Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

19151.

The earths atomsphere is how thick

Answer»

ANSWER:

it is about 1000 KM THICK which COVER 5 pheres lithosdphere stratos ,etc

Explanation:

19152.

Ulekh alankar ka 10udharan

Answer»

Answer:

1.ले चला साथ मैं तुझे कनक। ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण।। 2.सिर फट गया उसका वहीं। मानो अरुण रंग का घड़ा हो।.... 3..नेत्र मानो कमल हैं। 4..सोहत ओढ़े पीत पट, स्याम सलोने गात | मनहुँ नीलमनि सैल पर, आतप परयौ प्रभात || 5..सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की मालबाहर सोहत मनु पिये, दावानल की ज्वाल।। 6..बहुत काली सिल जरा-से लाल केसर से कि जैसे धुल गई हो।

19153.

Apne naye Vidyalaya ke sambandh Mein Apne Mitra ko Patra

Answer»

Explanation:

tum apna Parichay tatha Apna Pata FIR Apne Mitra Ka Pata Jisko aap bhej rahe hain Priya Mitra mahatva Main Yahan per Sab Kushal RAHA hun ASHA karta hun aur karta hoon Ki Tum Bhi sakushal Honge main Tumhen Ya Hai karne ke liye Likh Raha Hun Ki Main Ab Apne Apne Vidyalay ko chhodkar DUSRE NAYE Vidyalay Mein dakhila karaya hai tatha vahan ke sabhi Vidyarthi Vidyarthi tatha Adhyapak Sabhi bacchon Ke Sath acchi Tarah Se badhta Karte Hain tatha vahan per Samay Samay per picnic per tatha Khel khelne bhi LEKAR Jaate Hain tatha yah hai mere liye ek bahut accha Vidyalay hai dhanyvad

19154.

Swachta par nibandh in hindi​

Answer»

स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की चीजों को साफ करना। स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है। यह विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है।

स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की चीजों को साफ करना। स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है। यह विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है।यह जीवन की आधारशिला होती है। इसमें मानव की गरिमा, शालीनता और आस्तिकता के दर्शन होते हैं। स्वच्छता के द्वारा मनुष्य की सात्विक वृत्ति को बढ़ावा मिला है। रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्यों को भी समझाना चाहिए।

19155.

Anuched lekhan swasthya ki raksha in Hindi​

Answer»

ANSWER:

What,...,WAIT??

Explanation:

Was this HOMEWORK... I've not DONE...OH MY GOD!!

19156.

Any two poems in hindi for class 7 ( short)​

Answer»

ANSWER:

साजन! होली आई है! - फणीश्वरनाथ रेणु | Phanishwar NATH 'Renu'

साजन! होली आई है!

सुख से हँसना

जी भर गाना

मस्ती से मन को बहलाना

पर्व हो गया आज-

साजन ! होली आई है!

हँसाने हमको आई है!

साजन! होली आई है!

इसी बहाने

क्षण भर गा लें

दुखमय जीवन को बहला लें

ले मस्ती की आग-

साजन! होली आई है!

जलाने जग को आई है!

साजन! होली आई है!

रंग उड़ाती

मधु बरसाती

कण-कण में यौवन बिखराती,

ऋतु वसंत का राज-

लेकर होली आई है!

जिलाने हमको आई है!

साजन ! होली आई है!

खूनी और बर्बर

लड़कर-मरकर-

मधकर नर-शोणित का सागर

पा न सका है आज-

सुधा वह हमने पाई है !

साजन! होली आई है!

साजन ! होली आई है !

यौवन की जय !

जीवन की लय!

गूँज रहा है मोहक मधुमय

उड़ते रंग-गुलाल

मस्ती जग में छाई है

साजन! होली आई है

19157.

Muhavre bharein.Apne samay Mei Akbar ki ___________ bolti chalti thi.

Answer»

ANSWER:

apne samay mei Akbar KI bivi ki bolti CHALTI THI

19158.

29 states & their dresses with description in hindi

Answer»

ANSWER:

this is your QUESTION ANSWERS

19159.

न 3: भाषा के कौन-कौन सैरूप हैं। उदाहरण सहित लिखिए।​

Answer»

Answer:

bhasha ke TIN swaroop hai

makhik (udhard -: insaan jis prakar bolte hai USE makhik khaite hai)

sanketek( sanket KI bhasha sanketik hoti hai)

LIKHET (tina apne dada ko patr likhtee hai.)

