Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

निम्न में से कौन किसी लम्बे विद्युत धारावाही तार के निकट चुम्बकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?A. चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत होती है ।B. चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैंC. चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ आरीय होती हैं । जिनका उदभव तार से होता है ।D. चुम्बकीय क्षेत्र की संकेन्द्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है

Answer» Correct Answer - D
2.

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक SI पद्धति में बल तथा धारा के पदों में लिखिए।

Answer» न्यूटन/एम्पियर-मीटर अथवा वेबर/`"मीटर"^(2)` ।
3.

विद्युत धारा से जुड़े चुम्बकीय क्षेत्र सम्बन्धी खोज किसने की थी?A. केल्विनB. ऐम्पियरC. फ्लेमिंगD. ऑस्ट्रेड

Answer» Correct Answer - D
4.

चुम्बकीय क्षेत्र से आप क्या समझते हैं ?

Answer» धारवाही परिनालिका या चुम्बक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमे चुम्बक के प्रभाव को अनुभव किया जा सके, चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता है ।
5.

विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव से आप क्या समझते हैं?

Answer» जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो उसके चारों ओर एक चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है, इस घटना को विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते हैं ।
6.

विद्युत घण्टी विद्युत के किस प्रभाव पर काम करती है ?

Answer» विद्युत घण्टी विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर काम करती है ।
7.

विद्युत धारा की दिशा बदलने पर परिनालिका की ध्रुवता पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Answer» इसके कारण ध्रुवता बदल जाती है ।
8.

फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम किस काम आता है ?

Answer» यह धारावाही चालक पर लगाने वाले बल की दिशा ज्ञात करने में काम आता है ।
9.

धारावाही चालक के चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा किस नियम द्वारा ज्ञात की जाती है?

Answer» दाएँ हाथ के अंगूठे के नियम से ।
10.

किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित विद्युत धारावाही चालक पर आरोपित बल कब अधिकतम होता है ?

Answer» जब विद्युत धारा की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के लंम्बवत होती है ।
11.

किसी विद्युत परिपथ में लघुपथन कब होता है?

Answer» जब तारों का विद्युतरोधी आवरण क्षतिग्रस्त हो जाए अथवा किसी उपकरण का प्रतिरोध किसी कारण शून्य हो जाता है तो ऐसी स्थिति में किसी परिपथ में विद्युत धारा अचानक बहुत अधिक हो जाती है । जब विद्युत परिपथ में विघुनमय तार तथा उदासीन तार सम्पर्क में आ जाती है तो प्रतिरोध के शून्य हो जाने के कारण लघुपथन होता है । लघुपथन के कारण आग लग सकती है ओर विद्युत परिपथ में लगे उपकरण क्षतिग्रस्त हो सकते हैं ।
12.

लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान-A. बहुत कम हो जाता हैB. परिवर्तित नहीं होताC. बहुत अधिक बढ़ जाता हैD. निरन्तर परिवर्तित होता है

Answer» Correct Answer - C
13.

लघुकथन के समय पर परिपथ की धाराःA. काम हो जाती हैB. बढ़ जाती हैC. अपरिवर्तित रहती हैD. इनमे से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - B
14.

जो युक्ति विद्युत के प्रवाह की दिशा में बदलाव लाती है, वह हैःA. आर्मेचरB. विभक्त वलयC. दिक् परिवर्तकD. इनमे से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - C
15.

विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति हैःA. जनित्रB. धारामापीC. अमीटरD. मीटर

Answer» Correct Answer - A
16.

दिष्ट धारा (d.c) की आवृति हैःA. 50 HzB. 0 HzC. 60 HzD. 80 Hz

Answer» Correct Answer - B
17.

प्रत्यावर्ती धारा (a.c) की आवृति हैःA. 50 HzB. 0 HzC. 60 HzD. 80 Hz

Answer» Correct Answer - A
18.

फ्यूज कैरियर क्या होता है?

Answer» यह चीनी मिटटी का एक खोल होता है जिसमें ताँबे के दो प्वाइंट होते हैं । इन दोनों को फ्यूज की तार द्वारा जोड़ देते हैं । इस खोल को फ्यूज कैरियर कहते हैं ।
19.

1.5 kW का एक गीजर 220V पर कार्य करता है । इसमें कितने अनुमतांक का फ्यूज लगाना चाहिए ?A. 2AB. 5AC. 10AD. 15A

Answer» Correct Answer - C
20.

विद्युत परिपथ में फ्यूज कार्य करता हैःA. धारा गुणक के रूप मेंB. वोल्टता गुणक के रूप मेंC. शक्ति गुणक के रूप मेंD. सुरक्षा यंत्र के रूप में

Answer» Correct Answer - D
21.

