InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
एक स्वचालित वाहन की बैटरी से इसकी चालन मोटर को जोड़ने वाले तारों में 300 ऐम्पियर विघुत धारा (अल्प काल के लिए) प्रवाहित होती है। तारों के बीच प्रति एकांक लंबाई पर कितना बल लगता है यदि इनकी लंबाई 70 सेमी एवं बीच की दूरी 1.5 सेमी हो। यह बल आकर्षण बल है या प्रतिकर्षण बल? |
|
Answer» धारावाही तारों के बीच प्रति एकांक लम्बाई पर बल `(F)/(L)=(mu_(0)i_(1)i_(2))/(2pir)` न्यूटन `"मीटर"^(-1)` यहाँ `i_(1)=i_(2)=300` ऐम्पियर, r=1.5 सेमी `=1.5xx10^(-2)` मीटर `therefore (F)/(L)=(4pixx10^(-7)xx300xx300)/(2pixx1.5xx10^(-2))` =1.2 न्यूटन `"मीटर"^(-1)` तारों में धारा विपरीत दिशा में है, अतः प्रतिकर्षण बल है। |
|