1.

Essay on Should Smoking be Banned.

Answer»

Should Smoking be Banned

Awareness in the world has grown today to condemn smoking because it is injurious to health. It should be banned completely.

Smokers believe that it helps them relax. For some, it even improves concentration. A further point is that governments throughout the world make huge profits by levying taxes on cigarettes. This provides funds which are used for building schools, hospitals, etc. The tobacco industry also employs tens of thousands of people in poor countries like India.

Most glaring fact, however, is that smoking is dangerous to health. It causes heart disease, bronchitis, lung cancer, etc. A further issue is that smoking costs the government millions of rupees to treat the patients for smoking-related problems. There is also concern today about passive smoking. Recent research has shown that non-smokers can suffer health problems if they spend long periods of time among active smokers (people who smoke).

In general, the world would be a better place without cigarettes. However, the decision as to whether to smoke or not should be for each individual to make.

The people employed in the tobacco industry can be given employment opportunities in some other fields so that they could easily quit this industry. Without imposing ban on smoking, it is almost impossible to keep people away from smoking.

क्या धूम्रपान प्रतिबंधित होना चाहिए

आज दुनिया में धूम्रपान के प्रति जागृति बढ़ गई है जिससे कि हम धूम्रपान की निंदा कर सकें क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता है। इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

धूम्रपान कर्ताओं का विचार है कि वह लोगों को तनावमुक्त होने में मदद करता है। कुछ के लिये यह एकाग्रता को भी सुधारता है। अतिरिक्त बिंदु यह है कि पूरी दुनिया में सरकारें सिगरेट पर कर लगाकर भारी मात्रा में लाभ कमाती हैं। यह विद्यालयों, अस्पतालों आदि को बनाने के लिये कोष उपलब्ध करवाता है। भारत जैसे गरीब देशों में तम्बाकू उद्योग दसियों-हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाता है।

किन्तु, सबसे प्रमुख तथ्य यह है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इससे दिल तथा फेफड़े की बीमारियाँ व कैंसर होता है। एक अतिरिक्त बात यह कि धूम्रपान से होने वाली बीमारियों के मरीजों के उपचार में सरकार के करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। आज अप्रत्यक्ष धूम्रपाने भी बड़ी ही चिंता का विषय है। हाल ही की खोजों से पता चला है कि धूम्रपान नहीं करने वाले भी स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित हो सकते हैं यदि वे धूम्रपान करने वाले लोगों के बीच अधिक समय तक रहें तो।

सामान्यरूप में, बगैर सिगरेट के दुनिया एक बहुत ही अच्छा स्थान होगी। फिर भी, यह प्रत्येक व्यक्ति खुद ही निश्चय कर सकता है कि धूम्रपान करना चाहिये या नहीं। तम्बाकू उद्योग में कार्यरत (कर्मियों) लोगों को रोजगार के अन्य अवसर उपलब्ध कराये जा सकते हैं जिससे कि वे आसानी से इस क्षेत्र को छोड़ सकें। धूम्रपाने पर प्रतिबन्ध लगाये बिना लोगों को धूम्रपान से अलग रखना लगभग असम्भव है।



Discussion

No Comment Found