EXPLANATION:

19160.

कम भोजन करने वाला :Anek shabdon ke liye ek shabd ​

Answer»

कम खाने वाला = अल्पाहारी ।आपका उत्तर :- अल्पाहारी।व्याख्या :- अल्पाहार शब्द अल्प तथा आहार से बना है।अल्प अर्थात आधा, आहार अर्थात भोजन=> अल्पाहार = कम भोजनअतएव, कम भोजन करने वाला :- अल्पाहारी।संस्कृत में अल्पाहार को विद्यार्थियों के पांच सर्वश्रेष्ठ गुणों में से एक बताया गया है। यह श्लोक है :- काकचेष्टा:, बकोध्यानं, स्वान निद्रा, स्तथैवच।अल्पाहारी, गृह त्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं।।अर्थात :- एक अच्छे विद्यार्थी में, काक के समान चेष्टा, यानी सजगता होनी चाहिए। वक (CRANE) के समान एकाग्रता, स्वान (कुत्ते) के समान निद्रा, यानी गहरी नहीं पर हल्की नींद होनी चहिये। अल्पाहार होना चाहिए क्योंकि ज्यादा खाने से नींद आती है तत्पश्चात, गृह त्यागी अर्थात संसार से मोह कम होना चाहिए।

19161.

सूचना के अनुसार काल परिवर्तन कीजिए।सभी देशभक्त होने का दावा कर रहे थे। (अपूर्ण वर्तमानकाल)​

Answer»

Answer:

Change the time ACCORDING to the INFORMATION. All were claiming to be patriots. (Imperfect CURRENT MOMENT)

EXPLANATION:

19162.

क) जिसका दोष नहीं था उसे क्या कहते है​

Answer»

ANSWER:

निर्दोष कहते हैं और बोलो

19163.

Write an essay on natural disasters in Hindi ​

Answer»

ANSWER:

"प्राकृतिक आपदाओं से डरने की आवश्यकता नहीं वरन उनसे निपटने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।"

एक प्राकृतिक आपदा, पृथ्वी की प्राकृतिक प्रक्रियाओं से उत्पन्न एक बड़ी घटना है। यह जीवन और संपत्ति के एक बड़े नुकसान का कारण बनती है। ऐसी आपदाओं के दौरान अपना जीवन खो देने वालों की संख्या से कहीं अधिक संख्या ऐसे लोगों की होती है जो बेघर और अनाथ होने के बाद जीवन का सामना करते हैं। यहाँ तक कि शांति और अर्थव्यवस्था भी प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है।

एक प्राकृतिक आपदा एक प्राकृतिक जोखिम का ही परिणाम है (जैसे कि हिमस्खलन, भूकंप, ज्वालामुखी, बाढ़, सूनामी, चक्रवाती तूफ़ान, बर्फानी तूफ़ान, ओलावृष्टि आदि) जो कि मानव गतिविधियों को प्रभावित करता है। मानव दुर्बलताओं को उचित योजना और आपातकालीन प्रबंधन का अभाव और बढ़ा देता है, जिसकी वजह से आर्थिक, मानवीय और पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है।

आज पृथ्वी में अनेक तरह की प्राकृतिक आपदा से हर साल जान-माल का बहुत भारी नुकसान होता है। ये आपदाएँ अचानक आकर कुछ पलों में सब कुछ स्वाहा कर देती है। मनुष्य जब तक कुछ समझ पाता है, तब तक यह आपदा उसका सब कुछ तबाह कर चुकी होती है। इन आपदाओं से बचने के लिए ना ही उसके पास कोई कारगर उपाय है और न ही कोई कारगर यंत्र।

एक प्राकृतिक आपदा एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और यह सत्य है कि हम इसे रोक नहीं सकते। लेकिन कुछ तैयारी करके, हम अपने जीवन और संपत्ति की नुकसान की भयावहता को कुछ कम कर सकते हैं। 'ग्लोबल वार्मिंग' जो सभी समस्याओं की जड़ है, सबसे पहले हमें उस को कम करना चाहिए। ऐसी किसी भी आपदा के पश्चात पैसे की पर्याप्तता हमारे जीवन के पुनर्निर्माण में मुख्य भमिका निभा सकती है। इसके लिए आवश्यक रूप से बीमा पॉलिसियां होना चाहिए।

प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए वैज्ञानिकों को अग्रिम वार्मिंग सिस्टम का आविष्कार करना चाहिए। निर्माण करते समय हमें इस बात से आश्वस्त होना चाहिए कि उक्त निर्माण भूकंप का सामना करने के लिए पर्याप्त मजबूत है। लोगों को ऐसी किसी भी आपदा के दौरान निकासी के बारे में शिक्षित करना चाहिए। इस प्रकार, कुछ सावधानियां बरत कर हम प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम कर उसकी भरपाई करने का प्रयास कर सकते हैं।

19164.

Bade bhai shab ki bhumika bharat samaj meh kya hoti h​

Answer»

ANSWER:

बड़े भाई साहब की भूमिका भारत समाज में अतुल्य है बड़े भाई साहब की भूमिका अपने पिताजी के समान होती है क्योंकि बड़े भाई की आज्ञा एवं अपने पिता की आज्ञा दोनों को सर्वोपरि रखा जाता है जिसकी आव्हेलनी छोटा भाई नहीं कर सकता

19165.

I'm curious to uncover out what weblog system youre employing? Im experiencing some small security problems with my latest weblog and Id like to locate something a lot more safeguarded. Do you have any recommendations? cbgdeefdaddd

Answer»

Answer:

no after so many safety measures EVERYTHING is safe i recomend just  ASK your host of  website to enable TWO STEP verification for login .

19166.

| मोबाइल फोन विधार्थी जीवन में किस प्रकार उपयोगी है ।-----27 का Bा भारत के किस - गों​

Answer»

Answer:

it is very useful as:

we can get information about anything

we can know the WAY to any place

we can ALSO listen songs

we can see movies

we can play games

we can talk with our friends

we can make VIDEO calls

plz MARK BRAINLIEST and follow me

19167.

Aao Banaye Behtar kal writing essay on it​

Answer»

ANSWER:

No NEED of it .........

19168.

नभ में घूमनेवाला अनेक शब्दो के लिए एक शब्द​

Answer»

ANSWER:

nabchar MAY be❤️❤️❤️☺️☺️☺️☺️

19169.

Rashtra ke Nirman Mein yuvaon ki Bhumika​

Answer»

Explanation:

l like this question . The role of YOUNGER is very important for DEVELOPMENT of COUNTRY.

19170.

Bade bhai shab ki bhumika bharat samaj meh kya hoti h

Answer»

ANSWER:

बड़े भाई की भूमिका भारतीय समाज में अपने पिता के बराबर माना जाता है क्योंकि पिता और बड़े भाई के आज्ञा का पालन करना अनिवार्य होता है इसीलिए भारतवर्ष में बड़े भाई का दर्जा पिता के समान होता है

धन्यवाद

19171.

Kiss prakar ka tool hota hai​

Answer»

what's the MEANING of this

19172.

शिव को मानने वाला :अनेक शब्दो के लिए एक शब्द​

Answer»

ANSWER:

शिव को मानने वाला अर्थात शैव

मैं भी शिव को मानता हूं क्योंकि सिर्फ मेरे आराध्य हैं इष्टदेव है और किसी को ना किसी को अपने आराध्य को जरूर चुनना चाहिए एक ना एक दिन जरूर रखना चाहिए ताकि हम उनसे कोई मदद ले सके और कोई रास्ता ना दिखने पर उनसे हम रास्ता मांग सके क्योंकि अगर हम जहां भी हम अकेले होते हैं वहां हमारे आराध्य साथ जरूर होते हैं

धन्यवाद

19173.

Sidhe sadhe kaun sa samas hai

Answer»

ANSWER:

i THINK SOO davandav SAMAS

19174.

Jeevan mein vruksho ok mahatva ko vigyapan dwara prastut Karen

Answer»

HOPE it HELPS...

PLS mark me brainliest and FOLLOW me

19175.

3.जापान में हिंदी भाषा की क्या स्थिति है?​

Answer»

Answer:

Bharat Aur Japan KE sambandh sadiyon purane hai. Isi ke karan JAPANI logo mein hindi aur yoga ke prati nirantar ruchi hai. TOKYO vishwavidyalaya ke Tokyo university of foreign studies mein son 1908 SE hindi PADHAI jaa rahi hai.

19176.

