Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

19201.

anopcharik Patra medical college mein Pravesh ke liye chune Jane par Apne Mitra ko Patra likhkar Badhai dijiye​

Answer»

ANSWER:

विकास नगर शिमला  

हिमाचल प्रदेश  

दिनांक 2 मार्च, 2019

प्रिय राहुल,

 हेलो  राहुल आशा करता  हूँ, तुम  ठीक होगे । सबसे पहले तो मैं तुम्हें मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाने के   लिए बधाई देना चाहता  हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम आज अपनी मेहनत से यहाँ तक पहुंच गए | यह सब के लिए बहुत गर्व की बात है |  मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई।  तुमने अपनी मेहनत और हिम्मत से अपने आप को साबित कर दिया। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार आगे भी सफलता प्राप्त करोगे  और अपना ख्याल रखना ।जल्दी मिलते है |

तुम्हारा दोस्त,    

राकेश शर्मा |

19202.

।।।समते सिर ।सचिव पाल,असं नित * 2 )तय से उनु/ हा| वसा 27दर व ३०य यापोषाले फोन के लाभ उठानियाँ​

Answer»

ANSWER:

what to do in this QUESTION

19203.

Hamara Bharat Ke vibhinn Rang​

Answer»

\mathfrak{The\:Answer\:is}

Saffron

White

Green

\boxed{Hope\:This\:Helps}

19204.

Chunav ke din par Anuched likhiye​

Answer»

Answer:

KAB KE KHATAM HO gye..........

19205.

६) इदने पर प्रसारेित कार्यक्रमों के बारे में पिता और पुत्र के बीच हुई बात को संवाद केरूप में देखें।​

Answer»

ANSWER:

kcjxsjnjcxjj ucdkjkkNV ckkcuvckcidujskx

19206.

अपना ए०टी०एम० कार्ड खो जाने की सूचना देते हुए बैंक प्रबंधक को पत्र लिखिए ।​

Answer»

एटीएम कार्ड खो जाने की सूचना देते हुए बैंक प्रबंधक को पत्र ऐसे लिखें

शाखा प्रबंधक,

बैंक ऑफ इंडिया,

कलंबाग रोड,

पटना

24 फरवरी, 2020

विषय: एटीएम कार्ड खो जाने की सूचना देने के संबंध में

महोदय,

मैं आपसे बहुत ही विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं आपके बैंक शाखा में खाताधारी हूं और मैं यह पत्र अपने एटीएम कार्ड खो जाने के संबंध में लिख रहा हूं।

मैं दो दिनों पहले पटना बाज़ार में घूम रहा था। मेरे पास एटीएम कार्ड नहीं था। भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजर कर जब मैं घर आया तो मेरा एटीएम कार्ड खो गया था। मेरे खाते में दो लाख से ऊपर की राशि है जिसका खाता संख्या 12345768 है।

अतः आप मेरे एटीएम कार्ड को निरस्त कर दें ताकि उस कार्ड से कोई निकासी का हो सके। मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

विमल कुमार श्रीवास्तव,

पटना

19207.

Mahadevi verma ki kahaniyon ki kids samiksha class 8​

Answer»

ANSWER:

मुझे चीनियों में पहचान कर स्मरण रखने योग्य विभिन्नता कम मिलती है। कुछ समतल मुख एक ही साँचे में ढले से जान पड़ते हैं और उनकी एकरसता दूर करने वाली, वस्त्र पर पड़ी हुई सिकुड़न जैसी नाक की गठन में भी विशेष अंतर नहीं दिखाई देता। कुछ तिरछी अधखुली और विरल भूरी वरूनियों वाली आँखों की तरल रेखाकृति देख कर भ्रांति होती है कि वे सब एक नाप के अनुसार किसी तेज धार से चीर कर बनाई गई हैं। स्वाभाविक पीतवर्ण धूप के चरणचिह्नों पर पड़े हुए धूल के आवरण के कारण कुछ ललछौंहे सूखे पत्ते की समानता पर लेता है। आकार, प्रकार, वेशभूषा सब मिल कर इन दूर देशियों को यंत्रचालित पुतलों की भूमिका दे देते हैं, इसी से अनेक बार देखने पर भी एक फेरी वाले चीनी को दूसरे से भिन्न कर के पहचानना कठिन है।

पर आज उन मुखों की एकरूप समष्टि में मुझे एक मुख आर्द्र नीलिमामयी आँखों के साथ स्मरण आता है जिसकी मौन भंगिमा कहती है - हम कार्बन की कापियाँ नहीं हैं। हमारी भी एक कथा है। यदि जीवन की वर्णमाला के संबंध में तुम्हारी आँखें निरक्षर नहीं तो तुम पढ़ कर देखो न!

