Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता हैं ?

Answer» मैग्नीशियम रिबन की ऊपरी सतह वायुमण्डल की ऑक्सीजन से क्रिया करने मैग्नीशियम ऑक्साइड में बदल जाती हैं जो की जलता नहीं हैं । इसलिए रिबन के जलने में रूकावट को दूर करने के लिए रिबन से ऑक्साइड की परत को रेगमाल से घिस कर साफ क्र देते हैं ।
2.

जल के वैद्युत अपघटन में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों हैं ? उस गैस का नाम बताइए ।

Answer» जब अम्लीकृत जल में विद्युत प्रवाहित की जाती है तो जल का वैद्युत अपघटन होता है -
`2H_(2)O(l)overset("Electric Current")rarr2H_(2)(g)+O_(2)(g)`
इस समीकरण से स्पष्ट है की ऑक्सीजन की मात्रा से हाइड्रोजन की मात्रा दोगुनी है । यही कारन है कि एक परखनली में एकत्रित गैस कि मात्रा दूसरी से दोगुनी है । दोगुनी मात्रा में एकत्रित गैस का नाम हाइड्रोजन है ।
3.

श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते है ? वर्णन कीजिए ।

Answer» श्वसन के दौरान अंदर लिए गे ऑक्सीजन द्वारा रक्त में भोजन विघटित होता है अर्थात वह उपचयित होता है इस प्रक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है । अतः श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं ।
`underset("ग्लूकोज")(C_(6)H_(12)O_(6)(s))+6O_(2)(g)rarr 6CO_(2)(g)+6H_(2)O(l)+` ऊर्जा
4.

वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है ? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए ।

Answer» वियोजन अभिक्रियाएँ वे अभिक्रियाएँ हैं जिनमें कोई यौगिक दो या अधिक सरल यौगिकों में विघटित हो जाता हैं ।
`CaCO_(3)(s)overset("गर्म करने पर")rarr CaO(s)+CO_(2)(g)`
संयोजन अभिक्रियाएँ वे अभिक्रियाएँ हैं जिनमें दो सरल पदार्थ आपस में संयोग करके एक बड़े यौगिक का निर्माण करते हैं ।
`CaO+H_(2)Orarr Ca(OH)_(2)`
उपर्युक्त उदाहरणों में दोनों अभिक्रिएं विपरीत स्थितियाँ दिखा रहीं हैं । अतः वियोजन अभिक्रियाओं को संयोजन अभिक्रियाओं के विपरीत कहा जाता है ।
5.

निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए - (a) कैल्शियन हाइड्रॉक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड `to` कैल्शियम कार्बोनेट + जल (b) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट `to` जिंक नाइट्रेट + सिल्वर (c ) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड `to` ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर (d) बोरेयम क्लोराइड + पोटैशियम सल्फ़ेट `to` बेरियम सल्फ़ेट + पोटैशियम क्लोराइड

Answer» (a) `Ca(OH)_(2)(aq)+CO_(2)(g)rarr CaCO_(3)(s)+H_(2)O(l)`
(b) `Zn(s)+2AgNO_(3)(aq)rarr Zn(NO_(3))_(2)(aq)+2Ag(s)`
(c ) `2Al(s)+3CuCl_(2)(aq)rarr 2AlCl_(3)(aq)+3Cu(s)`
(d) `BaCl_(2)(aq)+K_(2)SO_(4)(aq)rarr BaSO_(4)(s)+2KCl(aq)`
6.

द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए ।

Answer» जब लेड (II) नाइट्रेट पोटैशियम आयोडाइड के साथ मिलाया जाता है तो पोटैशियम नाइट्रेट तथा लेड आयोडाइड का निर्माण होता है ।
`Pb(NO_(3))_(2)+2KI rarr 2KNO_(3)+PbI_(2)`
7.

निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए । (a) पोटैशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) `to` पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (s) (b) जिंक कार्बोनेट (s) `to` जिंक ऑक्साइड (s) + कार्बन डाइऑक्साइड (g) (c ) हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g) `to` हाइड्रोजन क्लोराइड (g) (d) मैग्नीशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq) `to ` मैग्नीशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजन (g)

Answer» `{:((a),2KBr(aq),+,BaI_(2)(aq),rarr,2KI(aq),+,BaBr_(2)(aq)),((b),,,ZnCO_(3)(s),overset("ऊष्मा")rarr,ZnO(s),+,CO_(2)(g)),((c ),H_(2)(g),+,Cl_(2)(g),rarr,2HCl(g),,),( (d),Mg(s),+,2HCl(aq),rarr,MgCl_(2)(aq),+,H_(2)(g)):}`
अभिक्रिया के प्रकार -
(a) द्विविस्थापन (b) विस्थापन (c ) संयोजन (d) विस्थापन ।
8.

जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता हैं तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता हैं ?

Answer» जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो लोहे द्वारा कॉपर के विस्थापन के कारण लौह सल्फेट का निर्माण होता है ।
`underset("आयरन")(Fe(s))+underset(("गहरा नीला"))underset("कॉपर सल्फेट")(Cu(SO_(4))_(2)(aq))rarr underset(("हल्का हरा"))underset("फैरस सल्फेट")(FeSO_(4)(aq)+Cu(s))`
कॉपर की मात्रा काम हो जाने से विलयन का रंग हल्का होने लगता है तथा सल्फेट बनने से नीले रंग में हरा रंग मिलने से रंग बदल जाता है ।
9.

उन वियोजन अभिक्रियाओं का एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है ।

Answer» ऊर्जा ऊष्मा के रूप में दी जा रहीं है ।
`CaCO_(3)overset("ऊष्मा")rarr CaO+CO_(2)`
ऊर्जा, प्रकाश के रूप में दी जा रहीं है ।
`2AgBr(s)overset("सूर्य का प्रकाश")rarr 2Ag(s)+Br_(2)(g)`
ऊर्जा, विद्युत के रूप में दी जा रहीं है । `2H_(2)O(l)overset("विद्युत")rarr 2H_(2)(g)+O_(2)(g)` (जल का विद्युत अपघट)
10.

विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अन्तर है ? इन अभिक्रियाओं से समीकरण लिखिए ।

Answer» विस्थापन अभिक्रिया में किसी लवण से उसका एक तत्व किसी अपेक्षाकृत अधिक क्रियाशील तत्व द्वारा विस्थापित हो जाता है । उदाहरण के लिए निम्नलिखित अभिक्रिया में से Cu, Zn द्वारा विस्थापित हो जाता है क्योकि Zn आपेक्षाकृत अधिक अभिक्रियाशील है ।
`CuSO_(4)(aq)+Zn(s)rarr ZnSO_(4)(aq)+Cu(s)`
द्विविस्थापन अभिक्रिया में दो नए उत्पादों के निर्माण के लिए दो यौगिकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है ।
`Na_(2)SO_(4)(aq)+BaCl_(2)(aq)rarr BaSO_(4)(s)+2NaCl(aq)`
11.

सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्रदान करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है । इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए ।

Answer» जब सिल्वर नाइट्रेट के विलयन में कॉपर मिलाया जाता है तो यह सिल्वर को विस्थापित कर देता है क्योकि कॉपर सिल्वर से अधिक अभिक्रियाशील होता है ।
`2AgNO_(3)(aq)+Cu(s)rarr Cu(NO_(3))_(2)(aq)+Ag(s)`