InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    स्वतंत्रता के बाद भारत के मानवविकास में सुधार हुआ है ।’ विधान की चर्चा कीजिए । | 
                            
| 
                                   
Answer»  मानव विकास की रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है । मानव विकास अंक . की रचना के लिए तीन मापदण्ड हैं – 
 इन तीनों के आधार पर मानव विकास अंक की रचना की जाती है । जिसके अनुसार भारत के मानव विकास अंक में सुधार हुआ है । वर्ष 2000 के मानव विकास अहवाल के अनुसार भारत का मानवविकास अंक 0.463 थी वह सुधरकर 2010 में 0.547 और 2012 में 0.554 और 2013 में 0.586 अंक के साथ 187 देशों में 136 क्रम पर था । इस प्रकार मानव मानवविकास में सुधार हुआ है । परंतु विकसित देशों की तुलना में अभी भी कम है ।  | 
                            |