Garmiyon Ke dauran Pani ke Sankat par Prakash daliye​

Answer»

Answer:

Explanation:

pani ko SAHI istemal KARE, JADA kharch NA kare

19177.

Aao bharat sware par niband​

Answer»

ANSWER:

$€∆®©h it 0π GOOGLE [email PROTECTED]€

19178.

भारत को ही वे अपना घर क्यों मानते थे?​

Answer»

EXPLANATION:

KAUN BHARAT ko Apna Ghar mante the .

kripya Apne prashn par punah vichar Karen .DHANYAVAD !

19179.

Ek aisi maulik kahani likhiye jiske ant mein ek nimnvakyansh aye ki kaash meine apne shikshak kisi baat mani hoti

Answer»

EK SCHOOL ME SAATHWI KAKSHA TAK PADAHAI HOTI THI PAANCHWI KAKSHA ME EK SHARARTI BACHA JISKA NAAM SHYAM THA WO HAMESHA SARARAT KARTA THA. EK DIN SIKHSAK NE USE KAHA KI AGAR TUM MAN LAGA KAR PADHOGE TO ACHE INSAAN BANOGE . YE BAAT SHYAM NE NAHI MAANI .


BARAH SAAL BAD SHYAM APNI NAUKRI SE BAHUT PARESHAN THA. WO CHAY KE DUKAN ME KAAM KARTA THA. EK DIN SHYAM KA DOST SOHAN WAHA SE GUJRA. SOHAN PAANCHWI KAKSHA ME SHYAM KE SAATH PADHTA THA AUR HAMESHA KAKSHA ME AWWAL AATA THA. BADA HOKAR SOHAN EK ACHA BUISNESSMAN BAN GAYA. YAH DEKHKAR SHYAM SOCHNE LAGA KI KAASH MENE APNE SIKHSAK KI BAATEIN MAANI HOTI TO YEH DIN NAHI AATA....
THANKS MARK IT AS BRAINLIEST

19180.

26 January 1950 ko konsa var tha

Answer»

ANSWER:

THURSDAY...........

19181.

Kavi Ne Bharat wasiyo ke bare mein kya kya kaha hai

Answer»

ANSWER:

Kis KAVI ne

KONSI POEM me

19182.

हमारे जीवन में खेल और संगीत का महत्व​

Answer»

Answer:

JIVAN me khel HAMKO UNTI taraph le jata he SANGEET hamare TENSION ke vatavaran se dur le jata he

19183.

साइजी माकिनो भारत किसलिए आए थे?​

Answer»

साइजी

"हिंदी विश्व शांति की भाषा बने और मैं जीवन पर्यंत इससे जुड़ा रहूँ यह मेरी कामना है"

साइजी माकिनो 36 वर्ष की उम्र में एक बार भारत आए तो फिर यहीं के होकर रह गए.

आए तो थे गांधी जी के सेवाग्राम में स्थित हिंदुस्तानी तालीमी संघ में पशु चिकित्सक के रूप में पर हिंदुस्तान का ऐसा रंग चढ़ा कि फिर जापान लौटने का मन ही नहीं किया.

खादी के कपड़े, सीधा-सरल व्यक्तित्व, व्यवहार में गज़ब की सादगी और आंखों में झाँकती ईमानदारी. एक ऐसा व्यक्ति जिसे देखकर ही उसकी निश्छलता, मेहनत, निष्ठा और समर्पण का अंदाजा लगाया जा सकता है.

82 वर्ष की उम्र में भी कुछ और करने, कुछ और लिखने की इच्छा. कंधे भले ही कुछ झुक गए हो पर इरादे अब भी बुलंद हैं. महात्मा गांधी, रवीन्द्रनाथ टैगोर और बिनोबा भावे के भक्त और हिंदी सेवी साइजी माकिनो को दिल्ली स्थित हिंदी भवन ने ‘हिंदी रत्न’ से सम्मानित किया है.

पेश है इस अवसर पर रत्ना कौशिक की माकिनो से हुई बातचीत के अंश

19184.