कई वर्ष पहले की बात है मैं ताँगे से उतर कर भीतर आ रही थी कि भूरे कपड़े का गट्ठर बाएँ कंधे के सहारे पीठ पर लटकाए हुए और दाहिने हाथ में लोहे का गज घुमाता हुआ चीनी फेरी वाला फाटक के बाहर आता हुआ दिखा। संभवत: मेरे घर को बंद पाकर वह लौटा जा रहा था। 'कुछ लेगा मेम साब' - दुर्भाग्य का मारा चीनी। उसे क्या पता कि यह संबोधन मेरे मन में रोष की सबसे तुंग तुरंग उठा देता है। मइया, माता, जीजी, दिदिया, बिटिया आदि न जाने कितने संबोधनों से मेरा परिचय है और सब मुझे प्रिय हैं, पर यह विजातीय संबोधन मानो सारा परिचय छीन कर मुझे गाउन में खड़ा कर देता है। इस संबोधन के उपरांत मेरे पास से निराश होकर न लौटना असंभव नहीं तो कठिन अवश्य है।

मैने अवज्ञा से उत्तर दिया- 'मैं विदेशी - फ़ॉरेन - नहीं ख़रीदती।' 'हम फ़ॉरेन हैं? हम तो चाईना से आता है' कहने वाले के कंठ में सरल विस्मय के साथ उपेक्षा की चोट से उत्पन्न चोट भी थी। इस बार रुककर, उत्तर देनेवाले को ठीक से देखने की इच्छा हुई। धूल से मटमैले सफ़ेद किरमिच के जूते में छोटे पैर छिपाए, पतलून और पैजामे का सम्मिश्रित परिणाम जैसा पैजामे और कुरते तथा कोट की एकता के आधार पर सिला कोट पहने, उधड़े हुए किनारों से पुरानेपन की घोषणा करते हुए हैट से आधा माथा ढके, दाढ़ी-मूँछ विहीन दुबली नाटी जो मूर्ति खड़ी थी वह तो शाश्वत चीनी है। उसे सबसे अलग कर के देखने का प्रश्न जीवन में पहली बार उठा।

19208.

चाँद बीबी कौन थी? वह क्यो प्रसिद्ध थी ​

Answer»

चांद बीबी, जिन्हें चांद खातून या चांद सुल्ताना के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय मुस्लिम महिला योद्धा थी। उन्होंने बीजापुर और अहमदनगर की संरक्षक के रूप में काम किया था।

चांद बीबी, जिन्हें चांद खातून या चांद सुल्ताना के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय मुस्लिम महिला योद्धा थी। उन्होंने बीजापुर और अहमदनगर की संरक्षक के रूप में काम किया था। चांद बीबी को सबसे ज्यादा सम्राट अकबर की मुगल सेना से अहमदनगर की रक्षा के लिए जाना जाता है।

Hope it HELPS you...

19209.

Sardar Patel ke Vishay Mein Paanch Vakya likhiye​

Answer»

ANSWER:

you will GET it in your BOOK

19210.

Waachan kitne prakar ke hote hein

Answer»

ANSWER:

wachan teen PRAKAR KE HOTE HAI

Explanation:

1.Ekwachan

2.Bahuwachan

3.Divwachan

19211.

Why we choose Hindi in 10th class .why we not choose Sanskrit in 10th class ?

Answer»

Answer:

Explanation:becoz sanskrit is not COMPULSORY in every SCHOOL and sanskrit is additional SUBJECT. That's why sanskrit is not important subject.

I hope you get it wt i WANT to say.

Thank you

19212.

Kinhi 10 muhavare Aur lokoktiyan Ka Arth sahit Vakya prayog karo ​

Answer»

Answer:

  1. chakke chudana Buri Tarah harana HINDUSTAN Ne Pakistan ke chakke chhuda Diye
  2. andhe ki Lathi ekmatra SAHARA Rohan APNE Mata Pita ki Pakki andhe ki Lathi hai .
  3. danto tale ungli dabana hairani Hona SHER KO Dekhte Hi bacchon Ne danto tale ungli dabeli.
  4. aankhon ka tara: atyant Pyare Mohan- Apne Mata Pita Se Dur rehta hai isliye wa Unki Aankhon Ka Tara Hai.
19213.

Ankh ke andhe ya ankh hi nahi wishay par anuchhed likhe

Answer»

Answer:

12345678910mzplamfkwlsjispel

19214.

Hindi anuched computer Ne Badla Jeevan​

Answer»

ANSWER:

what is your QUESTION MEANS we can't UNDERSTAND

t

19215.

Your father has opened a new shop, and on this event you have to write a letter to your friend inviting him.

Answer»

ANSWER:

my dear FRIEND today is a PRECIOUS day . This letter is for inviting you for this event . the event is that my father has opened today a NEW shop and we went you also for this celebrate with us

19216.

Hindi Question98आपनेaapda prabandhan Sarkar se Sambhav Hai is Vishay par 2000 ke beech Hone Wali Charcha ka samvad kijiye ​

Answer»

uhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh

19217.

Shaharikaran Bhala Bura pe anuchhed Hindi mein​

Answer»

ACHHI he PAR CLIMATE pradusit HOTA he

19218.

| ज्वालामुखी क्या?hi​

Answer»

ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते हैं।[1] वस्तुतः यह पृथ्वी की ऊपरी परत में एक विभंग (RUPTURE) होता है जिसके द्वारा अन्दर के पदार्थ बाहर निकलते हैं। ज्वालामुखी द्वारा निःसृत इन पदार्थों के जमा हो जाने से निर्मित शंक्वाकार स्थलरूप को ज्वालामुखी पर्वत कहा जाता है।

19219.

Puraskar kahani ka saransh in hindi of 200 words​

Answer»

                          पुरुस्कार कहानी का सारांश

पुरुस्कार कहानी हिंदी के प्रसिद्ध लेखक ‘जयशंकर प्रसाद’ द्वारा लिखित कहानी है।

कहानी की मुख्य पात्र एक तरुण आयु की कन्या ‘मधुलिका’ है। जो कोशल राज्य के ही एक वीर सैनिक सिहंमित्र की पुत्री है। सिंहमित्र ने पूर्व समय में अपनी वीरता से कोशल राज्य के सम्मान की रक्षा की थी।

कहानी का आरंभ उस दृश्य के साथ होता है जब कोशल नरेश राज्य की परंपरा के निर्वाह के लिये हर वर्ष इन्द्र की पूजा होती थी। ये एक कृषि उत्सव था जिसमें राजा अपने राज्य के किसी किसान की भूमि का अधिग्रहण कर उसमें एक दिन का कृषि कार्य करता  और उत्सव के अन्य आयोजन संपन्न करता था। इस बार मधूलिका का खेत राजा ने अधिग्रहण किया था। राजा पुरुस्कार स्वरूप मधुलिका बहुत बड़ी धनराशि देनी चाही वो पर वो पुरुस्कार लेने से मना कर देती है, और कहती है कि वो अपने खेत का सौदा नही करेगी। राजा के कहने पर और अन्य लोगों के समझाने पर भी वो नही मानती। इस उत्सव में आसपास से राज्यों से भी राजा-राजकुमार आदि अतिथि रूप में आते थे। मगध का राजकुमार अरुण भी वहाँ आया हुआ था और वो ये घटना देख रहा था।

उत्सव संपन्न हो जाता है, मधुलिका पुरुस्कार नही लेती है, राजकुमार अरुण ये मधुलिका से प्रभावित होता है। वो रात में मधुलिका की कुटिया में उससे मिलने आता है, उससे प्रणय निवेदन करता है। वो कहता है कि वो उसकी सहचरी बन जाये। वो कोशल नरेश से कहकर उसका खेत वापस दिलवा देगा। पर मधुलिका उसके आग्रह को ठुकरा देती है, वो वापस लौट जाता है।

मधुलिका फिर अपने खेत नही जाती और दूसरे खेतों में काम करके किसी तरह अपना जीवन-यापन करती है। यूं ही तीन वर्ष बीत जाते हैं। अब मधुलिका अपनी आर्थिक विपन्नता से व्यथित हो चुकी है, उसे राजकुमार अरुण की भी याद आती है। एक रात संयोग से राजकुमार स्वयं उसकी कुटिया में शरणार्थी के रूप में आ जाता है। वो बताता है कि उसने अपने राज्य में विद्रोह कर दिया है और अपने राज्य से निष्काषित कर दिया गया है। मधुलिका भी उससे प्रेम कर बैठती है और उसकी बातों में आ जाती है। अरुण मधुलिका को इस बात के लिये राजी कर लेता है कि वो कोशल नरेश से अपने खेत के बदले में किले के पास वाली भूमि मांग ले। चूंकि वो भूमि किले के पास है अतः वहाँ से अरुण अपने साथी सैनिकों के साथ किले पर आसानी से हमला कर सकता है। वो मधुलिका को लोभ देता है कि वो कोशल पर कब्जा कर अपना शासन स्थापित कर लेगा और उसे अपनी रानी बनायेगा। मधुलिका भी प्रेम में थी इसलिये उसे भी रानी बनने का लोभ हो जाता है। वो कोशल नरेश के पास जाकर किले के नाले के पास वाली भूमि मांग लेती है। अरुण भूमि पाकर खुश होता है वो कोशल पर छुपकर आक्रमण करने की तैयारी करने लगता है।

