1.

संक्षिप्त टिप्पणी लिखो : रेलवे का विकास

Answer»

भारत में रेलवे की शुरूआत 16 अप्रैल, 1853 से हुयी ।

  1. भारत में सर्वप्रथम रेलवे लाईन मुम्बई से थाना के बीच डाली गयी थी ।
  2. 1947 में भारतीय रेलवे लाइन की लंबाई 53000 कि.मी. थी ।
  3. 1947 में 68 लाख यात्रियों को रेलवे के द्वारा लाभ दिया जाता था ।
  4. अब रेलवे लाइन की लम्बाई 65,000 कि.मी. के आसपास हो गयी ।
  5. भारतीय रेलवे विश्व के चौथे स्थान पर है ।
  6. रेलवे के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का खूब विकास हुआ है ।
  7. भारतीय परिवहन को तीव्रगामी और सुदृढ़ बनाने में रेलवे का खूब सुंदर योगदान है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions