 
                 
                InterviewSolution
| 1. | Essay on Make in India. | 
| Answer» Make in India Make in India program is the BJP-led NDA government’s program. Prime Minister Mr Narendra Modi launched this program on 25 September, 2014. It was started with the intention to boost the domestic manufacturing industry. And to attract foreign investors to invest in India. Manufacturing industry currently contributes just over 15% to the national GDP. The aim of this compaign is to increase this to 25%. In the process, the government expects to generates jobs, attract much foreign direct investment, and transform India into a manufacturing hub. The logo for the Make in India compaign is an elegant lion. It is inspired by the Ashoka Chakra. It is designed to represent India’s success in all spheres. The campaign was dedicated by the PM to the eminent patriot, philosopher and political personality Pandit Deen Dayal Upadhyaya. For this program, the government of India has identified 25 priority sectors that shall be promoted adequately. Some of them are-automobiles, aviation, biotechnology, Chemicals, IT and BPM, leather, media and entertainment, mining, space, renewable energy, roads and highways, textiles and garments, thermal power, etc.. The PM promised the investors that his administration would aid the investors by making India a pleasant experience. He stressed on employment generation and poverty alleviation that would inevilably accompany the success of this compaign. मेक इन इंडिया मेक इन इंडिया प्रोग्राम BJP के नेतृत्व वाली NDA सरकार का प्रोग्राम (कार्यक्रम) है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम का 25 सितम्बर, 2014 को शुभारम्भ किया था। घरेलु उत्पादन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने (आगे बढ़ाने) के लिये इसको आरम्भ किया गया और भारत में विदेशी निवेशकों को निवेश करने हेतु इसे शुरू किया गया। राष्ट्रीय GDP में वर्तमान में उत्पादन क्षेत्र का योगदान 15% के लगभग है। इस अभियान का उद्देश्य इसे 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत पर लाना है। इस प्रक्रिया में सरकार नौकरी के अवसरों में वृद्धि, अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने और भारत को एक उत्पादक केन्द्र के रूप में स्थापित करने की अपेक्षा करती है। मेक इन इंडिया अभियान का प्रतीक (चिह्न) एक शानदार शेर है। यह (प्रतीक) अशोक चक्र से प्रेरित है। इसको हर क्षेत्र में भारत की सफलता का प्रतिनिधित्व करने हेतु डिजाइन किया गया है। इस अभियान को प्रधानमंत्री द्वारा विख्यात देशभक्त, दार्शनिक व राजनीतिक शख्सियत पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित किया गया। इस कार्यक्रम हेतु भारत सरकार ने ऐसे 25 क्षेत्रों को चिह्नित (पहचान) किया है जिनको पर्याप्त रूप से प्रोत्साहित किया जायेगा। उनमें से कुछ हैं-ऑटोमोबाइल, उड्डूयन, बायोटैक्नोलॉजी, रसायन उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, चमड़ा, मीडिया व मनोरंजन, खनन, अन्तरिक्ष, नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क, हाइवेज, वस्त्र उद्योग, ऊष्मीय शक्ति आदि। | |