पर मधूलिका का मन अशांत है वो सोचती है कि वो क्या करने जा रही है। कहाँ उसने अपनी ईमानदारी और सम्मान की खातिर अपने खेत के बदले राजा से पुरुस्कार तक नही लिया, और अब वो राज्य के एक शत्रु को पनाह देने के लिए राजा की दी भूमि का उपयोग कर रही है। उसके पिता ने राज्य की रक्षा के लिये अपने प्राण दे दिये और वो राज्य के साथ विश्वासघात कर रही है। उसकी अन्तरात्मा उसे धिक्कारती है और वो राजा को सारी बाते बता देती है कि पड़ोसी राज्य मगध का विद्रोही राजकुमार अरुण कोशल पर आ्क्रमण करने की योजना बना रहा है। राजा शीघ्र ही अरुण को पकड़ लेता है। उसे मृत्युदंड दिया जाता है। राजा मधुलिका की प्रशंसा करते हुये उसे पुरुस्कार मांगने को कहता है तो मधुलिका स्वयं के लिये भी मृत्युदंड का मांग करते हुये अरुण के पास खड़ी हो जाती है।

19220.

5. विदेश में रहने वाले अपने मित्र कीrakshabandhan को मनाने का ढग batatehue पत्र likho​

Answer»

EXPLANATION:

क.ख.ग मोदी नगर। दिनाक 10 जून, 2019 PRIYA VIKRAM CINE Vision

19221.

3x + 2y = 11 , 2x + 3y = 4 hindi

Answer»

ANSWER: ३X + २y = ११

२X + ३y = ४

19222.

Meri life me as a kya hoga jiski khusi mujhse jyada aapko hogi

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

TUMHARI SHADI

19223.

Internet Kranti Vishay par 200 shabdo Mein anuched likho Hindi​

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

इंटरनेट पर निबंध

आज के समय में लोगों की सफलता में इंटरनेट का काफी बड़ा हाथ है। वर्तमान समय में इंटरनेट के जरिये मात्र एक क्लिक में एक हर विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते है। वास्तव में इटरनेट दुनिया भर के जानकारी का संग्रह है। ये विद्यार्थियों के पढ़ाई तथा बौद्धिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटरनेट के इसी महत्व को देखते हुए हमने इन निबंधों को तैयार किया है। हमारे द्वारा तैयार किये गये यह निबंध आपके विभिन्न कार्यों में आपके काफी सहायक सिद्ध होगें।

इंटरनेट पर छोटे तथा बड़े निबंध.

इन दिये गये निबंधों में से आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी निबंध का चयन कर सकते हैं, यह निबंध काफी सरल तथा ज्ञानवर्धक है। इन निबंधों के माध्यम से हमनें इंटरनेट के विभिन्न विषयों जैसे कि इंटरनेट की शुरुआत कैसे हुई? इंटरनेट इतना लोकप्रिय क्यों है? इंटरनेट का इतिहास आदि जैसे विषयों पर प्रकाश डालने का प्रयास किया है।

इंटरनेट पर निबंध

इंटरनेट आधुनिक और उच्च तकनीकी विज्ञान का एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। ये किसी भी व्यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्प्यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्प्यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है। इंटरनेट के द्वारा हम कुछ सेकेंडों में ही बड़े या छोटे संदेशों, अथवा किसी प्रकार की जानकारी एक कम्प्यूटर या डिजीटल डिवाइस(यंत्र) जैसे टैबलेट, मोबाइल, पीसी से दूसरे डिवाइस में काफी आसानी से भेज सकते है।

ये जानकारियों का एक काफी बड़ा संग्रह है जिसमें घरेलू, व्यापारिक, शैक्षिक, सरकारी वेबसाइटों जैसी लाखों वेबसाइटें मौजूद है। हम इसे कई नेटवर्कों का संग्रह भी कह सकते है। इंटरनेट मनुष्य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ उपहार है। इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है। इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सूचना, चित्र, वीडियो आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक मात्र एक पल भर में भेज सकते हैं।

19224.

Heya❤❣tell meaning of this in English ​

Answer»

Answer:

Hey mate

Advertise on Amritdhara Pharmacy Other Medicine

Hope it MAY HELP you ♥

19225.

।पिछले 20 वर्षों में हुई पांच वैज्ञानिक उपकरणों की सूची बनाए ।​

Answer»

Explanation:

LIST of scientists

  1. List of scientists and scholars of Arab
  2. List of INDIAN scientists
  3. List of Iranian scientists
  4. List of MODERN Iranian scientists, scholars and engineers
  5. List of Jewish scientists and philosophers
  6. List of Muslim scientists
  7. List of Scottish scientists
  8. List of PEOPLE on the BASIS of occupation
  9. History of science and technology
19226.