♥Namaskar Bhaiya ji and Behan ji♥★मुझे क्या करना चाहिए अगर कोई भी वरिष्ठ बिना किसी कारण के मेरे साथ रहता है,★ क्यों ईमानदार और अच्छे व्यक्ति को सम्मान नहीं मिलता है?★ बुरे लोग अधिक सम्मानीय क्यों होते हैं?​

Answer»

Answer:

Bhai aaj KE duniya me paisa ka importantance hai

jiske pass paisa hai usko ijat MILTA hii

aur honest ka to bura hal hii

honest LOG HONESTY se jite hii truth ka samna krte hii but usko BAHUT problem hoti hiii. Aaj ki duniya me jo beman hii wahi tarakki krta hii aur garib, honest ko supress krta hi

so humloh ko honest rhna chahiye and face the truth it's all the matter....

19185.

।) भगत की क्या धमकी काम कर गई​

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

HTTPS://www.youtube.com/watch?v=pu208dnmLr0

19186.

Batcheet between two friends on charminar in hindi

Answer»

ANSWER:

My KEYBOARD is not in HINDI.

19187.

Sai Ji Main kinu Bharat Kis Liye Aaye The​

Answer»

ANSWER:

What ?? Not UNDERSTANDABLE..

19188.

Balidan kahani me putetion kese kare

Answer»

EXPLANATION:

cgixhlcoyditdtje4w74w74w6w64aitzotzots48w74w74a73s74s47s

19189.

Paragraph on importance of competition in our life in hindi

Answer»

Answer:

Competition hmare life me BAHUT IMPORTANCE RAKHNA hai bhale hi hm hare CAHE jite . competition se hme bahut kuch sikhne ko milta hai.

19190.

Do balon ki khta me gadhe ka chota bhai kisse kha gya h aur kyu

Answer» BELL KO KHA GAYA H.........
19191.

Sentences for the muhavre ankhei fodna

Answer»

Answer:

hi HH sheikh Zayed road Dubai UAE Tel Aviv university of California Berkeley and multiple shabad to light up the good news is that the good news is that the good news is that the good news is that the good news is that the good news is that the MESSAGE from you soon and I am not sure if it would not sure if you are not the intended recipients s or ENTITY to whom they are not FILTERED the message and any files transmitted

19192.

Nishkarsh of samas for hindi project??????

Answer»

which PROJECT did you WANT?????????????????

19193.

अपने स्कूल के बारे में अपने नाना को पत्र लिखें​

Answer»

10,सुखनिवास

लक्ष्मीनगर ,

बरेली (उत्तर प्रदेश),

aadarniya nana ji

कल AAPKA पत्र मिला । AAPKO यह जानकर बहुत खुशी होगी कि मुझे मेरी पसंद के अनुसार "ज्ञानदीप विद्यालय"में प्रवेश प्राप्त हो गया है। मेरे विद्यालय में लगभग 30- 35 कमरें है। मेरे विद्यालय का प्रांगण बहुत बड़ा है । यहां की प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय अत्यंत समृद्ध है । हमारे विद्यालय की प्रयोगशाला आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त हैं । हमारे यहां सभी शिक्षक अपने-अपने विषय में निपुण है तथा हमारे प्रधानाचार्य भी बहुत विद्वान और अनुशासन प्रिय व्यक्ति है । मेरा विद्यालय ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ हरियाली से आच्छादित मनोरम स्थल भी है । यहां का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी तथा शिक्षा से ओतप्रोत है । मुझे प्रतीत होता है कि ऐसे माहौल में मेरा अभूतपूर्व ज्ञानवर्धन होगा । आशा करता हूं कि AAP से निकट भविष्य में शीघ्र मुलाक़ात होगी । तब aapko मेरा विद्यालय देखने का अवसर मिलेगा । प्रतीक्षारत----

aapka

name

19194.

Adarsh Nagrik ke Kartavya par nibandh in Hindi​

Answer»

EXPLANATION:

आदर्श नागरिक पर निबंध | ESSAY on IDEAL CITIZEN in HINDI!

