 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | एक धारामापी में प्रति मिलीऐम्पियर धारा से 5 विभाजन का विक्षेप होता है। धारामापी का प्रतिरोध 40 ओम है। यदि धारामापी में 2 ओम का शन्ट लगा दिया जाये तथा धारामापी के पैमाने पर 50 विभाजन हो तो यह धारामापी अधिक से अधिक कितनी धारा नाप सकेगा? | 
| Answer» धारामापी में पूर्ण विक्षेप (50 विभाजन का) देने वाली धारा `i_(g)` = `(50 "विभाजन")/("5 विभाजन/मिलीऐम्पियर")=10` मिलीऐम्पियर माना धारामापी में S ओम का शन्ट लगाने पर नापी जा सकने वाली अधिकतम धारा i है। इसमें से `i_(g)` धारा धारामापी की कुण्डली में जानी चाहिए, शेष शन्ट में से होकर जानी चाहिए। सूत्रानुसार, `i_(g)=(S)/(S+G)i` `i=(i_(g)(S+G))/(S)=10xx10^(-3)xx((2+40))/(2)` अथवा i=210 मिलीऐम्पियर = 0.21 ऐम्पियर। | |