 
                 
                InterviewSolution
| 1. | The essay on : My Aim in Life. | 
| Answer» My Aim in Life My aim in life is to serve the nation and lead a life of satisfaction. I want to become a teacher. A teacher is a nation-builder. He makes or mars the life of the students. A good teacher makes the lives of the students. His life is peaceful. He lives among the young to he is always young. It is a noble profession. Students and other people respect him. He guides the students. He teaches his students how to behave with others. He tells them their duty towards the country. He loves his students. He wishes that his students must progress and live happily. If his student becomes a Collector or an I.A.S. officer, he is not jealous of him. But he is proud of him. He does not expect money or wealth from the students. He is very sensitive. If a student shows disrespect to him, he cannot tolerate it. A teacher is a friend, father and guide to his students. So I want to become a teacher. It is the aim of my life. मेरे जीवन का लक्ष्य मेरे जीवन का लक्ष्य राष्ट्र की सेवा करना एवं संतोष का जीवन व्यतीत करना है। मैं एक अध्यापक बनना चाहता हूँ। एक अध्यापक राष्ट्र का निर्माता होता है। वह अपने विद्यार्थियों के जीवन को बना अथवा बिगाड़ सकता है। एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के जीवन को बना सकता है। उसका जीवन शान्त होता है। वह युवाओं के बीच रहता है, अत: वह भी स्वयं सदैव युवा रहता है। यह एक अच्छा व्यवसाय है। विद्यार्थी एवं अन्य व्यक्ति उसका सम्मान करते हैं। वह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता है। वह विद्यार्थियों को सिखाता है कि किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए। वह उन्हें देश के प्रति उनका कर्तव्य बतलाता है। वह अपने विद्यार्थियों को प्यार करता है। वह चाहता है कि उसके विद्यार्थी अवश्य ही उन्नति करें और प्रसन्न रहें। यदि उसका कोई विद्यार्थी कलक्टर अथवा आई.ए.एस. अफसर बन जाता है तो वह उससे ईष्र्या नहीं करता है, किन्तु वह उस पर गर्व करता है। वह विद्यार्थियों से धन अथवा सम्पत्ति की आशा नहीं करता है। वह अति संवेदनशील होता है। यदि कोई विद्यार्थी उचित सम्मान प्रदर्शित नहीं करता है। तो वह सहन नहीं कर सकता है। एक अध्यापक विद्यार्थी का मित्र, पिता एवं मार्गदर्शक होता है। इसलिए मैं अध्यापक बनना चाहता हूँ। मेरे जीवन का यही लक्ष्य है। | |