आधुनिक साहित्यकारों पर एक संक्षिप्त विवरण तैयार कीजिए |Copied answer will reported. Answer in own wordWord Limit ⇒ 150 - 300 word

Answer»

\huge\mathsf{\red{Answer:-}}

आधुनिक साहित्यकारों पर एक संक्षिप्त विवरण तैयार कीजिए |

साहित्यिक आधुनिकतावाद, या आधुनिकतावाद साहित्य, इसकी उत्पत्ति 19 वीं सदी के अंत और 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में हुई, मुख्यतः यूरोप और उत्तरी सुदामेरिका में। आधुनिकता की विशेषता कविता और कविता की पारंपरिक शैलियों के साथ एक आत्म-सचेत विराम है। आधुनिकतावादी साहित्यिक रूप और अभिव्यक्ति के साथ प्रयोग करते हुए, एजरा पाउंड की अधिकतम इसे नया बनाने के लिए का पालन करते हुए।आधुनिकतावादी साहित्यिक आंदोलन प्रतिनिधित्व के पारंपरिक साधनों को उलटने और अपने समय की नई संवेदनाओं को व्यक्त करने की एक जागरूक इच्छा से प्रेरित था।

आशा करता हूँ की ये काम करेगा!!?

(I HOPE it HELPS you!!?)

19227.

Explain the meaning of janmat ki upeksha

Answer»

Answer:

ISKA matlab h civilian yani common PEOPLE KE preference ki HOPE

19228.

Paragraph. ON. Hardwork. IN. Hindi

Answer»

Hope it helps you...

please MARK my answer as BRAINLIEST..

if you LIKE the answer please I REQUEST...

19229.

Write a conversation between a farmer and a soldier in Hindi​

Answer»

ANSWER:

I am handle this in the morning farmer tell SOLDIER that he would be a good FIELD to sow the weeds

19230.

Yog aur svaasth par nibandh​

Answer»

ANSWER:

I DNT KNOW this LANGUAGE

19231.

Essay on samajik problems in punjabi language

Answer»

ANSWER:

ਤੁਸੀਂ ਗੂਗਲ ਤੇ ਜਾ ਸਕਦੇ ਹੋ

19232.

Ek aadars patrakar ma kya kya goon hone chiya

Answer»

ANSWER:

ACTUALLY I don't UNDERSTAND your QUESTION....

19233.

Indira gandhi Parichay in hindi​

Answer»

पीएमइंडिया

श्रीमती इंदिरा गांधी

पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उन्होंने इकोले नौवेल्ले, बेक्स (स्विट्जरलैंड), इकोले इंटरनेशनेल, जिनेवा, पूना और बंबई में स्थित प्यूपिल्स ओन स्कूल, बैडमिंटन स्कूल, ब्रिस्टल, विश्व भारती, शांति निकेतन और समरविले कॉलेज, ऑक्सफोर्ड जैसे प्रमुख संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की। उन्हें विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। प्रभावशाली शैक्षिक पृष्ठभूमि के कारण उन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा विशेष योग्यता प्रमाण दिया गया।श्रीमती इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं।बचपन में उन्होंने ‘बाल चरखा संघ’ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से  ‘वानर सेना’ का निर्माण किया। सितम्बर 1942 में उन्हें जेल में डाल दिया गया। 1947 में इन्होंने गाँधी जी के मार्गदर्शन में दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य किया।

उन्होंने 26 मार्च 1942 को फ़िरोज़ गाँधी से विवाह किया। उनके दो पुत्र थे। 1955 में श्रीमती इंदिरा गाँधी कांग्रेस कार्य समिति और केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य बनी।1958 में उन्हें कांग्रेस के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।वे एआईसीसी के राष्ट्रीय एकता परिषद की उपाध्यक्ष और 1956 में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस और एआईसीसी महिला विभाग की अध्यक्ष बनीं।वे वर्ष 1959 से 1960 तक  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं। जनवरी 1978 में उन्होंने फिर से यह पद ग्रहण किया।

वह 1966-1964 तक सूचना और प्रसारण मंत्री रहीं। इसके बाद जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक वह भारत की प्रधानमंत्री रहीं। साथ-ही-साथ उन्हें सितम्बर 1967 से मार्च 1977 तक के लिए परमाणु ऊर्जा मंत्री बनाया गया।उन्होंने 5 सितंबर 1967 से 14 फ़रवरी 1969 तक विदेश मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला। श्रीमती गांधी ने जून 1970 से  नवंबर 1973 तक गृह मंत्रालय और जून 1972 से मार्च 1977 तक अंतरिक्ष मामले मंत्रालय का प्रभार संभाला। जनवरी 1980 से वह योजना आयोग की अध्यक्ष रहीं। 14 जनवरी 1980 में वे फिर से प्रधानमंत्री बनीं।

