InterviewSolution
| 1. | 
                                    ब्रिटिश शासनकाल के दरम्यान भारतीय उद्योगों की अवनति हुयी ।’ विधान समझाइए । | 
                            
| 
                                   
Answer»  ब्रिटिश शासनकाल के दरम्यान इस्ट इण्डिया कंपनी और ब्रिटिश सरकार ने ऐसी नीतियाँ बनाई जिससे ब्रिटेन का विकास अत्यधिक हो और भारतीय उद्योगों का लाभ भारत को कम ब्रिटेन को अधिक प्राप्त हो । अन्य पूर्ण जकात नीति थी । जैसे भारत के सूती कपड़े पर 15% जकात (चुंगी) थी । जब कि ब्रिटेन के सूती कपड़े पर मात्र 2.5% थी । जिससे भारत के सूती कपड़े के उद्योग नष्ट हुये । हस्तकला के कारीगरों को अपना माल बेचने के लिए दबाव डाला जाता था । जो तैयार नहीं होता था उन पर तरह-तरह के शारीरिक अत्याचार किये जाते थे और उनके बाजारकीमत की अपेक्षा 15 से 40% कम कीमत पर खरीदते थे । इस प्रकार हस्तकला उद्योग नष्ट हुए । इसी प्रकार भारतीय अनेक उद्योगों पर ऊँचा कर वसूल करके भारतीय उद्योगों को नष्ट किया, इस प्रकार ब्रिटिश शासनकाल . के दरम्यान भारत भारतीय उद्योगों की अवनति हुयी है ।  | 
                            |