एक कार में 48W का मुख्य बल्ब 12V के बैटरी पर कार्य कर रहा है । परिपथ में लगे फ्यूज का अनुमतांक होगाःA. 3AB. 5AC. 10AD. 15A

Answer» Correct Answer - B
22.

नाल चुम्बक तथा दण्ड (छड़) चुम्बक में कौन-सी चुम्बकीय पदार्थों को अधिक शक्ति से आकर्षित करती है ओर क्यों?

Answer» नाल चुम्बक अधिक शक्तिशाली होती है, क्योंकि इसके दोनों ध्रुव पास-पास होते हैं ।
23.

किसी परिनालिका के बीच सभी बिंदुओं पर चुम्बकीय क्षेत्र कैसा होता है?

Answer» सभी बिंदुओं पर चुम्बकीय क्षेत्र एक समान होता है ।
24.

तार के फेरों की संख्या पर चुम्बकीय शक्ति किस प्रकार निर्भर करती हैं?

Answer» तार के फेरों के संख्या बढ़ाये जाने पर चुम्बकीय शक्ति इसके समानुपात में बढ़ती है ।
25.

दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को प्रतिच्छेद क्यों नहीं करती?

Answer» चुम्बकीय सुई सदा एक ही दिशा की ओर संकेत करती है । यदि दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को प्रतिच्छेद करें तो इसका अर्थ होगा की प्रतिच्छेद बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दो दिशाएँ हैं और दिक्सूची ने दो दिशाओं की ओर संकेत किया है जो सम्भव नहीं है । इसलिए चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को कभी प्रतिच्छेद नहीं करती ।
26.

किसी चुम्बकीय पदार्थ को सरलता से चुम्बक किस प्रकार बनाया जा सकता है?

Answer» चुबंक के साथ रगड़ कर
27.

धारावाही परिनालिका के भीतर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र होता हैःA. धारा के व्युत्क्रमानुपातीB. धारा के समानुपातीC. लम्बाई के समानुपातीD. फेरों के संख्या के व्युत्क्रमानुपाती

Answer» Correct Answer - B
28.

कोई दो चुम्बकीय बल रेखाएँ आपस में एक-दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं ?

Answer» क्योंकि यदि वे काटें तो इसका तातपर्य यह होगा की काटन बिन्दु पर उत्तरी ध्रुव पर लगा परिणामी बल दो दिशाओं में होगा जो की असम्भव है ।
29.

लम्बे समांतर तार स्वतंत्र रूप से लटक रहे हैं । यदि इनको एक बैटरी (a) से श्रेणीक्रम में और (b) समांतर क्रम में जोड़ दिया जाता है तो तारों की स्थिति पर क्या अंतर पड़ेगा?

Answer» श्रेणी में धारा विपरीत दिशाओं में प्रवाहित होगी । अतः वे परस्पर प्रतिकर्षित करती है और दूर-दूर होती जाती है । सामानांतर में धारा प्रवाह की दिशा एक ही ओर हो जाती है । अतः वे परस्पर आकर्षित करती है और घुमाव पास-पास आ जाते हैं ।
30.

चुम्बकीय क्षेत्र के तीन स्रोता की सूची बनाइए ।

Answer» (i) स्थायी चुम्बक (ii) विद्युत चुम्बक (iii) विद्युत धारा परिनालिका (धारावाही चालक)।
31.

परिनालिका के भीतर चुम्बकीय बल रेखाएँ किन रेखाओं की भाँति होती हैं?

Answer» समानांतर सरल रेखाओं की भाँति ।
32.

पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र किन तीन आधारभूत राशियों के अवयवों पर आधारित हैं ?

Answer» (i) आनति कोण या नति कोण, (ii) दिकपात का कोण, (iii) भू-चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक ।
33.

ट्रांसफॉर्मर से क्या समझते हों?

Answer» ट्रांसफॉर्मर वह युक्ति है जो विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के माध्यम से धारा अथवा वोल्टेज के मान को बढाती है अथवा घटाती है ।
34.

किसी प्रोटोन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुम्बकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है? (यहाँ एक से अधिक सही उत्तर हो सकते हैं)A. द्रव्यमानB. चालC. वेगD. संवेग

Answer» Correct Answer - C::D
चूँकि बल प्रोटॉन की गति पर लंबवत कार्य करता है । यह द्रव्यमान और चाल को प्रभावित नहीं करता अतः वेग और संवेग में परिवर्तन हो जाता है ।
35.

चुम्बकीय प्रभाव पर आधारित होती हैःA. 1.CT स्कैनB. 2.X-किरणेंC. 3.अल्ट्रासाउण्डD. 4.MRI

Answer» Correct Answer - D
36.

चुम्बकीय सुई का विषेण गुण क्या हैं?