आदर्श नागरिक हमारे समाज के आधार और शोभा हैं । उनमें अनेक गुण होते हैं । इसलिए उनका जीवन और आचरण अनुकरणीय होता है । उन पर सब को गर्व होता है ।

एक समाज, देश या राष्ट्र में सभी प्रकार के नागरिक होते हैं- बहुत अच्छे अच्छे, सामान्य बुरे और बहुत बुरे । अच्छे और आदर्श नागरिक देश को शक्ति-सम्पत्र, समृद्ध, सुखी, शांत और संगठित बनाते हैं । राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, नैतिक सभी दृष्टियों से इन नागरिकों का बड़ा महत्व होता है ।

जितनी इन आदर्श नागरिकों की संख्या, उतना ही देश भाग्यशाली । सर्वप्रथम एक आदर्श नागरिक बड़ा देशभक्त होता है । देशभक्ति का तात्पर्य है मातृभूमि व देश के लिए अटूट प्रेम, गहरा लगाव और समर्पण । लेकिन सभी नागरिक ऐसे नहीं हो सकते, न होते हैं । अनेक नागरिक राष्ट्रभक्त होने के बजाय देशद्रोही और धोखेबाज होते हैं ।

वे अपने निजी स्वार्थ के लिए कोई भी नीचा काम कर सकते हैं । ऐसे लोगे समाज के लिए कलंक हैं । हमें इन से सदा सावधान रहना चाहिये । ये लोग इंसान के वेश में शैतान होते हैं ; इसके विपरीत आदर्श नागरिक देवता स्वरूप और परम देशभक्त । युद्ध और शांति, दोनों ही स्थितियों में वे देशहित में लगे रहते हैं ।

देश के लिए, राष्ट्रहित के लिए वे अपने प्राणों की भी परवाह नहीं करते । गांधी जी, नेहरू, सुभाष, लाला लाजपतराय, सरदार भगतसिंह आदि आदर्श नागरिकों के शिरोमणि थे । वे देश के जिए और देश के लिए मर गये । उनके लिए राष्ट्रभक्ति से और अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं था । उन्हीं के कारण आज हम स्वतंत्र हैं ।

एक आदर्श नागरिक स्वेच्छा से अनुशासन का पालन करता है । वह देश के नियमों-उपनियमों का पूरी जिम्मेंदारी स निर्वाह करता है । वह अधिकारियों की कानून और व्यवस्था बनाये रखने में सहायता करता है । वह कभी कोई ऐसा काम नहीं करता जो दूसरों के अहित में हो, देश और समाज को हानि पहुंचाने वाला हो ।

वह कभी करों की चोरी नहीं करता तथा अपनी सभी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाता है । इसके विपरीत बुरे नागरिक करों की चोरी करते हैं, झूठ बोलते हैं, अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करते और संकट के समय आगे नहीं आते ।

19195.

Apne padhai Ka Hal batate Hue Apne bade bhai ko Patra likhiye​

Answer»

ANSWER:

it DEPENDS on u how u study but according to PATTERN

UR NAME

address

date

dear dad

ur answer

urs lovingly son

ur name

19196.

Samay niyojan manushya ka sabse bada Dharm in Hindi essay

Answer»