श्रीमती इंदिरा गांधी कमला नेहरू स्मृति अस्पताल, गांधी स्मारक निधि और कस्तूरबा गांधी स्मृति न्यास जैसे संगठनों और संस्थानों से जुडी हुई थीं। वे स्वराज भवन न्यास की अध्यक्ष थीं। 1955 में वह बाल सहयोग, बाल भवन बोर्ड और बच्चों के राष्ट्रीय संग्रहालय के साथ जुड़ीं।श्रीमती गांधी ने इलाहाबाद में कमला नेहरू विद्यालय की स्थापना की थी।वह 1966-77 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और पूर्वोत्तर विश्वविद्यालय जैसी कुछ बड़ी संस्थानों के साथ जुडी रहीं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय न्यायालय, 1960-64 में यूनेस्को के भारतीय प्रतिनिधिमंडल,  1960-1964 में यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड और 1962 में राष्ट्रीय रक्षा परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया। वह संगीत नाटक अकादमी, राष्ट्रीय एकता परिषद, हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान,दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, नेहरू स्मारक संग्रहालय, पुस्तकालय समाज और जवाहर लाल नेहरू स्मृति निधि के साथ जुडी रहीं।

अगस्त 1964 से फ़रवरी 1967 तक श्रीमती गाँधी राज्य सभा की सदस्य रहीं। वह चौथे, पांचवें और छठे सत्र में लोकसभा की सदस्य थी। जनवरी 1980 में उन्हें रायबरेली (उत्तर प्रदेश) और मेडक (आंध्र प्रदेश) से सातवीं लोकसभा के लिए चुना गया। इन्होंने रायबरेली की सीट का परित्याग कर मेडक में प्राप्त सीट का चयन किया। उन्हें 1967-77 में और फिर जनवरी 1980 में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया था।

विभिन्न विषयों में रुचि रखने वाली श्री गाँधी जीवन को एक सतत प्रक्रिया के रूप में देखती थीं जिसमें कार्य एवं रुचि इसके विभिन्न पहलू हैं जिन्हें किसी खंड में अलग नहीं किया जा सकता या न ही अलग-अलग श्रेणियों में रखा जा सकता है।

उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां प्राप्त की। उन्हें 1972 में भारत रत्न पुरस्कार, 1972 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए मैक्सिकन अकादमी पुरस्कार,  1973 में एफएओ  का दूसरा  वार्षिक पदक और 1976 में नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा साहित्य वाचस्पति (हिन्दी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 1953 में श्रीमती गाँधी को अमरीका ने मदर पुरस्कार, कूटनीति में उत्कृष्ट कार्य के लिए इटली ने इसाबेला डी ‘एस्टे पुरस्कार और येल विश्वविद्यालय ने होलैंड मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया। फ्रांस जनमत संस्थान के सर्वेक्षण के अनुसार वह 1967 और 1968 में  फ्रांस की  सबसे लोकप्रिय महिला थी। 1971 में  अमेरिका के  विशेष गैलप जनमत सर्वेक्षण के अनुसार  वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय महिला थी।पशुओं के संरक्षण के लिए 1971 में अर्जेंटीना सोसायटी द्वारा उन्हें सम्मानित उपाधि दी गई।

उनके मुख्य प्रकाशनों में ‘द इयर्स ऑफ़ चैलेंज’ (1966-69), ‘द इयर्स ऑफ़ एंडेवर’ (1969-72), ‘इंडिया’ (लन्दन) 1975, ‘इंडे’ (लौस्सैन) 1979 एवं लेखों एवं भाषणों के विभिन्न संग्रह शामिल हैं। उन्होंने व्यापक रूप से देश-विदेश की यात्रा की। श्रीमती गांधी ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, बर्मा, चीन, नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों का भी दौरा किया। उन्होंने  फ्रांस, जर्मन लोकतांत्रिक गणराज्य, जर्मनी के संघीय गणराज्य, गुयाना, हंगरी, ईरान, इराक और इटली जैसे देशों का आधिकारिक दौरा किया।श्रीमती गांधी ने अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया बेल्जियम, ब्राजील, बुल्गारिया, कनाडा, चिली, चेकोस्लोवाकिया, बोलीविया और मिस्र जैसे बहुत से देशों का दौरा किया।

19234.

Funny story using idioms in hindi

Answer»

here is your ANSWER MATE

19235.

Boodhi kaki story by premchand write character sketch of kaki in it\\\

Answer»

Hpoe it will HELP kaki was very old and ALWAYS cry for GOOD food as hinger DISTURBS her

19236.

Acha sabs 1 question hai-- aisi ak chez hai jise hm kharidte hai khane k liye, lekin khate nhi. Batao kya hai

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

Plets

19237.