Answer» चुम्बकीय सुई सदा उत्तर दिशा की निर्दिष्ट करती हैं ।
37.

क्रियाकलाप 13.29 में हमारे विचार से छड़ AB का विस्थापन किस प्रकार प्रभावित होगा, यदि- (i) छड़ AB में प्रवाहित विद्युत धारा में वृद्धि हो जाए। (ii) अधिक प्रबल नाल चुम्बक प्रयोग किया जाए (iii) छड़ AB की लम्बाई में वृद्धि कर दी जाए

Answer» (i) जब छड़ AB में प्रवाहित विद्युत धारा में वृद्धि की जाए तो चालक पर लगाया गया बल छड़ जाएगा और छड़ का विस्थापन अधिक होगा ।
(ii) जब अधिक प्रबल नाल चुम्बक प्रयोग किया जाए तो चुम्बकीय क्षेत्र का प्रभाव बढ़ जाता है जिसके कारण छड़ पर लगा बल और छड़ का विस्थापन दोनों बढ़ जाते हैं ।
(iii) जब छड़ AB की लम्बाई में वृद्धि कर दी जाती है तो भी चुम्बकीय क्षेत्र के अंदर वाले हिस्से की लम्बाई में कोई अंतर नहीं होगा । इसलिए विस्थापन में कोई भी अंतर नहीं होगा ।
38.

चुम्बक के ध्रवों के निकट चुम्बकीय सुई का विक्षेप में होती हैःA. कमीB. वृद्धिC. न कमी, न वृद्धिD. कभी कमी और कभी वृद्धि

Answer» Correct Answer - B
39.

चुम्बक के ध्रुवों का अति महत्वपूर्ण गुण लिखिए ।

Answer» चुम्बक के समान ध्रुव एक-दूसरे का प्रतिकर्षण करते है और असमान ध्रुव एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
40.

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियमों का प्रतिपादन कियाःA. हेनरीB. गौसC. फेरोडेD. ऑस्ट्रेड

Answer» Correct Answer - C
41.

विद्युत धारा कितने प्रकार की होती है?

Answer» दो प्रकार की - (i) ए सी (प्रत्यावर्ती धारा) (ii) डी सी (दिष्ट धारा)।
42.

सुचालक के एक बिंदु से दूसरे तक आवेश को विस्थापित करने में किया गया कार्य कहलाता हैःA. विद्युत विभवB. विद्युत क्षेत्रC. विभवान्तरD. विद्युत धारा

Answer» Correct Answer - C
43.

प्रत्यावर्ती धारा (A.C) का महत्वपूर्ण लाभ क्या हैं?

Answer» इसे बिना क्षय के सुदूर स्थानों तक प्रेषित किया जा सकता है ।
44.

विद्युत चुम्बकीय प्रेरण किसे कहते है?

Answer» जब किसी कुण्डली को प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र में बल लगाकर घूमते हैं तो कुण्डली के अंदर एक धारा प्रेरित होती है, अतः यह परिघटना विद्युत चुम्बकीय प्रेरण कहलाती है । अर्थात चुम्बकीय प्रभाव से विद्युत प्रभाव उत्पादकता को विद्युत चुम्बकीय प्रेरण कहते हैं।
45.

डाइनेमो क्या कार्य करता है?

Answer» यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है ।
46.

प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) किसे कहते हैं ?

Answer» वह विद्युत धारा जो समान काल-अंतरालों के पश्चात् अपनी दिशा तथा परिणाम में परिवर्तन कर लेती है, उसे प्रत्यावर्ती दिशा कहते हैं।
47.

मैक्सवेल का कॉर्क-स्कू नियम क्या है?

Answer» यदी हम किसी कॉर्क-स्क्रू को विद्युत धारा की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं, तो कॉर्क-स्क्रू के घूर्णन की दिशा चुम्ब्कीय क्षेत्र की दिशा होती है। अर्थात यदि किसी पेंचकस (कॉर्क-स्कू) को दायें हाथ में पकड़कर इस प्रकार घुमाएँ की पेंच की नोक विधुत धारा (I) बहने की दिशा में चले तो जिस दिशा में पेंच को घुमाने के लिए अंगूठा घूमता है , वह दिशा चुम्ब्कीय बल रेखाओं की दिशा होती है ।
48.

परिनालिका में लोहे की छड़ रखने से क्या होता है ?

Answer» चुम्बकीय शक्ति अर्थात चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता बढ़ जाती है ।
49.

धारावाही परिनालिका के अंदर गर्म लोहे की छड़ रखने पर क्या प्रभाव होगा?

Answer» इसके कारण चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता बढ़ जाएगी ।
50.

गैल्वेनोमीटर किसे कहते हैं ?

Answer» गैल्वेनोमीटर एक ऐसा उपकरण है जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है ।