मनुष्य के जीवन में ज्वार-भाटे जैसा उतार-चढ़ाव आता रहता है। जो मनुष्य ज्वार को पकड़ लेता है, वह सौभाग्य की ड्योढ़ी पर पहुंच जाता है। और जो चूक जाता है, वह भाटा के दलदल में फंस जाता है। जो व्यक्ति समय के मूल्य को पहचानते हैं, वे समय पर अपना काम करते हैं और सफलता हासिल कर लेते हैं। जो समय के महत्व को नहीं जानते या प्रमादवश अवसर का लाभ नहीं उठा पाते, समय उनके हाथ से निकल जाता है और चाहे-अनचाहे उन्हें असफलता स्वीकार करनी पड़ती है। कर्नल राहत ताश खेल रहे थे। नौकर ने वाशिंगटन की सेना संबंधी एक सूचना-पत्र लाकर उन्हें दिया। उन्होंने पत्र देखे बिना ही जेब में रख लिया और ताश खेलते रहे। खेल समाप्त होने पर सैनिकों से शत्रु-सेना का सामना करने के लिए तैयार होने को कहा, परंतु अवसर निकल चुका था। उन्हें शत्रु-सेना द्वारा घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया और मौत के घाट उतार दिया गया। रस्किन ने कहा है, काल का एक भी घंटा ऐसा नहीं होता जो मानव के भाग्य-निर्माण के लिए उपयोगी न हो। एक घड़ी भी ऐसी नहीं होती, जिसके लिए निर्धारित कार्य को फिर से किया जा सके। लोहा ठंडा हो जाने पर उसे कितना ही पीटो, उससे कुछ भी नया नहीं बनता। एक आदमी वह सब कुछ कर सकता है, जो आज तक किसी ने नहीं किया, यदि वह समय के साथ चलता है। जिसने आज का काम कल पर छोड़ दिया, वह बहुत पीछे रह गया। वह कोई महत्वपूर्ण काम नहीं कर सकता। एक विद्यार्थी यह निश्चय करता है कि आज से मैं रात्रि में दो घंटे जरूर पढूंगा। जैसे ही पढ़ाई का समय हुआ, मन में विचार आया, अभी तो परीक्षा में बहुत दिन बाकी हैं, अभी ऐसी कौन-सी जल्दी है? कल से मैं नियमपूर्वक पढ़ना शुरू करूंगा। वह कल कभी नहीं आता। किसी ने कल को नहीं देखा। सच तो यह है कि कल है ही नहीं और हम उस के भ्रम में जी रहे हैं। उत्तराध्ययन सूत्र में बहुत रोचक तरीके से बताया गया है कि कौन व्यक्ति कह सकता है कि मैं धर्म का यह काम आज नहीं, कल कर लूंगा। कल पर छोड़ने का अधिकार तीन व्यक्तियों को दिया गया। पहला वह, जो यह कह सके कि मौत के साथ मेरी मित्रता है, जब वह आएगी तब कह दूंगा -मैं तो तुम्हारा सबसे प्रिय मित्र हूं, इसलिए मुझे नहीं, किसी और को ले जाओ। मौत मेरी बात का आदर करती हुई मुझे छोड़ देगी। दूसरा वह, जो अपने आप को दुनिया का सबसे बड़ा धावक मानता है और उसे पक्का विश्वास है कि जब मौत आएगी तब मैं इतनी तेज दौड़ जाऊंगा कि वह मुझे पकड़ ही नहीं सकेगी। तीसरा वह, जो यह मानता है कि मैं अमर हूं, मेरी मृत्यु कभी नहीं होगी। दुनिया के सब व्यक्ति मर सकते हैं पर मैं कभी नहीं मरूंगा। ये तीन व्यक्ति कल के भरोसे जी सकते हैं। आज का काम कल करने की सोच सकते हैं। परंतु वास्तविकता तो यह है कि अतीत में ऐसे व्यक्ति कभी हुए नहीं , वर्तमान में हैं नहीं और भविष्य में होंगे नहीं। ऐसी बात कोई विक्षिप्त दिमाग वाला व्यक्ति ही कह सकता है , स्वस्थ और सकारात्मक सोच वाला नहीं। महावीर ने गौतम से कहा , क्षण भर भी प्रमाद मत करो। समय के छोटे से छोटे खंड का भी जो सम्मान करना जानता है , वह अवश्य ही शिखर तक पहुंच सकता है। सौभाग्य का निर्माण करने के लिए जरूरी है दुर्भाग्य का निर्माण करने वाले प्रमाद से बचें। अति नींद एक प्रमाद है। विकथा और आलस्य प्रमाद है। हास्य - व्यंग्य , नशा करना , कषायों में जाना , ये सब प्रमाद हैं। आगम का वह सूक्त -' समयं गोयम ! मा पमायए ' गौतम के माध्यम से हम सबको प्रेरणा देता है कि क्षण भर भी प्रमाद मत करो। न जाने कब क्या घटित हो जाए ? व्यक्ति निरंतर जागरूक रहने का प्रयास करे। वह ऐसा काम करे जिससे भीतर की निर्मलता बढ़े , कषाय शांत रह सके , विचारों में पवित्रता आए। मानसिक प्रसन्नता बनी रहे। यदि अप्रमत्तता के साथ समय का सदुपयोग किया जाए तो ऐसा कोई सोपान नहीं , जहां तक पहुंचा न जा सके। हम समय का अंकन करना सीखें। हमारी दिनचर्या का क्त्रम समय नियोजन के साथ जुड़ा रहे। भगवान महावीर ने एक सूत्र दिया -' काले कालं समायरे ' अर्थात् जिस समय जो काम उचित हो , उस समय वही काम करना चाहिए। निर्धारित समय पर निर्धारित काम करने वाला व्यक्ति जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकता है। अपेक्षा है , व्यक्ति समय के मूल्य को पहचाने। संसार में एक कीमती तत्व है ' समय ' । दूसरी कीमती चीजें यदि खो जाए तो उन्हें दुबारा प्राप्त किया जा सकता है किन्तु समय एक ऐसी चीज है , जिसे खोने के बाद दुबारा कभी नहीं पाया जा सकता। जागरूकता , अप्रमत्तता के साथ समय का नियोजन करने वाला व्यक्ति सौभाग्यशाली होता है और वह सफलता के उत्तुंग शिखर तक भी पहुंच सकता है। प्रस्तुति : ललित गर्ग.

