InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
बंद द्वार की साँकल खोलने के लिए ललद्यद ने क्या उपाय सुझाया है ? |
|
Answer» बंद द्वार की साँकल खोलने का उपाय बताते हुए ललयद कहती हैं कि सांसारिक मायामोह और त्याग के बीच का मध्यम मार्ग अपना कर संयमपूर्ण जीवन जीना चाहिए । सबके प्रति समभाव रखना चाहिए । प्रभु की सच्ची भक्ति करनी चाहिए । इसके बाद बंद द्वारा आसानी से खुल जाएँगे और प्रभु दर्शन होगा । |
|