भारत के आंतरिक व्यापार उदाहरण के साथ समझाइए ।

Answer»

एक राज्य में विपुल मात्रा में उपलब्ध वस्तुएँ दूसरे राज्य में निर्यात की जाती है, या उत्पन्न न होनेवाली वस्तुएँ दूसरे राज्य से आयात की जाती है, उसे आंतरिक व्यापार कहते हैं । उदाहरण : पंजाब में गेहूँ का उत्पादन अधिक होता है, वह दूसरे राज्य में भेजता है, जबकि पंजाब समुद्री किनारों पर उत्पन्न होनेवाला नमक गुजरात से आयात करता है ।

31.

भारत में नागरिक विमान टर्मिनल कितने है ?(A) 15(B) 25(C) 27(D) 87

Answer»

सही विकल्प है (B) 25

32.

भारत में कुल कितने हवाई अड्डे है ?(A) 15(B) 87(C) 127(D) 129

Answer»

सही विकल्प है (C) 127

33.

भारत में कितने अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे है ?(A) 5(B) 10(C) 12(D) 15

Answer»

सही विकल्प है (D) 15

34.

भारत की उपग्रह प्रणाली की जानकारी दीजिए ।

Answer»

कृत्रिम उपग्रहों में अपनी संचार की गुणवत्ता है । परंतु उसके साथ वे अन्य संचार के साधनों का भी नियमन करते है ।

  • भारत द्वारा छोड़ी गयी INSAT प्रणाली बहुउद्देशीय प्रणाली है, जो दूरसंचार, मौसम तथा चक्रवात, तूफान जैसी आपदाओं की चेतावनी, संशोधन तथा दूसरे प्रसारण में सहायक बनती है ।
  • भारतीय दूरसंचार संवेदन (IRS) पद्धति के उपग्रहों पर आत्मनिर्भर बनकर अपने प्रक्षेपण वाहन पोलर सेटेलाइट लोन्च व्हीकलो (PSLV) विकसित किये है ।
35.

विश्व के तीन श्रेष्ठ सड़क प्रणालीवाले देश कौन-से है ?

Answer»

अमेरिका, चीन और भारत विश्व के क्रमश: तीन श्रेष्ठ सड़क प्रणालीवाले देश है ।

36.

…….. सड़के गाँवों को जिला मुख्यालयों से जोड़ती है ।

Answer»

सही उत्तर है जिला मार्ग

37.

भारत के सड़क मार्गों को कितने भागों में बाँटा गया है ?

Answer»
  1. राष्ट्रीय राजमार्ग
  2. राज्य मार्ग
  3. जिला मार्ग
  4. ग्रामीण सड़क मार्ग और
  5. सरहदी मार्ग ।
38.

भारत के पाईपलाइन मार्गों की जानकारी संक्षिप्त में दीजिए ।

Answer»

पानी, खनिज तेल, गैस तथा अन्य प्रवाही पदार्थों का पाईप लाईन द्वारा परिवहन किया जाता है ।

  • असम नाहर-कोटिया से नुनमती बरौनी तक खनिज तेल पाइपलाईन है ।
  • गुजरात में कलोल से कोयली और सलाया से मथुरा तक पाईपलाईन है ।
  • समुद्री किनारे पर बोम्बे हाई में पाईपलाईन डाली गयी है ।
  • गुजरात में भी खंभात-धुवारण-कोयली-अहमदाबाद में गैस पाईप लाईन द्वारा परिवहन होता है ।
  • सुरत, भरूच, बड़ोदरा, अहमदाबाद, लीमड़ी, जामनगर, मोरबी, राजकोट, गांधीनगर शहरों में लाईपलाईन द्वारा घरों में रसोई गैस भेजा जाता है ।
39.

भारत के सड़क मार्गों की जानकारी संक्षेप में दीजिए ।

Answer»
  1. राष्ट्रीय राजमार्ग : राज्यों की राजधानीयों, बड़े व्यापारिक केन्द्रों, औद्योगिक नगरों और बन्दरगाहों को जोड़नेवाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग कहते हैं । इन मार्गों के निर्माण की जवाबदारी केन्द्र सरकार की है । राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 7 सबसे बड़ा मार्ग है ।
  2. राजकीय राजमार्ग : ये मार्ग राज्यों की राजधानीयों तथा जिला मुख्यालयों को जोड़ता है । इनकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है ।
  3. जिला सड़क : यह सड़क गाँवों तथा शहरों को जिला केन्द्रों के साथ जोड़ते है । गाँव के पास से गुजरनेवाले मार्ग कच्चे थे, अब लगभग सभी सड़के पक्की सड़कों में परिवर्तित हो गयी है, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी जिला पंचायत की है।
  4. ग्रामीण मार्ग : इन सड़कों के निर्माण और देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन ग्रामीण परिवहन सुधारने हेतु प्रयास किये गये है । इस योजना के अनुसार सड़कों को पक्की करने के प्रयास किये गये
  5. सरहदी मार्ग : सड़क मार्ग संस्थान की स्थापना 1960 में की गयी थी । देश के संरक्षण के उद्देश्य से सरहदी क्षेत्रों में रास्तों का निर्माण यह संस्था करती है । दुर्गम क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, उनकी देखरेख, बरफ हटाने जैसे कार्य भी करती है ।
40.

भारतीय वायु सेवा का संचालन ……….. द्वारा किया जाता है ।

Answer»

सही उत्तर है एयर इण्डिया

41.

भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के नंबर में परिवर्तन कब किया ?(A) 2007(B) 2011(C) 2013(D) 2015

Answer»

सही विकल्प है (B) 2011

42.

सरहदी मार्ग संस्थान की स्थापना कब की गयी थी ?(A) 1950(B) 1960(C) 1965(D) 1971

Answer»

सही विकल्प है (B) 1960

43.

भारत में कितने राष्ट्रीय जलमार्ग है ? उनमें सबसे बड़ा जलमार्ग कौन-सा है ?

Answer»

भारत में 5 आंतरिक राष्ट्रीय जल मार्ग है ।

  • सबसे बड़ा राष्ट्रीय जलमार्ग नम्बर 1 है । यह गंगा नदी का है ।
  • यह जलमार्ग हल्दिया से इलाहाबाद को जोड़ता है ।
  • इसकी कुल लम्बाई 1620 कि.मी. है ।
44.

………… रेलवे, रेलवे इन्जिनियरिंग का उत्तम नमूना है ।

Answer»

सही उत्तर है कांकण

45.

भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग ……… का है ।

Answer»

हिमसागर एक्सप्रेस

46.

जिला मार्गों का संचालन कौन करता है ?(A) केन्द्र सरकार(B) राज्य सरकार(C) जिला पंचायत(D) ग्राम पंचायत

Answer»

(C) जिला पंचायत

47.

एवरेस्ट आरोहण के समय सामान उठाने का कार्य कौन करता है ?(A) नेपाली(B) भोटिया(C) भैयाजी(D) एक भी नहीं

Answer»

सही विकल्प है (B) भोटिया

48.

भारत में सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?(A) नं. 3(B) नं. 8(C) नं. 7(D) नं. 15

Answer»

सही विकल्प है (C) नं. 7