Tatkalin Brahman ke Labh batate Hue chatrawas Mein Rehne wale Apne chote bhai ko Patra likhiye

Answer»

ANSWER:

ch

FDC+ddijcjrijxusdiifkiridfiirkttmfici ION OHK GANG VIOLENCE omgvkky. hlhoo

19238.

Three formal or informal letter in hindi

Answer»

(1) 108,सिविल लाइन्स, अानंदपुर से रमेश / रमा पाठक अपने प्राचार्य, दलाल कनिष्ठ महाविद्यालय, अानंदपूर को छात्रव्रत्ति प्रदान करने हेतु अावेदन पत्र प्रदान करता है |

रमेश पाठक, • 108,सिविल लाइन्स,

अानंदपूर - 416416

22 अप्रैल, 2019

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य जी,

दलाल कनिष्ठ महाविद्यालय,

अानंदपूर - 416416

विषय : छात्रव्रत्ति प्रदान करने हेतु अावेदन |

महोदय,

निवेदन है कि मैं अापके महाविद्यालय की 10 वी कक्षा का छात्र हूँ | मेरा अनुक्रमांक 14 है | मैने सन 2017 मै 9 वी कक्षा मे उचित गुण लाके छात्रव्रत्ति के लिये चुना गया था | पर अभी तक कोइ इसके सम्बंधित प्रतिक्रिया नही अायी |

अत: अापसे प्रार्थना है कि महाविद्यालय के विद्यार्थी सहायक कोष से मुझे छात्रव्रत्ती प्रदान करने की क्रुपा करें , आशा हैं कि आप जल्द ही इसपर कार्य करेंगे |अापकी इस क्रपा के लिये मै सदैव आपका अाभारी रहूँगा|

भवदीय,

रमेश पाठक|

19239.

परिवार के कार्य क्या हैं ? संक्षेप में चर्चा कीजिए ।​

Answer»

Answer:

Parivar KA KYA KARYA Hota HAI

19240.

Sakaran se kys tatpary h​

Answer»

Hola Mate

What your question is SAYING I am not able to UNDERSTAND it so PLEASE can you send it in an attachment hope then I will be able to help you

I request mate please.......

19241.

वायु संवेग के आधार पर वर्ण के कितने भेद होते है?​

Answer»

ANSWER:

do BHED HOTE hain

1 tej

2madhyam

Explanation:

19242.

पररवार में होने वाऱे उत्सवों समारोह में बच्चे क्या-क्या करते है चचत्रों सहहत वणयन कीस्जए |

Answer»

ANSWER:

PAD MARTE AA poety kartw aa phose marte aa

19243.

Jawalal nehru parichay in hindi​

Answer»

भारत के स्वाधीनता सेनानी एवं प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर1889 ,उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद नामक नगर मे हुआ था।

इनके पिता जी का नाम मोतीलाल नेहरू और इनकी माता का नाम स्वरूप रानी था। इनका जन्म एक संपन्न परिवार मे हुआ था।इनकी शिक्षा पूरी करने के लिए सभी सुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया।आरंभ मे ब्रुक्स नामक शिक्षक ने ही जवाहर के शैक्षिक विकास मे अपना योगदान दिया। 1905 मे इनका दाखिला लंदन के प्रसिद्ध विध्यालय मे हुआ।

1907 मे इनका दाखिला कैंब्रिज महाविद्यालय मे करा दिया गया। कैंब्रिज की शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने वकालत की पढाई भी की।कुछ समय तक इन्होने वकालत भी की।

1916 मे पहली बार इनकी भेंट महात्मा गांधी जी से हुई।जवाहर लाल जी भी इनके साथ स्वतंत्रता आन्दोलन मे कूद पडे़।

1947 मे भारत स्वतंत्र होने के बाद ये भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने।भारत निर्माण मे इनकी अहम भूमिका रही। इन्होंने ही पंचवर्षीय योजनाओ का शुभारंभ किया। 

इन्हें खेल कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों मे भी रुचि थी।इन्होंने' भारत की खोज ' विश्व इतिहास की झलक ' औऱ ' पिता के पत्र पुत्री के नाम ' जैसी पुस्तकों की रचना की।

सन् 1995 मे जवाहर लाल को ' भारत रत्न ' से सम्मानित किया गया।

27 मई ,1964 मे इनका निधन हो गया।

इन्हें विश्व शांति दूत औऱ आधुनिक भारत के निर्माण कर्ता के रूप मे यह दुनिया सदैव याद रखेगी।

19244.