19197.

Work is worship,duty is god essay

Answer»

EXPLANATION:

WORK is WORSHIP ESSAY.

19198.

Hindi1. 'इसरो' की स्थापना किस स्थान पर हुई?(A) रामेश्वरम (तमिलनाडु)(B) थुम्बा (केरल)(B) जैसलमेर (राजस्थान)(C) गया (बिहार)​

Answer»

OPTION A.

I HOPE It will HELP you.

19199.

"हमेशा अपने आप को दूसरों की जगह रख के देखो, यदि कोई बात खुद को दुःख पहुंचाती है, तो निश्चित ही वह बात दूसरों को |भी दुखी कर सकती है। इन पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए 250 शब्दों में एक निबन्ध लिखिए।​

Answer»

ANSWER:

yes u r right. And UR QUESTION is also right.

19200.

निम्न विषय पर निबन्ध लिखिए - 1 महंगाई​

Answer»

EXPLANATION:

नये बजट से भारतीयों को निराशा ही हाथ लगी है | बढ़ते हुये मूल्यों के कारण खाद्दान्न , दवाईया , यातायात सेवाए और दैनिक उपयोग की कई वस्तुए बहुत महंगी हो चुकी है | धनाढ्य वर्ग पर इन प्रवृत्तियों का कोई प्रभाव नही पड़ेगा परन्तु आम आदमी, जिसकी आय की स्त्रोत सीमित है, इनकी चपेट में आ जायेगा| प्रत्येक वस्तु के दाम सात वर्षो में लगभग दोगुने हो जाते है | और पैट्रोल , डीजल , पेट्रोलियम उत्पादों, यात्री यातायात आदि के मूल्यों में वृद्धि तो काफी अप्रत्याशित हुई है | गरीब आदमी पर काफी बोझ है और महंगाई की मार भी उसी को झेलनी पड़ रही है |

फल , दूध, सब्जियां , कपड़ा, खाद्दान्न व मूलभूत सेवाओं के दामो में पिछले दस वर्षो में वृद्दि हो गई है | इसके अलावा कालाबाजार, रिश्वतखोरी और सरकारी बाबूगिरी का भी इस महंगाई में काफी योगदान रहा है | यह एक सुखद बात है कि मोबाईल फोन, एयर कन्डीशनर , सौदर्य प्रसाधन ,कुछ दवाइयां और कम्प्यूटर सस्ते हो गये है | परन्तु आम आदमी को ये सब नही, अपितु मूलभूत सुविधाये सस्ते दामो पर चाहिए | विलास की वस्तुए सस्ती करने से जनसाधारण की कठिनाइयां हल नही होगी |

भारतवासी बढती हुई महंगाई का प्रकोप सहन नही कर पा रहे है | मूलभूत सुविधाओ ; खान-पान की वस्तुओ , शिक्षा व् स्वास्थ्य सम्बन्धी मदों पर खर्च करने के बाद उनके हाथ में कुछ नही बचता | कई बार तो यह मुख्य मद भी उनके द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिये जाते है | इस स्थिति में आम आदमी बच्चो की उन्नति व् अपनी खुशहाली के लिए कैसे प्रयास कर सकता है ?

सरकार को बढती हुई महंगाई पर अंकुश लगाना ही होगा | उन्मुक्त व्यापार व्यवस्था का भी देश भर के बाजारों पर अच्छा प्रभाव पड़ने की आशा है | जब एक ही वस्तु के दो या दो से अधिक निर्माता या विक्रेता होगे तो दम स्वय ही कम हो जायेगे | इसका लाभ आम आदमी को अवश्य मिलेगा | फिर भी सरकार को काला बाजार, रिश्वतखोरी और वस्तुओ के गलत भंडारण जैसी समस्याओ से निपटना होगा | यह जनसाधारण के हितो की रक्षा करने के लिए आवश्यक है | जनसाधारण के लिए आज भी सरकार ही उत्तरदायी है |

I HOPE it will HELP you