Samvad on vigyapan.​

Answer»

ANSWER:

EXPLANATION:

अशोक: "आज कल विज्ञापन किस तरह से हमारे जीवन पर असर दाल रहे है , छोटी से लेकर बड़ी तथा हर प्रकार की वस्तुओ के लिए विज्ञापन का प्रयोग किया जाता है। "

अमित : "हाँ, इसीलिए आज इतने विज्ञापन हो रहे है जिसकी कोई हद नहीं है , इनका हमारे जीवन पर कई तरह से प्रभाव पड़ रहा है। "

अशोक: "हाल में ही एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट के ऊपर लाखो - करोड़ रुपए सिर्फ विज्ञापन पर लगा देती है तथा बड़े - बड़े अभिनेताओं से विज्ञापन करवाते है। "

अमित : "हाँ , आज कल हर जगह विज्ञापन ही है , मोबाइल के अंदर हर जगह विज्ञापन मिल जाते है , इंटरनेट चलाते ही विज्ञापन ही विज्ञापन दिखाई देते है। "

अशोक: "हाँ तुम ठीक कहते हो इसकी वजह से कई लोग इन विज्ञापन के बहकावे में आ जाते है और अपना पैसा व्यर्थ कर देते है क्योंकि विज्ञापन में कई बार बुरी चीजों को भी बहुत अच्छी तरह से दिखाया जाता है। "

अमित : "हाँ , इन विज्ञापनों में कई बार बहुत सी आवश्यक बाते नहीं बताई जाती। "

अशोक: "हाँ , कई बातों को छुपाया जाता है ताकि उनकी वस्तुए बिक सके तथा कई बार तो अश्लील विज्ञापन भी दिखाई देते है जिसका बच्चो पर गलत प्रभाव पड़ता है  जो की एकदम गलत है। "

अमित : "सरकार को इस तरह के विज्ञापन के ऊपर रोक लगानी चाहिए तथा इनके खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए। "

अशोक: "हाँ  अमित , इसके लिए नियम और कानून बनाना चाहिए ताकि इसका गलत उपयोग ना हो सके "

अमित : "सचमुच , चलो अभी मैं घर जाता हूँ "

अशोक : "हाँ, मैं भी !"

19245.

You are Amit/ Amita, a student of class VIL You feel palwrite an artide on 'Cruelty to Animals,In this assignment you should• say that man, the only animal, kills for pleasuresay that animals kept in cages for scientifie expethat they are subjected to cruelty, circus, roads• mention bulls, horses, donkeys carry heavy load• state the need of protecte rallies​

Answer»

Answer:

Cruelty to animals, also called animal abuse, animal neglect or animal cruelty, is the infliction by omission (animal neglect) or by commission by humans of suffering or harm UPON any non-human. More narrowly, it can be the causing of harm or suffering for specific achievement, such as killing animals for food, for their fur or even their tusks; opinions differ about the extent of cruelty associated with a given method of slaughter. Cruelty to animals sometimes encompasses inflicting harm or suffering as an end in itself, defined as zoosadism. With approximately 65 billion animals killed annually for food, farm animals are the most numerous animals subjected to cruelty.[1]

DIVERGENT approaches to laws concerning animal cruelty occur in different jurisdictions throughout the world. For example, some laws govern methods of killing animals for food, clothing, or other PRODUCTS, and other laws concern the keeping of animals for entertainment, education, research, or pets. There are a number of conceptual approaches to the issue of cruelty to animals.

For example, the animal welfare position holds that there is nothing inherently wrong with using animals for human purposes, such as food, clothing, entertainment, fun and research, but that it should be done in a way that minimizes unnecessary pain and suffering, sometimes referred to as "humane" treatment.

Utilitarian advocates argue from the position of costs and benefits and vary in their conclusions as to the allowable treatment of animals. Some utilitarians argue for a weaker approach which is closer to the animal welfare position, whereas others argue for a position that is similar to animal rights. Animal rights THEORISTS criticize these positions, arguing that the words "unnecessary" and "humane" are subject to WIDELY differing interpretations, and that animals have basic rights. They say that the only way to ensure protection for animals is to end their status as property and to ensure that they are never used as commodities.

Hope it helps

19246.

Isaro ki Isthapana kis sthan par hui​

Answer»

ANSWER:

ISRO is LOCATED at BANGALORE

19247.

Haat na aanaMuhavare ka arth aur shabd

Answer»

Answer:

MATLAB JALDI nahi PAKDA jaana YE hai iska arth

19248.

What you will do for womens

Answer»

A REAL MAN can do ANYTHING for her WOMAN

19249.

वाक्य को परिभाषित कर वर्णन करे।।​

Answer»

ANSWER:

The MEANINGFUL WORD is CALLED SENTENCE.

19250.

Why is the accountancy is like a special subject for comm. students Also for me​

Answer»

Here your answer......
This is accountancy and it is very IMPORTANT SUBJECT for commerce students.
also I'm a commerce student

thank [email protected]